2 फ़रवरी 2011

वाग्वादिनी साधना



॥ ऊं नमः पद्मासने शब्द रूपे ऎं ह्रीं क्लीं वद वद वाग्वादिनि स्वाहा ॥


  1. प्रतिदिन 1008 बार जाप.
  2. पूर्णिमा से प्रारंभ कर अगली पूर्णिमा तक करें.
  3. सफ़ेद वस्त्र तथा आसन .
  4. पूर्व दिशा की ओर देखते हुए जाप करें.

लाभ - विद्या तथा एकाग्रता

1 फ़रवरी 2011

सरस्वती साधना




॥ ऎं श्रीं ऎं ॥

  1. कुल १,२५,००० जाप
  2. सफ़ेद वस्त्र तथा आसन
  3. प्रातः ब्रह्म मुहुर्त में जाप सुबह ४ से ६ बजे तक.
  4. साधना काल में किसी को बुरा भला ना कहें
  5. क्रोध से बचें

लाभ - विद्या तथा वाकपटुता





31 जनवरी 2011

जगदम्बा



॥ ऊं साम्ब सदाशिवाय नमः ॥

शिव तथा जगदम्बा का संयुक्त मन्त्र है, शिव शक्ति की कृपा प्राप्त होती है ।

26 जनवरी 2011

हनुमान मन्त्र - साधना के नियम


  1. ब्रह्मचर्य का पालन किया जाना चाहिये.
  2. साधना का समय रात्रि ९ से सुबह ६ बजे तक.
  3. साधना कक्ष में हो सके तो किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश न दें.
  4. जाप संख्या ११,००० होगी.
  5. प्रतिदिन चना,गुड,बेसन लड्डू,बूंदी में से किसी एक वस्तु का भोग लगायें.
  6. हवन ११०० मन्त्र का होगा, इसमें जाप किये जाने वाले मन्त्र के अन्त में स्वाहा लगाकर सामग्री अग्नि में डालना होता है.
  7. हवन सामग्री में गुड का चूरा मिला लें.
  8. वस्त्र तथा आसन लाल रंग का होगा.
  9. रुद्राक्ष की माला से जाप होगा.

25 जनवरी 2011