29 अगस्त 2010

तारा तान्त्रोक्त मन्त्र

तारा का साधक ठीक उस शिशु की तरह होता है जो मां की गोद मे निश्चिन्त लेटा हुआ हो । जैसे मां अपने शिशु की जरुरतों को बिना कहे समझ कर पूरा कर देती है ठीक वैसी ही मां तारा की कृपा है।

 

॥ ऊं तारा तूरी स्वाहा ॥

26 अगस्त 2010

तारा साधना

तारा महाविद्या की साधना जीवन का सौभाग्य है । यह महाविद्या साधक की उंगली पकडकर उसके लक्ष्य तक पहुन्चा देती है।
गुरु कृपा से यह साधना मिलती है तथा जीवन को निखार देती है ।

॥ ऐं ऊं ह्रीं स्त्रीं हुं फ़ट ॥

24 अगस्त 2010

शाबर रक्षा मन्त्रम:गुरु

॥ ऊं नमो आदेश गुरुन को इश्वर वाचा अजरी बजरी बाडा बज्जरी, मै बज्जरी बान्धा दशौ दुवार छवा और के धालों तो पलट हनुमंत वीर उसी को मारे । पहली चौकी गनपति, दूजी चौकी हनुमन्त, तीजी चौकी भैरों, चौथी चौकी देह रक्षा करन को आवें श्री नरसिंह देव जी । शब्द सांचा पिण्ड कांचा, फ़ुरो मन्त्र ईश्वरी वाचा ॥

इस मन्त्र को अमावस्या या ग्रहण की रात को १००८ बार जाप कर सिध्ध कर लेवें । तदनंतर विविध रक्षा प्रयोगों मे इसका प्रयोग कर सकते हैं ।

12 अगस्त 2010

अघोरेश्वर महादेव मन्त्रम

भगवान शिव के अघोर रूप की साधना :-

अघोरेभ्यो S थोरेभ्यो, घोर घोर तरेभ्यः ।


सर्वेभ्यः सर्व सर्वेभ्यो, नमस्तेस्तु रुद्र रूपेभ्यः ॥

9 अगस्त 2010

शिव गायत्री मन्त्र

वे साधक जो गायत्री साधना नियमित करते हों वे शिव गायत्री मन्त्र का प्रयोग कर सकते हैं :-
॥ऊं महादेवाय विद्महे रुद्र मूर्तये धीमहि तन्नो शिवः प्रचोदयात ॥