12 जुलाई 2011

साधना सिद्धि विज्ञान - जुलाई २०११

इस माह की पत्रिका 

भगवान नरसिंह

 के दुर्लभ मंत्रों तथा साधना विधियों से परिपूर्ण है.





साधना सिद्धि विज्ञान पत्रिका की सदस्यता

समस्त प्रकार की साधनात्मक जानकारियों से भरपूर शुद्द पूजन तथा प्रयोगों की जानकारी के लिये 
साधना सिद्धि विज्ञान पढें:-


वार्षिक सदस्यता शुल्क = २२० रुपये
पत्रिका कार्यालय का पता:-
साधना सिद्धि विग्यान
शोप न. ५ प्लाट न. २१०
एम.पी.नगर
भोपाल [म.प्र.] ४६२०११


Sadhana Siddhi Vigyaan
Shop No.- 5, Plot No.210
M.P. Nagar, Bhopal[M.P.] 462011





दशाक्षरी महामृत्युन्जय मन्त्रम


दशाक्षरी महामृत्युन्जय मन्त्रम :-

यदि खुद कर रहे हैं तो:-

॥ ॐ जूं सः  मां  पालय पालय॥

यदि किसी और के लिये [उदाहरण : मान लीजिये "अनिल" के लिये ] कर रहे हैं तो :-
॥ ॐ जूं सः ( अनिल) पालय पालय॥


  • यदि रोगी जाप करे तो पहला मंत्र करे.
  • यदि रोगी के लिये कोइ और करे तो दूसरा मंत्र करे. नाम के जगह पर रोगी का नाम आयेगा.
  • रुद्राक्ष माला धारण करें.
  • रुद्राक्ष माला से जाप करें.
  • बेल पत्र चढायें.
  • भस्म [अगरबत्ती की राख] से तिलक करें.

7 जुलाई 2011

अघोरेश्वर महादेव मन्त्रम







॥ ऊं अघोरेश्वराय महाकालाय नमः ॥

  • १,२५,००० मंत्र का जाप .
  • पूरे श्रावण मास तक जाप पूरा करें .
  • दिगंबर अवस्था में जाप करें.
  • पहले एक माला गुरुमंत्र [॥ ऊं परम तत्वाय नारायणाय गुरुभ्यो नमः ॥] का जाप करें.
  • अपने शरीर पर अगरबत्ती की राख से त्रिपुंड बनाएं 
  • त्रिपुंड का मतलब तीन रेखा वाला तिलक.इसे माथे, गाल,  दोनों   बांह, हृदय,नाभि, दोनों बाजू,  दोनों   जांघ और पीठ पर बनाना चाहिये.
  • रुद्राक्ष पहने तथा रुद्राक्ष की माला से जाप करें.
  • किसी हालत में क्रोध ना करें. क्रोध बहुत आयेगा मगर उसपर नियंत्रण करने से ही शिव कृपा मिलेगी.
  • किसी स्त्री का अपमान ना करें.
  • सात्विक आचार विचार और व्यवहार रखें.

श्री वेंकटेशम



|| ॐ श्री वेंकटेश्वराय नमः ॥