26 अक्तूबर 2011

महाकाली :रक्षा मन्त्र




  • जनमाष्टमी काली जयंती भी  कहलाती है.
  • इस दिन महाकाली की साधना अर्ध रात्रि मे की जाती है.
  • निम्न्लिखित मन्त्र का यथा शक्ति जाप करें.




:: हुं हुं ह्रीं ह्रीं कालिके घोर दन्ष्ट्रे प्रचन्ड चन्ड नायिके दानवान दारय हन हन शरीरे महाविघ्न छेदय छेदय स्वाहा हुं फट ::


यह एक सिद्ध मन्त्र है
इस मन्त्र का जाप करके रक्षा सूत्र बान्ध सकते हैं. 
विभिन्न प्रकार के रक्षा घेरे के निर्माण मे भी सहायक है.

लक्ष्मी प्राप्ति के लिये : कनकधारा स्तोत्रम

















लक्ष्मी बीज मन्त्रम




॥  श्रीं ॥


  • लक्ष्मी का बीज मन्त्र है.
  • गुलाबी या लाल रंग के वस्त्र तथा आसन का प्रयोग करें.
  • रात्रि ९ से ५ के बीच यथा शक्ति जाप करें.
  • क्षमता हो तो घी का दीपक लगायें ।


21 अक्तूबर 2011

मातंगी साधना




॥ ह्रीं क्लीं हुं मातंग्यै फ़ट स्वाहा ॥


  • मातंगी साधना संपूर्ण गृहस्थ सुख प्रदान करती है.
  • यह साधना जीवन में रस प्रदान करती है.