3 जुलाई 2011

Sadgurudev : Dr. Narayan Dutta Shrimali Ji



|| Om param tatvaay naaraayanaay gurubhyo namaha ||




सद्गुरुदेव डॉ. नारायण दत्त श्रीमाली जी : श्रद्धांजलि


परम हंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी

॥ ॐ श्रीं ब्रह्मांड स्वरूपायै निखिलेश्वरायै नमः ॥

...नमो निखिलम...
......नमो निखिलम......
........नमो निखिलम........



  • यह परम तेजस्वी गुरुदेव परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी का तान्त्रोक्त मन्त्र है.
  • पूर्ण ब्रह्मचर्य / सात्विक आहार/आचार/विचार के साथ जाप करें.
  • पूर्णिमा से प्रारंभ कर अगली पूर्णिमा तक करें.

2 जुलाई 2011

गुरु : साधना


  • गुरु साधना जगत का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है.
  • गुरु साधक को मातृवत उंगली पकड कर चलना सिखाता है, तभी साधक दैवीय साक्षात्कार का पात्र बनता है.
  • ना गुरोरधिकम....ना गुरोरधिकम...ना गुरोरधिकम...

गुरु मंत्रम:-

॥ ॐ परम तत्वाय नारायणाय गुरुभ्यो नमः ॥


  • सफ़ेद वस्त्र तथा आसन पहनकर जाप करें.
  • रुद्राक्ष या स्फ़टिक की माला श्रेष्ठ है.
  • माला न हो तो ऐसे भी जाप कर सकते हैं.
  • यथा शक्ति जाप करें.

30 जून 2011

गुप्त नवरात्रि





वर्ष में दो नवरात्रियां गुप्त नवरात्रि कहलाती हैं. इनका महत्व साधकों के लिये नवरात्रि के समान ही होता है.


इनमें से एक आषाढ माह में आती है, तथा शुक्ल पक्ष की प्रथमा तिथि से प्रारंभ होती है.
इस वर्ष यह २ जुलाइ से प्रारंभ होगी.


इस अवसर पर महाविद्याओं से संबंधित साधनायें करें.