12 जून 2013

ज्येष्ठ मॉस

शुक्ल पक्ष 

  1.  वीर जयंती





  2. काल सिद्धि दिवस
  3. धूमावती जयंती
  4. शिव सिद्धि दिवस
  5. काल भैरव जयंती



 पूर्णिमा - सावित्री सौभाग्य जयंती

कृष्ण  पक्ष:-
  1.  
  2.  
  3.  
  4.  
  5.  
  6.  
  7.  
  8.  
  9.  
  10.  
  11. अपरा  सिद्धि दिवस
  12.  
  13.  
  14.  
अमावस्या  -- शनि जयंती

11 जून 2013

गुरु साधना





  • गुरु, साधना जगत का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है.



  • गुरु, जब साधक को दीक्षा देता है तो उसका दूसरा जन्म होता है, तब वह द्विज कहलाता है.



  • जिस रास्ते पर चलकर गुरु ने सफ़लता प्राप्त की उस मार्ग से शिष्य को मातृवत उंगली पकड कर चलना सिखाता है,  तब जाकर साधक दैवीय साक्षात्कार का पात्र बनता है.



  • ना गुरोरधिकम....ना गुरोरधिकम...ना गुरोरधिकम...









  • गुरु मंत्रम:-




    ॥ ॐ गुं गुरुभ्यो नमः ॥









    • सफ़ेद वस्त्र तथा आसन पहनकर जाप करें.




    • रुद्राक्ष या स्फ़टिक की माला श्रेष्ठ है.



    • माला न हो तो ऐसे भी जाप कर सकते हैं.



    • सवा लाख मंत्र जाप करें. आपको गुरु की प्राप्ति होगी.








    • यदि आप इच्छुक हों तो मेरे गुरु स्वामी सुदर्शननाथ जी से भी निःशुल्क दीक्षा प्राप्त कर सकते हैं.


      10 जून 2013

      ऊं नमः शिवाय




      ॥ ऊं नमः शिवाय ॥


      इस मंत्र का जाप आप चलते फ़िरते कर सकते हैं.

      यह उन गृहस्थों के लिए श्रेष्ट है जो समयाभाव के कारन आसन में बैठकर पूजन नहीं कर पाते हैं.


      तीन लाख जाप से शिव कृपा मिलती है....

      गुरु प्राप्ति साधना





    • गुरु, साधना जगत का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है.



    • गुरु, जब साधक को दीक्षा देता है तो उसका दूसरा जन्म होता है, तब वह द्विज कहलाता है.



    • जिस रास्ते पर चलकर गुरु ने सफ़लता प्राप्त की उस मार्ग से शिष्य को मातृवत उंगली पकड कर चलना सिखाता है,  तब जाकर साधक दैवीय साक्षात्कार का पात्र बनता है.



    • ना गुरोरधिकम....ना गुरोरधिकम...ना गुरोरधिकम...









    • गुरु मंत्रम:-




      ॥ ॐ गुं गुरुभ्यो नमः ॥









      • सफ़ेद वस्त्र तथा आसन पहनकर जाप करें.




      • रुद्राक्ष या स्फ़टिक की माला श्रेष्ठ है.



      • माला न हो तो ऐसे भी जाप कर सकते हैं.



      • सवा लाख मंत्र जाप करें. आपको गुरु की प्राप्ति होगी.








      • यदि आप इच्छुक हों तो मेरे गुरु स्वामी सुदर्शननाथ जी से भी निःशुल्क दीक्षा प्राप्त कर सकते हैं.


        8 जून 2013

        शनिश्चरी अमावस्या : काली साधना


        || क्रीं ||

        काली बीज मंत्र 

        यथा शक्ति जाप करें.

        काले वस्त्र तथा आसन पहनकर दक्षिण की ओर देखते हुए करें.