विष्णु VISHNU लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विष्णु VISHNU लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

7 अगस्त 2025

श्री कृष्ण जन्माष्टमी : ऑनलाइन दीक्षा एवं पूजन अनुष्ठान मे भाग लीजिए

 🌹 श्री कृष्ण जन्माष्टमी 🌹                         




श्री कृष्ण द्वारा युद्ध क्षेत्र में अर्जुन को दिया गया गीता ज्ञान इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि अगर साधक के जीवन में परम चैतन्यता, परम आनंद,परम रस हो तो वह साधक योगेश्वर बन जाता हैं । महाविद्या साधक परिवार, भोपाल द्वारा निखिल भगवान की सूक्ष्म उपस्थिति में गुरुदेव श्री सुदर्शननाथ एवं माँ डॉ साधना के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव  15 अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत कुंडलिनी शक्ति का पूजन संपन्न कराया जाएगा साथ ही मानव जीवन को सम्पूर्णता प्रदान करने वाली श्री कृष्ण तत्त्व प्राप्ति दीक्षा भी प्रदान की जाएगी।

नोट :-

4️⃣रेजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करे 

मनोहर दास सरजाल (छत्तीसगढ़) - 9009160861

करुणेश कर्ण (पटना):- 9852284595 (call or whatsapp)


26 अगस्त 2024

भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को हृदय से शुभकामनाएं ।

 भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को हृदय से शुभकामनाएं ।


भगवान श्री कृष्ण अपने आप में एक अद्भुत और आश्चर्यजनक व्यक्तित्व हैं ।

वे शायद इस पृथ्वी पर इकलौते अवतारी पुरुष है जो जन्म के साथ ही देवत्व से परिपूर्ण है जन्म के साथ ही उनकी लीलाएं प्रारंभ हो जाती हैं । बाकी सभी अवतार कुछ आयु प्राप्त करने के बाद चमत्कारों का प्रदर्शन करते हैं लेकिन भगवान श्री कृष्ण के चमत्कार उनके जन्म के साथ ही प्रारंभ हो गए थे । जन्म लेते ही उन्होंने अपने पिता वासुदेव को बंधनों से मुक्त कर दिया कारागार को खोल दिया ताकि वे उन्हें लेकर नंद बाबा के पास पहुंच सके । यहां से उनके चमत्कारों की यात्रा प्रारंभ होती है और पूरे जीवन भर वह चित्र विचित्र चमत्कार करते रहते हैं ।
पांवों के स्पर्श के साथ यमुना नदी के जल का दो भागों में फट जाना हो !
पूतना जैसी राक्षसी का शिशु अवस्था में वध हो !
या फिर भीष्म पितामह और द्रोणाचार्य जैसे अजेय योद्धाओं से भरी हुई कौरव सेना को पराजित कर देने का चमत्कार हो वह हर दृष्टि से चमत्कारी है ।

हां एक बात और............ 

वे धर्म की स्थापना के लिए सिद्धांतों का त्याग करने से भी नहीं हिचकते जहां जैसा उचित होता है वैसा कदम उठा लेते हैं ।

यही उनकी विशेषता है ।
ऐसे जगतगुरु योगीराज भगवान कृष्ण को सादर वंदन ।

जन्माष्टमी के दिन ही महाकाली की जयंती की होती है जिस दिन आप इन दोनों अद्भुत शक्तियों का पूजन करके अनुकूलता प्राप्त कर सकते हैं ।

7 अगस्त 2022

कृष्णाय नमः

 



॥ क्लीं कृष्णाय नमः ॥

  1. सवा लाख जाप.
  2. पूर्ण गृहस्थ सुख की प्राप्ति के लिये.
  3. समय तथा दिशा का बंधन नही.

6 अगस्त 2020

प्रेम प्रदायक श्री कृष्ण



॥ क्लीं कृष्णाय नमः ॥

  1. सवा लाख जाप.
  2. पूर्ण गृहस्थ सुख की प्राप्ति के लिये.
  3. समय तथा दिशा का बंधन नही.

25 जून 2019

कृष्णम वन्दे जगद्गुरुम....



॥ क्लीं कृष्णाय नमः ॥

  1. सवा लाख जाप.
  2. पूर्ण गृहस्थ सुख की प्राप्ति के लिये.
  3. समय तथा दिशा का बंधन नही.