डॉ.साधना सिंह Dr. SADHANA SINGH लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
डॉ.साधना सिंह Dr. SADHANA SINGH लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

21 मई 2023

क्या आप साधनात्मक जीवन में प्रवेश करना चाहते हैं ?

 



क्या आप :-
साधनात्मक जीवन में प्रवेश करना चाहते हैं ?
देवी देवताओं की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं ?
विविध बाधाओं का समाधान चाहते हैं ?
देवी देवताओं के प्रामाणिक पूजन पद्धति का ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं ? 
???????
तो आप 
पत्रिका साधना सिद्धि विज्ञान की सदस्यता[वार्षिक शुल्क मात्र २5०=०० रुपये] लें.   


इस पत्रिका की वेबसाइट है
www.namobaglamaa.org
www.facebook.com/namobaglamaa
www.twitter.com/namobaglamaa

साधनात्मक मार्गदर्शन एवं दीक्षा प्राप्ति के लिये सम्पर्क
[Tantra,Mantra Sadhana,Deeksha]

साधना सिद्धि विज्ञान 
जास्मीन - 429
न्यू मिनाल रेजीडेंसी 
जे. के. रोड , भोपाल  [म.प्र.]

दूरभाष : (0755) --- 4269368,4283681,4221116

जानकारीजिज्ञासासूचना हेतु कार्यालय में सम्पर्क का समय :
१० बजे से  बजे तक (रविवार अवकाश)
दूरभाष : (0755) --- 4269368,4283681

30 अप्रैल 2023

गुरुमाता डॉ. साधना सिंह : एक सिद्ध तंत्र गुरु

 गुरुमाता डॉ. साधना सिंह : एक सिद्ध तंत्र गुरु




वात्सल्यमयी गुरुमाता डॉ. साधना सिंह जी महाविद्या बगलामुखी की प्रचंड , सिद्धहस्त साधिका हैं.
स्त्री कथावाचक और उपदेशक तो बहुत हैं पर तंत्र के क्षेत्र में स्त्री गुरु अत्यंत दुर्लभ हैं.

तंत्र के क्षेत्र में स्त्री गुरु का बहुत महत्व होता है.
माँ अपने शिशु को स्नेह और वात्सल्य के साथ जो कुछ भी देती है वह उसके लिए अनुकूल हो जाता है . 

स्त्री गुरु मातृ स्वरूपा होने के कारण उनके द्वारा प्रदत्त मंत्र साधकों को सहज सफ़लता प्रदायक होते हैं. स्त्री गुरु द्वारा प्रदत्त मंत्र स्वयं में सिद्ध माने गये हैं.

वे एक  योगाचार्य और विश्वविख्यात होम्यो पैथ भी हैं । उनके लेख वर्षों तक प्रतिष्ठित पत्रिका निरोगधाम में प्रकाशित होते रहे हैं । आप उनसे अपनी असाध्य बीमारियों पर भी सलाह एप्वाइंटमेंट लेकर ले सकते हैं।

मैने तंत्र साधनाओं की वास्तविकता और उनकी शक्तियों का अनुभव पूज्यपाद सदगुरुदेव स्वामी निखिलेश्वरानंद जी [डॉ. नारायण दत्त श्रीमाली जी ] तथा उनके बाद गुरुदेव स्वामी सुदर्शननाथ जी और गुरुमाता डॉ. साधना सिंह जी के सानिध्य में किया है ।

आप भी उनसे मिलकर प्रत्यक्ष मार्गदर्शन ले सकते हैं :-


जास्मीन - 429
न्यू मिनाल रेजीडेंसी
जे. के. रोड , भोपाल [म.प्र.]
दूरभाष : (0755)
4269368,4283681,4221116

वेबसाइट:-

www.namobaglamaa.org


यूट्यूब चेनल :-

https://www.youtube.com/@MahavidhyaSadhakPariwar

24 अप्रैल 2023

ऑनलाइन दीक्षा और गुरुजी के दर्शन

 

ऑनलाइन दीक्षा और गुरुजी के दर्शन


जैसा कि मैंने आपको सूचित किया था गुरुदेव स्वामी सुदर्शन नाथ जी और गुरुमाता डा साधना सिंह जी ने गुरुजन्म दिवस 21 अप्रैल के अवसर पर विशेष दीक्षा प्रदान की थी जो ऑनलाइन थी ।
इस दीक्षा को प्राप्त करने वाले कुछ पाठको ने अनुभव साझा किए हैं । उनमें से एक अनुभव  पढ़ें :-

14 जनवरी 2023

माघ गुप्त नवरात्रि : 2023

 माघ गुप्त नवरात्रि : 2023


इस बार माघ गुप्त नवरात्रि 22 से 30 जनवरी तक है ।

स्थानीय पंचांग से मुहूर्त देख लेंगे ... 


शक्ति पर्व में महाविद्या साधनायें अनुकूलता देती हैं . संभव हो तो गुरु दीक्षा लेकर किसी भी एक महाविद्या के मन्त्रों का जीवन भर जाप करते रहें , हर दृष्टी से वे अनुकूलता प्रदान करती ही हैं .... 


दस महाविद्या


मेरे सदगुरुदेव डा नारायण दत्त श्रीमाली जी ने दसों महाविद्याओं के सम्बन्ध में विस्तृत विवेचन किया है . उनके प्रवचन के ऑडियो/वीडियो आप इंटरनेट पर सर्च करके या यूट्यूब पर सुन सकते हैं . तथा विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं .


जितना मैंने जाना है उसके आधार पर मुझे ऐसा लगता है कि सभी महाविद्याओं से आध्यात्मिक शक्ति की वृद्धि तथा सर्व मनोकामना की पूर्ती होती है . इसके अलावा जो विशेष प्रयोजन सिद्ध होते हैं उनका उल्लेख इस प्रकार से किया गया है .


महाकाली - मानसिक प्रबलता /सर्वविध रक्षा / कुण्डलिनी जागरण /पौरुष

तारा - आर्थिक उन्नति / कवित्व / वाक्शक्ति

त्रिपुर सुंदरी - आर्थिक/यश / आकर्षण

भुवनेश्वरी - आर्थिक/स्वास्थ्य/प्रेम

छिन्नमस्ता - तन्त्रबाधा/शत्रुबाधा / सर्वविध रक्षा

त्रिपुर भैरवी - तंत्र बाधा / शत्रुबाधा / सर्वविध रक्षा

धूमावती - शत्रु बाधा / सर्वविध रक्षा

बगलामुखी - शत्रु स्तम्भन / वाक् शक्ति / सर्वविध रक्षा

मातंगी - सौंदर्य / प्रेम /आकर्षण/काव्य/संगीत

कमला - आर्थिक उन्नति


सभी महाविद्याओं के शाबर मंत्र होते हैं , जिनका प्रयोग कोई भी कर सकता है . यदि आपके गुरु नहीं हैं तो भगवान शिव/महाकाली को गुरु मानकर आप इनका प्रयोग इस नवरात्रि में करें और लाभ उठायें .


शाबर मंत्र सामान्य भाषा में होते हैं . उनको जैसा लिखा है वैसा ही पढ़ना चाहिए . उसमे व्याकरण सुधार करने के कोशिश न करें . ये मंत्र सिद्ध योगियों द्वारा उद्भूत हैं इसलिए जैसा उन्होंने रच दिया वैसा ही पढ़ने से ज्यादा लाभ होगा .


शाबर मन्त्रों के जाप करते समय दीपक और अगरबत्ती या धुप जलाये रखना चाहिए . गुग्गुल की धुप या अगरबत्ती का प्रयोग बेहतर होगा . न हो तो कोई भी अगरबत्ती जला लें .

महाविद्याओं की साधना उच्चकोटि की साधना है . आप अपनी रूचि के अनुसार किसी भी महाविद्या की साधना कर सकते हैं . महाविद्या साधना आपको जीवन में सब कुछ प्रदान करने में सक्षम है . यदि आप सात्विक पद्धति से गृहस्थ जीवन में रहते हुए ही , महाविद्या साधना सिद्धि करना चाहते हैं तो आप महाविद्या से सम्बंधित दीक्षा तथा मंत्र प्राप्त करने के लिए मेरे गुरुदेव स्वामी सुदर्शन नाथ जी से या गुरुमाता डा साधना सिंह जी से संपर्क कर सकते हैं .


विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए वेबसाइट तथा यूट्यूब चैनल का अवलोकन कर सकते हैं .


contact for details:-

वेबसाइट

https://namobaglamaa.org


यूट्यूब चैनल

https://youtube.com/c/MahavidhyaSadhakPariwar


9 दिसंबर 2022

पंचम दिवस श्री यंत्र प्राण प्रतिष्ठा पूजन की कुछ झलकियां

चतुर्थ दिवस निखिलधाम में श्री यंत्र प्राण प्रतिष्ठा पूजन

तृतीय दिवस निखिलधाम में श्री यंत्र प्राण प्रतिष्ठा पूजन

24 अगस्त 2022

साधना सिद्धि विज्ञान : अष्ट भैरव विशेषांक

 भगवान शिव की क्रियात्मक शक्ति का नाम है भगवान भैरव ।

भैरव के आठ स्वरूप माने गए हैं और इनकी पूजन पद्धति गोपनीय ग्रंथों में ही पाई जाती है ।
उनका संकलन करके साधना सिद्धि विज्ञान ने अष्ट भैरव विशेषांक निकाला है ।


जिसे आप ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं ।
इसके लिए आप नीचे लिखी वेबसाइट पर संपर्क करें ।

namobaglamaa.org

4 मार्च 2022

साधनात्मक जीवन में प्रवेश करना चाहते हैं ?

 


क्या आप :-
साधनात्मक जीवन में प्रवेश करना चाहते हैं ?
देवी देवताओं की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं ?
विविध बाधाओं का समाधान चाहते हैं ?
देवी देवताओं के प्रामाणिक पूजन पद्धति का ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं ? 
???????
तो आप 
पत्रिका साधना सिद्धि विज्ञान की सदस्यता[वार्षिक शुल्क मात्र २5०=०० रुपये] लें.   


इस पत्रिका की वेबसाइट है
www.namobaglamaa.org
www.facebook.com/namobaglamaa
www.twitter.com/namobaglamaa

साधनात्मक मार्गदर्शन एवं दीक्षा प्राप्ति के लिये सम्पर्क
[Tantra,Mantra Sadhana,Deeksha]

साधना सिद्धि विज्ञान 
जास्मीन - 429
न्यू मिनाल रेजीडेंसी 
जे. के. रोड , भोपाल  [म.प्र.]

दूरभाष : (0755) --- 4269368,4283681,4221116

जानकारीजिज्ञासासूचना हेतु कार्यालय में सम्पर्क का समय :
१० बजे से  बजे तक (रविवार अवकाश)
दूरभाष : (0755) --- 4269368,4283681


आप दीक्षा के लिए पूरे भारत में लगने वाले साधना शिविर में भी संपर्क कर सकते हैं . 

आगामी शिविरों की जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:-
आगामी साधना शिविर 

21 अप्रैल 2021

साधना : प्रत्यक्ष मार्गदर्शन

 

साधना का क्षेत्र अत्यंत दुरुह तथा जटिल होता है. इसी लिये मार्गदर्शक के रूप में गुरु की अनिवार्यता स्वीकार की गई है.


गुरु दीक्षा प्राप्त शिष्य को गुरु का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है.

बाहरी आडंबर और वस्त्र की डिजाइन से गुरू की क्षमता का आभास करना गलत है.

एक सफ़ेद धोती कुर्ता पहना हुआ सामान्य सा दिखने वाला व्यक्ति भी साधनाओं के क्षेत्र का महामानव हो सकता है यह गुरुदेव स्वामी सुदर्शन नाथ जी से मिलकर मैने अनुभव किया.


भैरव साधना से शरभेश्वर साधना तक.......





 कामकला काली से लेकर त्रिपुरसुंदरी तक .......

अघोर साधनाओं से लेकर तिब्बती साधना तक....





महाकाल से लेकर महासुदर्शन साधना तक सब कुछ अपने आप में समेटे हुए निखिल  तत्व के जाज्वल्यमान पुंज स्वरूप...



गुरुदेव स्वामी सुदर्शननाथ जी 

महाविद्या त्रिपुर सुंदरी के सिद्धहस्त साधक हैं.वर्तमान में बहुत कम महाविद्या सिद्ध साधक इतनी सहजता से साधकों के मार्गदर्शन के लिये उपलब्ध हैं.





वात्सल्यमयी गुरुमाता डॉ. साधना सिंह जी 

 महाविद्या बगलामुखी की प्रचंड , सिद्धहस्त साधक हैं. 





स्त्री कथावाचक और उपदेशक तो बहुत हैं पर तंत्र के क्षेत्र में स्त्री गुरु  अत्यंत दुर्लभ हैं.






तंत्र के क्षेत्र में स्त्री गुरु   का बहुत महत्व होता है.

गुरुमाता डॉ. साधना सिंह जी 

स्त्री गुरु मातृ स्वरूपा होने के कारण उनके द्वारा प्रदत्त मंत्र साधकों को सहज सफ़लता प्रदायक होते हैं. स्त्री गुरु द्वारा प्रदत्त मंत्र स्वयं में सिद्ध माने गये हैं.





मैने तंत्र साधनाओं की वास्तविकता और उनकी शक्तियों का अनुभव पूज्यपाद सदगुरुदेव स्वामी निखिलेश्वरानंद जी [डॉ. नारायण दत्त श्रीमाली जी ]


तथा उनके बाद  
गुरुदेव स्वामी सुदर्शननाथ जी 
 और 

 गुरुमाता डॉ. साधना सिंह जी 

के सानिध्य में किया है और......


यदि आप साधनाओं को करने के इच्छुक हैं तो मैं आपका आह्वान करता हूं कि आप आगे बढें, दीक्षायें प्राप्त करें और दैवीय शक्तियों से स्वयम साक्षात्कार करें







पत्रिका साधना सिद्धि विज्ञान की सदस्यता[वार्षिक शुल्क मात्र 250 रुपये] लें. सदस्यता शुल्क मनीआर्डर से निम्नलिखित पते पर भेजें.   


साधना सिद्धि विज्ञान
शोप न५ प्लाट न२१०
एम.पी.नगर
भोपाल [.प्र.] ४६२०११

10 फ़रवरी 2021

महाविद्या बगलामुखी दीक्षा

 


भगवती बगलामुखि की साधना सामान्यतः शत्रुनाश और मुकदमों में विजय प्राप्ति के लिये की जाती है.इस साधना के सामान्य नियम :-

  1. साधक को सात्विक आचार तथा व्यवहार रखना चाहिये.
  2. साधना काल में पीले रंग के वस्त्र तथा आसन का उपयोग करॆं.
  3. साधना रात्रिकालीन है अर्थात रात्रि ९ से सुबह ४ के मध्य मन्त्र जाप करें.
  4. साधनाकाल में क्रोध ना करें.
  5. साधना काल में यथासंभव ब्रह्मचर्य का पालन करें.
  6. साधनाकाल में किसी स्त्री का अपमान ना करें.
  7. हल्दी या पीली हकीक की माला से जाप करें.
  8. साधना करने से पहले गुरु दीक्षा लें गुरु से अनुमति लेकर ही यह साधना करें. यह साधना उग्र साधना है इसलिये नन्हे बालक तथा कमजोर मानसिक स्थिति वाले इस साधना को ना करें.
  9. सामान्यतः सवा लाख जाप का पुरश्चरण तथा १२५०० मन्त्रों से हवन किया जाना अपेक्षित है.
  10. हवन पीली सरसों से किया जायेगा.

विभिन्न साधनात्मक जानकारियों 

तथा

गुरुदेव स्वामी सुदर्शन नाथ जी 


 तथा गुरुमाता साधना सिंह जी से 


भगवती बगलामुखि दीक्षा
के सम्बन्ध में जानकारी के लिए निचे लिखे नंबर पर संपर्क करें
समय = सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक [ रविवार अवकाश ]
साधना सिद्धि विज्ञान
जैस्मिन - 429
न्यू मिनाल रेजीडेंसी
जे.के.रोड
भोपाल [म.प्र.] 462011
phone -[0755]-4283681
 
विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें :-
साधना सिद्धि विज्ञान मासिक पत्रिका
यह पत्रिका तंत्र साधनाओं के गूढतम रहस्यों को साधकों के लिये  स्पष्ट कर उनका मार्गदर्शन करने में अग्रणी है. साधना  सिद्धि विज्ञान पत्रिका में महाविद्या साधना , भैरव साधना, काली साधना,  अघोर साधना, अप्सरा साधना इत्यादि के विषय में जानकारी मिलेगी .इसमें आपको विविध साधनाओं के मंत्र तथा पूजन विधि का प्रमाणिक विवरण मिलेगा .देश भर में लगने वाले विभिन्न साधना शिविरों के विषय में जानकारी मिलेगी .------------------------------------------------------------------------------------
वार्षिक सदस्यता शुल्क 250 रुपये मनीआर्डर द्वारा निम्नलिखित पते पर भेजें
------------------------------------------------------------------------------------
साधना सिद्धि विज्ञान
शोप न. 5 प्लाट न. 210
एम.पी.नगर
भोपाल [म.प्र.] 462011
फोन -[0755]-4283681,4269368 ,4221116
------------------------------------------------------------------------------------
साधना सिद्धि विज्ञान एक मासिक पत्रिका है , 250 रुपये  इसका वार्षिक शुल्क है .
यह पत्रिका आपको एक साल तक हर महीने मिलेगी .
------------------------------------------------------------------------------------