13 फ़रवरी 2011

छिन्नमस्ता साधना यन्त्र



चावल को लाल रंग से रंग लें.
पीले कपडे पर इससे यह यन्त्र बना लें.
इसके सामने बैठ कर साधना करें
साधना के बाद पूरे यन्त्र को उसी कपडे में लपेट कर नदी में प्रवाहित कर दे. आपकी समस्यायें भी उसी के साथ बह जायेंगी.

12 फ़रवरी 2011

छिन्नमस्ता साधना मन्त्र



॥ ऊं श्रीं ह्रीं ह्रीं क्लीं ऎं वज्रवैरोचनीयै ह्रीं ह्रीं फ़ट स्वाहा ॥



नोट:- यह साधना गुरुदीक्षा लेकर गुरु अनुमति से ही करें.....

10 फ़रवरी 2011

छिन्नमस्ता साधना, सामान्य नियम

प्रचंड तान्त्रिक प्रयोगों की शान्ति के लिये छिन्नमस्ता साधना की जाती है. यह तन्त्र क्षेत्र की उग्रतम साधनाओं में से एक है.

  1. यह साधना गुरु दीक्षा लेकर गुरु की अनुमति से ही करें.
  2. यह रात्रिकालीन साधना है.
  3. नवरात्रि में विशेष लाभदायक है.
  4. काले या लाल वस्त्र आसन का प्रयोग करें.
  5. रुद्राक्ष या काली हकीक की माला का प्रयोग जाप के लिये करें.
  6. सुदृढ मानसिक स्थिति वाले साधक ही इस साधना को करें.
  7. साधना काल में भय लग सकता है.ऐसे में गुरु ही संबल प्रदान करता है.


8 फ़रवरी 2011

सरस्वती साधना





विद्या तथा बुद्धि के विकास के लिये सरस्वती साधना की जाती है.

सरस्वती बीज मन्त्रम:-


॥ ऎं ॥



इस मन्त्र का १.२५ लाख जाप ब्रह्म मुहुर्त में करने से लाभ होता है.

5 फ़रवरी 2011

दुर्गा मन्त्रम




॥ ऊं ह्रीं दुं दुर्गायै नमः ॥

सर्वविध गृहस्थ सुख प्रदायक साधना है.
सवा लाख जप संख्या है.