22 अप्रैल 2020

गुरुदेव के आडिओ वीडियो प्रवचन : सबके लिये






मेरे गुरुदेव डॉ नारायण दत्त श्रीमाली जी तंत्र तथा
आयुर्वेद के ख्याति प्राप्त विद्वान थे ।
उनका जन्म 21 अप्रेल सन 1935 को हुआ था ।
उनका देहांत 3 जुलाई 1998 में हो गया । 

उन्होंने विभिन्न विषयों पर लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा
किताबें लिखी हैं ।
किताबों के विषय ज्योतिष और हस्तरेखा शास्त्र से लेकर
तंत्र और पारद विद्या तक विस्तृत है । 
प्रख्यात फिल्म रजनीगंधा की पटकथा भी
उन्होंने ही लिखी थी । 
विश्व का सर्वप्रथम तांत्रिक उपन्यास " शमशान भैरवी" 
उन्होंने ही लिखा था । 
जब वे किसी विषय पर बोलते थे ...
तो उस पर लगातार घंटों बोल लेते थे । 
ऐसा लगता था ....
जैसे उनके कंठ में साक्षात
भगवती सरस्वती विराजमान हो ।  

मंत्रों का और साधनाओं का
उनके पास अकूत भंडार था । 
जब वे तांत्रिक प्रयोग कराते थे...
तो 30-32 पेज के मंत्र ...
जिनको बोलने में लगभग
आधा से 1 घंटे का समय लगता है
वह बिना कोई कागज देखें बोल लेते थे ।
चारों वेद उनको कंठस्थ थे ..... 

उन्होंने अपने जीवन काल में
अनेक बड़ी-बड़ी हस्तियों को मार्गदर्शन दिया है । 
ज्योतिष के क्षेत्र में उनकी राय को
भारत का ज्योतिष जगत प्रमाणित मानता रहा है ....
भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से लेकर
भूतपूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा
और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी तक
उनके कई प्रतिष्ठित समर्थक रहे हैं । 

उनके कई प्रयोगों के ऑडियो और वीडियो आज भी उपलब्ध हैं
जिन्हें सुनकर आप लाभ उठा सकते हैं ।  

गुरुदेव निखिलेश्वरानंद साधना









परम हंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी

॥ ॐ श्रीं ब्रह्मांड स्वरूपायै निखिलेश्वरायै नमः ॥

...नमो निखिलम...
......नमो निखिलम......
........नमो निखिलम........



  • यह परम तेजस्वी गुरुदेव परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी का तान्त्रोक्त मन्त्र है.
  • पूर्ण ब्रह्मचर्य / सात्विक आहार/आचार/विचार के साथ जाप करें.
  • पूर्णिमा से प्रारंभ कर अगली पूर्णिमा तक करें.
  • तीन लाख मंत्र का पुरस्चरण होगा.
  • नित्य जाप निश्चित संख्या में करेंगे .
  • रुद्राक्ष की माला से जाप होगा.
  • जाप के बाद वह माला गले में धारण कर लेंगे.
  • यथा संभव मौन रहेंगे.
  • किसी पर क्रोध नहीं करेंगे.

  1. यह साधना उन लोगों के लिए है जो साधना के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहते हैं. 
  2. यह साधना आपके अन्दर शिवत्व और गुरुत्व पैदा करेगी.
  3. यह साधना वैराग्य की साधना है.
  4. यह साधना जीवन का सौभाग्य है.
  5. यह साधना आपको धुल से फूल बनाने में सक्षम है.
  6. इस साधना से श्रेष्ट कोई और साधना नहीं है.

21 अप्रैल 2020

गुरु जन्मदिवस : 21 अप्रेल


पूज्यपाद गुरुदेव 
परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी 
(डॉ. नारायण दत्त श्रीमाली जी ) 


21 अप्रेल : जन्मदिवस

मेरे परम आदरणीय पूज्यपाद गुरुदेव परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी जो सामान्यतः डा नारायण दत्त श्रीमाली जी के नाम से जाने जाते हैं .

तन्त्र साधनाओं के पुरोधा, ज्योतिष विद्या के अनन्य ज्ञाता और कर्मकाण्ड के सिद्धहस्त विद्वान.

भारतवर्ष से लगभग विलुप्त हो चुकी आध्यात्मिक विरासत को पुनर्स्थापित करने का भागीरथ प्रयत्न करने वाले युगपुरुष......

संपूर्ण विश्व में साधनारत करोडों शिष्यों को साधना का अमृतपान कराने वाले जगद्गुरु के चरणों में सादर नमन..............

मैं आज इस क्षेत्र मे जो भी अल्प ज्ञान प्राप्त कर पाया हूं वह मेरे गुरु की अहेतुकि कृपा है.

मेरी लेखनी में वह क्षमता नहीं है कि मेरे सद्गुरुदेव के विराट व्यक्तित्व का अंश मात्र भी वर्णन कर सके....

क्षमस्व गुरुदेव ...
क्षमस्व गुरुदेव ......
क्षमस्व गुरुदेव .........

न गुरोरधिकम...........
न गुरोरधिकम...........................


न गुरोरधिकम.............................................


संक्षिप्त गुरुपूजन







संक्षिप्त गुरुपूजन
----------------------
यहाँ पर संक्षिप्त गुरुपूजन विधि प्रस्तुत कर रहा हूं .. इसे आप अपने नित्य दैनंदिन साधना मे कर सकते है ..
हाथ जोडकर प्रणाम करे
ॐ गुं गुरुभ्यो नम:
ॐ श्री गणेशाय नम:
ॐ ह्रीम दशमहाविद्याभ्यो नम:
फिर गुरुदेव का ध्यान करे
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वर:
गुरु: साक्षात परब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नम:
ध्यानमूलं गुरो मूर्ति : पूजामूलं गुरो: पदं
मंत्रमूलं गुरुर्वाक्यं मोक्षमूलं गुरो: कृपा
गुरुकृपाहि केवल गुरुकृपाहि केवलं
गुरुकृपाहि केवलं गुरुकृपाहि केवलं
श्री सदगुरु चरण कमलेभ्यो नम: ध्यानं समर्पयामि
श्री सदगुरु स्वामी निखिलेश्वरानंद महाराज मम ह्रदय कमल मध्ये आवाहयामि स्थापयामि नम:
अगर आपके पास समय कम है तो आप सीधे गुरुमंत्र का जाप शुरु करे .. नही तो सदगुरुदेव का मानसिक पंचोपचार पूजन करे और पूजन के बाद गुरुपादुका पंचक स्तोत्र का भी पाठ अवश्य करे ..
अब सदगुरुदेव का मानसिक पूजन या उपलब्ध सामुग्री से पंचोपचार पूजन करे .. मानसिक पूजन करते समय पंचतत्वो की मुद्राये प्रदर्शित करे और सामुग्री से पूजन करते समय उचित सामुग्री का उपयोग करे
ॐ " लं " पृथ्वी तत्वात्मकं गंधं समर्पयामि श्री गुरवे नम:
ॐ " हं " आकाश तत्वात्मकं पुष्पम समर्पयामि श्री गुरवे नम:
ॐ " यं " वायु तत्वात्मकं धूपं समर्पयामि श्रीगुरवे नम:
ॐ " रं " अग्नी तत्वात्मकं दीपं समर्पयामि श्रीगुरवे नम:
ॐ " वं " जल तत्वात्मकं नैवेद्यं समर्पयामि श्रीगुरवे नम:
ॐ " सं " सर्व तत्वात्मकं तांबूलं समर्पयामि श्री गुरवे नम:
अब हाथ जोडकर गुरु पंक्ति का पूजन करे
ॐ गुरुभ्यो नम:
ॐ परम गुरुभ्यो नम:
ॐ परात्पर गुरुभ्यो नम:
ॐ पारमेष्ठी गुरुभ्यो नम:
ॐ दिव्यौघ गुरुपंक्तये नम:
ॐ सिद्धौघ गुरुपंक्तये नम:
ॐ मानवौघ गुरुपंक्तये नम:
आप चाहे तो निम्न गुरुपादुका पंचक स्तोत्र का पाठ करे .. अगर स्तोत्र पाठ नही करना है तो सीधे आगे का पूजन करे
गुरुपादुका पंचक स्तोत्र
ॐ नमो गुरुभ्यो गुरुपादुकाभ्यां
नम: परेभ्य: परपादुकाभ्यां
आचार्य सिद्धेश्वर पादुकाभ्यां
नमो नम: श्री गुरुपादुकाभ्यां !! १ !!
ऐंकार ह्रींकार रहस्ययुक्त
श्रीं कार गूढार्थ महाविभूत्या
ॐकार मर्म प्रतिपादिनीभ्यां
नमो नम: श्री गुरुपादुकाभ्यां !! २ !!
होमाग्नि होत्राग्नि हविष्यहोतृ
होमादि सर्वाकृति भासमानं
यद ब्रह्म तद बोध वितारिणाभ्यां
नमो नम: श्री गुरुपादुकाभ्यां !! ३ !!
अनंत संसार समुद्रतार
नौकायिताभ्यां स्थिर भक्तिदाभ्यां
जाड्याब्धि संशोषण बाडवाभ्यां
नमो नम: श्री गुरुपादुकाभ्यां !! ४ !!
कामादिसर्प व्रजगारुडाभ्यां
विवेक वैराग्य निधिप्रदाभ्यां
बोधप्रदाभ्यां द्रुत मोक्षदाभ्यां
नमो नम: श्री गुरुपादुकाभ्यां !! ५ !!
अब एक आचमनी जल मे चंदन मिलाकर अर्घ्य दे या मानसिक स्तर पर अर्घ्य दे ..
ॐ गुरुदेवाय विद्महे परम गुरवे धीमहि तन्नो गुरु: प्रचोदयात्
अब गुरुमंत्र का यथाशक्ती जाप करे
ॐ परम तत्वाय नारायणाय गुरुभ्यो नम:
अंत मे जप गुरुदेव को अर्पण करे
ॐ गुह्याति गुह्यगोप्ता
त्वं गृहाणास्मत कृतं जपं
सिद्धिर्भवतु मे गुरुदेव त्वतप्रसादान्महेश्वर !!
अब एक आचमनी जल अर्पण करे
अनेन पूजनेन श्री गुरुदेव प्रीयंता मम !!


12 अप्रैल 2020

विश्व कल्याण हेतु समूहिक मंत्र जाप मे शामिल हो,



गुरुदेव प.पू. श्री सुदर्शननाथ जी ने आज के इस महामारी के भयावह वातावरण मे साधकों को आध्यात्मिक कवच प्राप्ति हेतु पाशुपत मंत्र की साधना करने के लिये कहा था .. 

और उनके आदेश अनुसार सभी साधक व्यक्तिगत स्तर पर पाशुपत मंत्र साधना कर रहे हे .. 

हम कुछ साधक मिलकर संकल्प लेकर सामुहिक स्तर पर अपने अपने घर मे बैठकर सोमवार 6 एप्रिल से सोमवार 13 एप्रिल तक रोज शाम 7 से 8 की बीच कम से कम 11 माला पाशुपत मंत्र का जाप कर रहे है .. 

कल सोमवार दि.13 एप्रिल को वह सामूहिक अनुष्ठान समाप्त होगा ॥ 

जिसमे लगबग 400 लोगोका मिलकर करीब 40 लाख की संख्या मे पाशुपत मंत्र जाप पूरा होगा ..

Lock down अब 30 एप्रिल तक बढाया गया है .... 

इसलिए हम लोगो ने अब 14 एप्रिल से 21 एप्रिल तक एक साधना और 22 एप्रिल से 29 एप्रिल तक एक और साधना करने का संकल्प लिया है .. 

आप चाहे तो आप भी इसमे शामिल हो सकते है .. 

अपने घर मे ही बैठकर साधना कर सकते है .. 

एक ही समय ज्यादा संख्या मे साधक एक ही मंत्र का जाप करते है तो निश्चित तौर पर एक बहुत बडे स्तर पर आध्यात्मिक उर्जा का निर्माण होता है और कई साधकों ने अभी इसका अनुभव भी किया है .. 

इस साधना के दौरान कई साधकों को आध्यात्मिक अनुभूती हुयी है .सामुहिक संकल्प शक्ति मे उर्जा का निर्माण ज्यादा मात्रा मे होता है ..


गुरु मंत्र का सामूहिक जाप :-

14 एप्रिल से 21 एप्रिल तक हमे ब्रह्मांडीय गुरु मंडल की कृपा प्राप्ती हेतु

" ॐ परम तत्त्वाय नारायणाय गुरुभ्यो नम: "

इस मंत्र का जाप करना है . 

इसे आपको मंगलवार 14 एप्रिल से मंगलवार 21 एप्रिल तक रोज शाम को 7 से 8 के बीच अपने घर मे बैठकर करना होगा .

अपने परिवार पर गुरुमंडल की कृपा प्राप्ति हेतु इस मंत्र का जाप अवश्य करे .. 

गुरुकृपा से बडे से बडे संकट टल जाते है और दुर्भाग्य सौभाग्य मे परिवर्तित होता है .. .. 

आज के इस माहोल मे गुरुओं की कृपा निश्चित तौर पर जरुरी है .. 

गुरुमंडल की कृपा से आप और आपका परिवार किसी भी प्रकार की बाधा से सदैव सुरक्षित रहेगा .. 

आप या तो शाम 7 से 7.30 के बीच जाप कर सकते है या शाम 7.30 से 8 के बीच जाप कर सकते है या पुरे 7 से 8 के बीच जाप कर सकते है .. 

मंत्र जाप के लिये किसी भी माला का उपयोग कर सकते है चाहे वो स्फटिक माला या रुद्राक्ष माला हो या और कोई माला हो .. 

माला अगर नही है तो बिना माला के भी जाप कर सकते है . 

आप कितनी भी संख्या मे इस मंत्र का जाप कर सकते है ..

21 एप्रिल को सिद्धाश्रम के महान योगी सदगुरुदेव परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद महाराजजी की जयंती है .

21 एप्रिल को यह साधना उन्हे समर्पित होगी और निश्चित ही साधना करनेवाले सभी को उनका अनमोल आशिर्वाद प्राप्त होगा ..


महामृत्युंजय मंत्र का सामूहिक जाप :- 


22 एप्रिल से 29 एप्रिल तक हम गुरुमुख से प्राप्त तांत्रोक्त महामृत्युंजय मंत्र 

" ॐ ह्रौं जुं स: ॐ " 
( उच्चारण ॥  ॐ ह्रौम जुम स: ॐ ॥ ऐसा होगा ) 

इस मंत्र का जाप कमसेकम 11 माला जाप करेंगे .. 

यह मंत्र गुरुमाता डॉ. साधना जी ने सभी लोगों के लिये प्रदान किया है उत्तम स्वास्थ्य हेतु , समस्त रोग बाधा निवारण हेतु , अकाल मृत्यु एवं अपमृत्य निवारण हेतु ..
इस साधना को सभी को करना चाहिये .. 
यह एक बहुत भी चमत्कारिक और प्रभावशाली मंत्र है .. 

अपने जीवन मे मैने इस मंत्र की साधना से कई लोगों को लाभ प्राप्त हुआ देखा है .. 

गुरुकृपा से यह मंत्र प्राप्त हुवा है तो इसे अवश्य करे और अपनी नित्य साधना मे सदैव इस मंत्र का कमसेकम एक माला मंत्र जाप अवश्य करते रहे ..

आप कोई भी व्यक्ति अपने और अपने समस्त परिवार के उत्तम स्वास्थ हेतु इस मंत्र का जाप कर सकते है . 

जैसा उपर बताया गया है की आप 22 एप्रिल से 29 एप्रिल तक रोज शाम 7 से 8 के बीच इस मंत्र का जाप करे 

आप चाहे तो शाम 7 से 7.30 के बीच जाप करे या शाम 7.30 से 8 के बीच जाप करे या फिर शाम को 7 से 8 के बीच जाप करे .. 

आपको कमसेकम 11 माला मंत्र जाप करना है .. 
ज्यादा संख्या मे कर सकते है तो अतिउत्तम ..

आप अपने परिवार के अन्य सदस्य या मित्र परिवार या परिचित के लोगों को भी इस साधना मे शामिल होने के लिये कह सकते है .. 

कोई भी श्रद्धालू व्यक्ति इन साधनाओं को संपन्न कर सकता है .. 

वैसे भी आनेवाले कुछ दिन और lock down हर जगह होगा तो हमे साधना के लिये समय भी मिल रहा है और समय का सदुपयोग अवश्य करना चाहिये .. 

इतने लोग एक साथ एक समय अपने अपने घर मे बैठकर साधना करते है तो निश्चित ही बडे स्तर पर आध्यात्मिक उर्जा का निर्माण होगा .... 

जो एक साधक को और पुरे समाज को आध्यात्मिक शक्तियों की कृपा से किसी भी आपदा से सुरक्षित रखेगा ..



8 अप्रैल 2020

साधना सिद्धि विज्ञान PDF : श्री हनुमान विशेषांक



साधना सिद्धि विज्ञान पत्रिका 
यह पत्रिका तंत्र साधनाओं के गूढतम रहस्यों को साधकों के लिये स्पष्ट कर उनका मार्गदर्शन करने में अग्रणी है. साधना सिद्धि विज्ञान पत्रिका में महाविद्या साधना भैरव साधनाकाली साधनाअघोर साधनाअप्सरा साधना इत्यादि के विषय में जानकारी मिलेगी . इसमें आपको विविध साधनाओं के मंत्र तथा पूजन विधि का प्रमाणिक विवरण मिलेगा . देश भर में लगने वाले विभिन्न साधना शिविरों के विषय में जानकारी मिलेगी . 
------------------------------------------------------------------------------------ 
वार्षिक सदस्यता शुल्क 250 रुपये मनीआर्डर द्वारा निम्नलिखित पते पर भेजें
------------------------------------------------------------------------------------ 
साधना सिद्धि विज्ञान शोप न. प्लाट न. 210 एम.पी.नगर भोपाल [म.प्र.] 462011 
------------------------------------------------------------------------------------ 
साधना सिद्धि विज्ञान एक मासिक पत्रिका है , 250 रुपये इसका वार्षिक शुल्क है . यह पत्रिका आपको एक साल तक हर महीने मिलेगी .
------------------------------------------------------------------------------------ 
पत्रिका सदस्यतासमस्या तथा विभिन्न साधनात्मक जानकारियों तथा निशुल्क दीक्षा के सम्बन्ध में जानकारी के लिए निचे लिखे नंबर पर संपर्क करें 
समय = सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक [ रविवार अवकाश ] phone -[0755]-4283681

श्री हनुमान सामान्य हवन विधि





  • पहले एक हवन कुंड या पात्र में लकडियां जमायें.
  • अब उसमें "आं अग्नये नमः" मंत्र बोलते हुए आग लगायें.
  • ७ बार "ॐ अग्नये स्वाहा"  मंत्र से आहुति डालें.
  • ३ बार "ॐ गं गणपतये स्वाहा"  मंत्र से आहुति डालें.
  • ३ बार "ॐ भ्रं भैरवाय स्वाहा"  मंत्र से आहुति डालें.
  • २१ बार "ॐ परम तत्वाय नारायणाय गुरुभ्यो नमः स्वाहा"  मंत्र से आहुति डालें.
  • 11 बार  "ॐ जानकी वल्लभाय स्वाहा"  मंत्र से आहुति डालें.
  • अब जिस हनुमान मन्त्र का जाप कर रहे थे उस मन्त्र से स्वाहा लगाकर  १०८ बार आहुति डालें.
  • अंत में अपने दोनों कान पकडकर गलतियों के लिये क्षमा मांगे.

बीज मंत्रात्मक हनुमान साधना



॥ ॐ ह्रां ह्रीं ह्रूं ह्रैं ह्रौं ह्रः ॐ ॥

  • यह तान्त्रिक बीज मन्त्र युक्त मन्त्र है. 
  • जाप प्रारंभ करने से पहले अपनी मनोकामना प्रभु के सामने व्यक्त करें.
  • ब्रह्मचर्य का पालन करें.
  • एक समय भोजन करें.
  • बीच में चाहें तो फ़लाहार कर सकते हैं.
  • दक्षिण दिशा में मुख करके वज्रासन या वीरासन में बैठें.
  • रात्रि ९ से ३ के बीच जाप करें.
  • लाल वस्त्र पहनकर लाल आसन पर बैठ कर  जाप करें.
  • गुड तथा चने का भोग लगायें.
  • यथाशक्ति जाप जोर से बोल कर करें.

  • ११००० जाप करें
  • ११०० मन्त्रों से हवन करें.
  • साधना पूर्ण होने पर एक छोटे बालक को उसकी पसंद का वस्त्र लेकर दें.

हनुमान जी पर सिन्दूर चोला



  • हनुमान जी पर सिन्दूर घोलकर लेप करने को चोला चढाना कहते हैं .

  • हनुमान जी पर चोला चढाने के लिये सिन्दूर को तेल में घोलकर पूरी मूर्ति पर लेप किया जाता है.

  • लेप करने के बाद उनके चरणों से सिन्दूर लेकर अपने माथे तथा हृदय पर लगाना चाहिये.कम से कम एक बार हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें.
  •  यदि संभव हो तो सुंदर कांड का पाठ भी लाभदायक रहेगा.
  • चोला चढाने से पहले कम से कम एक दिन का ब्रह्मचर्य जरूर रखें. चोला चढाने के बाद कम से कम एक दिन सात्विक आहार आचार व्यवहार रखें तो ज्यादा लाभ होगा.

साथ में बंदरों को चने या उनके पसंद की कोई सामग्री खिलाना भी लाभ प्रद होगा.








रुद्ररूप हनुमान साधना





॥ॐ ह्रीं ह्रीं ह्रीं रुद्ररूपाय महासिद्धाय ह्रीं ह्रीं ह्रीं नमः 

यह तान्त्रिक बीज मन्त्र युक्त मन्त्र है.  
जाप प्रारंभ करने से पहले अपनी मनोकामना प्रभु के सामने व्यक्त करें. 
ब्रह्मचर्य का पालन करें. 
एक समय भोजन करें. बीच में चाहें तो फ़लाहार कर सकते हैं.
दक्षिण दिशा में मुख करके वज्रासन या वीरासन में बैठें. 
रात्रि ९ से ३ के बीच जाप करें. 
लाल वस्त्र पहनकर लाल आसन पर बैठ कर  जाप करें. 
गुड तथा चने का भोग लगायें. 
यथाशक्ति जाप जोर से बोल कर करें.
११००० जाप करें ११०० मन्त्रों से हवन करें. 


साधना पूर्ण होने पर एक छोटे गरीब बालक को उसकी पसंद का वस्त्र लेकर दें.

3 अप्रैल 2020

कोरोना वाइरस से बचाव और पाशुपत मंत्र





पाशुपत मंत्र


पशुपति अर्थात पशुओं के पति....


जो पशुओं को नियंत्रित करने की क्षमता रखते हैं... 


जो अनियंत्रित पशुओं को भी नियंत्रित करने की
क्षमता रखते हैं .... 


आपने चरवाहों को देखा होगा...  
गायों के और भैंसों के झुंड भी आपने देखे होंगे…


इसमें से बहुत सारे नियंत्रित होते हैं
और कुछ एक ऐसे होते हैं
जो अनियंत्रित होते हैं …


अपनी अलग ही चाल में चलते हैं.....


उनको नियंत्रित करने की क्षमता
रखने वाला व्यक्ति ही
एक अच्छा चरवाहा
अर्थात पशुपति बन सकता है..... 


यह संपूर्ण सृष्टि भी पशुओं से भरी हुई है.....
जिसमें सबसे विकसित पशु मनुष्य है......
अमीबा से लेकर वायरस तक
सब कुछ एक किस्म का पशु ही है... 
इन सब के अधिपति
इन सब को नियंत्रित करने
की क्षमता रखने वाले है ..... 
पशुपति.... 
अर्थात भगवान शिव.....


उनका सबसे तेजस्वी मंत्र है पाशुपत मंत्र 


यह एक ऐसा मंत्र है
जो सभी प्रकार के अनियंत्रित स्थितियों
को नियंत्रित करने में मदद करता है....


कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति
भी लगभग अनियंत्रित अवस्था में पहुंच चुकी है .... 


अगर आप ध्यान से देखें तो कोरोना भी
एक किस्म का अत्यंत सूक्ष्म पशु ही है
जो अनियंत्रित हो गया है ।
अपनी सीमाओं का उल्लंघन करते हुए
वह हर तरफ त्राहि-त्राहि की स्थिति
उत्पन्न कर रहा है .... 
जब ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है
तो उसका इलाज
केवल देवाधिदेव
महादेव शिव का
पाशुपत मंत्र ही कर सकता है....... 


इस विपरीत परिस्थिति में अनुकूलता लाने के लिए…
अपने परिवार की रक्षा के लिए.....
अपने समाज की रक्षा के लिए..... 
अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए..... 
मानवता की रक्षा के लिए.... 
आप पाशुपत मंत्र का प्रयोग कर सकते हैं..... 


मैं आगे की पंक्तियों में गुरुदेव  सुदर्शन नाथ जी
के द्वारा प्रदान किए गए
पाशुपत मंत्र का विवरण दे रहा हूं। 
यह मंत्र भगवान शिव के स्वरूप
आदि शंकराचार्य के द्वारा
भगवान पशुपति की आराधना
के लिए प्रयुक्त हुआ था ....
इसलिए
यह बेहद प्रभावशाली
और शक्तिशाली मंत्र है ।
यह शिव के अवतार द्वारा
अपने मूल स्वरूप को प्रसन्न करने
और जागृत करने के लिए प्रयुक्त हुआ था ॥ 
यह एक ऐसा अचूक मंत्र है
जो सभी प्रकार के संकटों से
रक्षा करने में सहायक है.... 


इस मंत्र का जाप आप स्वयं कर सकते हैं ।
आपकी पत्नी कर सकती है,
आपके बच्चे कर सकते हैं ।
आप इस मंत्र को उन सभी को बता सकते हैं
जो भगवान शिव पर और
सनातन धर्म में आस्था रखते हो
और अ
पने परिवार तथा राष्ट्र की
रक्षा के प्रति जागरूक हो.... 



पाशुपत मंत्र :- 
॥ ॐ श्लीं पशुं हुं फट ॥ 

इसका उच्चारण होगा :- 
( ॐ श्लीम पशुम हुम फट) 
(om shleem pashum hoom fat)


विधि :-
  • मंत्र जाप से पहले
  • 3 या 11, 21,51 या 108 बार
  • गुरु मंत्र का उच्चारण कर ले । 
॥ ॐ परम तत्वाय नारायणाय गुरुभ्यो नमः ॥ 
यदि आपने गुरू  बनाया हो
और उन्होंने आपको कोई मंत्र दिया हो
तो आप उस मंत्र का उच्चारण कर सकते हैं । 

इसके बाद आप पशुपत मंत्र का
जितना आपकी शक्ति हो उतना जाप करें ।
पशुपति मंत्र के जाप के लिए

किसी प्रकार के आयु, जाति ,लिंग, का बंधन नहीं है।
भगवान पशुपति का मंत्र होने के कारण

इसमें स्थान, आसन, समय, दिशा, वस्त्र आदि का
बंधन भी नहीं है ।
अर्थात आप इस मंत्र को चलते-फिरते भी जप सकते हैं । 
इसका जाप आप पूजन कक्ष में बैठकर भी कर सकते हैं ।
नदी तट पर बैठकर भी कर सकते हैं ।
इसे आप मंदिर में बैठकर जप सकते हैं
तो अपने ड्राइंग रूम में बैठकर भी जप सकते हैं ।
इसका जाप आप अपने कार्यस्थल में,
अपने ऑफिस में ,
अपनी रसोई में, कहीं भी कर सकते हैं, 

शर्त यही है कि आपकी आस्था देवाधिदेव महादेव पर हो.....

बाकी वह देख लेंगे।