25 फ़रवरी 2018

होली पर नवार्ण साधना



  ॥    ऐं 
ह्रीं क्लीं चामुन्डायै विच्चै  ॥


यह नवार्ण मन्त्र है.

इसमे 

ऐं =  भगवती महासरस्वती का बीज मन्त्र है. 
ह्रीं =  भगवती महालक्ष्मी का बीज मन्त्र है.

क्लीं =  
भगवती महाकाली का बीज मन्त्र है.


इससे तीनों देवियों की कृपा मिलती है.

 इस मन्त्र का यथा शक्ति जप करने से महामाया की कॄपा प्राप्त होती है .

विधि ---

  1. रात्रि काल में जाप होगा.
  2. रात्रि ९ बजे से सुबह ४ बजे के बीच का समय रात्रि काल है.
  3. लाल रंग का आसन तथा वस्त्र होगा.
  4. दिशा पूर्व या उत्तर की तरफ़ मुंह करके बैठना है.
  5. हो सके तो साधना स्थल पर ही रात को सोयें.
  6. सात्विक आहार तथा आचार विचार रखें.
  7. किसी स्त्री का अपमान न करें.
  8. किसी पर साधन काल में क्रोध न करें.
  9. किसी को ना तो कोसें और ना ही व्यर्थ का प्रलाप करें.
  10. यथा संभव मौन रखें.
  11. साधना में बैठने से पहले हल्का भोजन करें.
  12. बहुत आवश्यक हो तो पत्नी से संपर्क रख सकते हैं.
  13. जितनी शक्ति हो उतना जाप करें |
  14. कुल जाप का दसवां हिस्सा हवन करें , इसके लिए मन्त्र के अंत में स्वाहा लगाकर हवन सामग्री डालें .
  15. हवन आप स्वयं कर सकते हैं किसी बर्तन या कुंड में लकड़ी डालकर जला लें फिर घी तथा हवन सामग्री से हवन करें .
  16. बर्तन गरम हो जाता है इसलिए फर्श में पहले रेती या ईंट अवश्य रख लें . उसके ऊपर पात्र रखें.पात्र में भी नीचे रेत डाल लेंगे तो ज्यादा गरम नहीं होगा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपके सुझावों के लिये धन्यवाद..
आपके द्वारा दी गई टिप्पणियों से मुझे इसे और बेहतर बनाने मे सहायता मिलेगी....
यदि आप जवाब चाहते हैं तो कृपया मेल कर दें . अपने अल्पज्ञान से संभव जवाब देने का प्रयास करूँगा.मेरा मेल है :-
dr.anilshekhar@gmail.com