14 दिसंबर 2012

साधना सिद्धि विज्ञानं


समस्त प्रकार की साधनात्मक जानकारियों से भरपूर शुद्द पूजन तथा प्रयोगों की जानकारी के लिये
साधना सिद्धि विज्ञान पढें:-

वार्षिक सदस्यता शुल्क = २२० रुपये मनीआर्डर से भेजें
पत्रिका कार्यालय का पता:-
साधना सिद्धि विग्यान
शोप न. ५ प्लाट न. २१०
एम.पी.नगर
भोपाल [म.प्र.] ४६२०११

Sadhana Siddhi Vigyaan
Shop No.- 5, Plot No.210
M.P. Nagar, Bhopal[M.P.] 462011

4 नवंबर 2012

कामकला काली बीज मन्त्रम


कामकला काली [ KAMAKALA KALI ] साधना साधनात्मक जगत की सर्वोच्च साधना है. जब साधक का सौभाग्य अत्यंत प्रबल होता है तब उसे इस साधना की दीक्षा तथा अनुमति मिलती है.

यह साधना साधक को एक शक्तिपुंज में बदल देती है.


॥ स्फ़्रें ॥


  • अत्यंत प्रेम तथा मधुरता से जाप करें.
  • जप काल में रुद्राक्ष धारण करें.
  • यदि संभव हो तो गौरीशंकर रुद्राक्ष धारण करें.
  • बैठकर जाप रात्रि काल ११ से ३ में करें.
  • किसी स्त्री का अपमान ना करें.
  • क्रोध ना करें.
  • किसी प्रकार का प्रलाप , श्राप या बुरी बात ना कहें.
  • यदि विवाहित हैं तो अपनी पत्नी के साथ बैठ कर जाप करें.
  • साधना काल में अपनी पत्नी को भगवती का अंश समझकर उसे सम्मान दें, भूलकर भी उसका अपमान ना करें.
  • साधना प्रारंभ करने से पहले किसी समर्थ गुरु से दीक्षा अवश्य ले लें.





28 अक्तूबर 2012

दीपावली : सर्व तंत्र बाधा निवारक महाकाली प्रयोग


यदि  आपको तंत्र बाधा है या आप ऐसा महसूस करते हैं की कोई दैवीय समस्या आपके साथ है तो यह एक लघु मगर प्रभावशाली प्रयोग है :-

सबसे  पहले माता महाकाली से प्रार्थना करें की मेरी सारी बाधा शांत हो जाये. आप मुझ पर कृपा करें.
यदि गुरु बनाया हो तो १ माला गुरु मंत्र का जाप करें, न बनाया हो तो भगवान शिव को गुरु मानकर ओम नमः शिवाय मंत्र की १ माला जाप कर लें.
 
 
|| क्रीं ||
इस  मंत्र का दीपावली तक १०००० बार जप करें.
----------
दीपावली की रात्रि इस मन्त्र में स्वाहा लगाकर १००८ आहुति गोबर का कंडा जलाकर लोबान से दें
----------
दीपावली  के अगले दिन  ठंडा होने पर हवन की राख को शरीर पर मल लें. १०८ बार मन्त्र जाप करें और गंगा जल मिले पानी से स्नान कर लें.

शेष राख को घर में थोडा थोडा छिडक दें और बाकि को जल में ठंडा कर दें  

 
|