23 जून 2013

आषाढ़ मॉस


शुक्ल पक्ष :-

१- विष्णु सिद्धि दिवस
९- पार्वती जयंती,  कामाक्षी सिद्धि दिवस 




पूर्णिमा === गुरु पूर्णिमा
कृष्ण  पक्ष  :-


२ - सन्यास सिद्धि दिवस
९ - सिद्धाश्रम सिद्धि दिवस


११ - योगिनी सिद्धि दिवस


-

21 जून 2013

तारा साधना मंत्र - ४

  • ज्येष्ठ मास [२६ मई से २३ जून ] तारा साधना का सबसे उपयुक्त समय है ।


  • तारा काली कुल की महविद्या है । 

  • तारा महाविद्या की साधना जीवन का सौभाग्य है । 

  • यह महाविद्या साधक की उंगली पकडकर उसके लक्ष्य तक पहुन्चा देती है।

  • गुरु कृपा से यह साधना मिलती है तथा जीवन को निखार देती है ।

  • साधना से पहले गुरु से तारा दीक्षा लेना लाभदायक होता है । 










तारा बीजयुक्त गायत्री मंत्रम

 ॥ ह्रीं स्त्रीं हूँ फट एकजटे विद्महे ह्रीं स्त्रीं हूँ परे नीले विकट दंष्ट्रे ह्रीं धीमहि ॐ ह्रीं स्त्रीं हूँ फट एं सः स्त्रीं तन्नस्तारे प्रचोदयात  ॥






  1. मंत्र का जाप रात्रि काल में ९ से ३ बजे के बीच करना चाहिये.
  2. यह रात्रिकालीन साधना है. 
  3. गुरुवार से प्रारंभ करें. 
  4. गुलाबी वस्त्र/आसन/कमरा रहेगा.
  5. उत्तर या पूर्व की ओर देखते हुए जाप करें.
  6. यथासंभव एकांत वास करें.
  7. सवा लाख जाप का पुरश्चरण है. 
  8. ब्रह्मचर्य/सात्विक आचार व्यव्हार रखें.
  9. किसी स्त्री का अपमान ना करें.
  10. क्रोध और बकवास ना करें.
  11. साधना को गोपनीय रखें.


प्रतिदिन तारा त्रैलोक्य विजय कवच का एक पाठ अवश्य करें. यह आपको निम्नलिखित ग्रंथों से प्राप्त हो जायेगा.

तारा स्तव मंजरी
साधना सिद्धि विज्ञान मासिक पत्रिका            

15 जून 2013

श्रेष्ठ तांत्रिक गुरु के लक्षण





श्रेष्ठ तांत्रिक गुरु के  लक्षण :-

श्रेष्ठ तांत्रिक गुरु को अपने गुरु का एक अच्छा शिष्य होना चाहिये. 

अपने गुरु के प्रति पूर्ण समर्पण होना चाहिये.

श्रेष्ठ तांत्रिक गुरु को साधक होना चाहिये.

 उसे निरंतर साधना करते रहना चाहिये.

श्रेष्ठ तांत्रिक गुरु को कम से कम एक महाविद्या सिद्ध होनी चाहिये.

श्रेष्ठ तांत्रिक गुरु को वाक सिद्धि होनी चाहिये अर्थात उसे आशिर्वाद और श्राप दोनों देने में सक्षम होना चाहिये.

श्रेष्ठ तांत्रिक गुरु को पूजन करना और कराना आना चाहिये.

श्रेष्ठ तांत्रिक गुरु को योग और मुद्राओं का ज्ञान होना चाहिये.

श्रेष्ठ तांत्रिक गुरु को रस सिद्धि होनी चाहिये, अर्थात पारद के संस्कारों का ज्ञान होना चाहिये.

श्रेष्ठ तांत्रिक गुरु को मन्त्र निर्माण की कला आती है. वह आवश्यकतानुसार मंत्रों का निर्माण कर सकता है और पुराने मंत्रों मे आवश्यकतानुसार संशोधन करने में समर्थ होता है.


12 जून 2013

ज्येष्ठ मॉस

शुक्ल पक्ष 

  1.  वीर जयंती





  2. काल सिद्धि दिवस
  3. धूमावती जयंती
  4. शिव सिद्धि दिवस
  5. काल भैरव जयंती



 पूर्णिमा - सावित्री सौभाग्य जयंती

कृष्ण  पक्ष:-
  1.  
  2.  
  3.  
  4.  
  5.  
  6.  
  7.  
  8.  
  9.  
  10.  
  11. अपरा  सिद्धि दिवस
  12.  
  13.  
  14.  
अमावस्या  -- शनि जयंती

11 जून 2013

गुरु साधना





  • गुरु, साधना जगत का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है.



  • गुरु, जब साधक को दीक्षा देता है तो उसका दूसरा जन्म होता है, तब वह द्विज कहलाता है.



  • जिस रास्ते पर चलकर गुरु ने सफ़लता प्राप्त की उस मार्ग से शिष्य को मातृवत उंगली पकड कर चलना सिखाता है,  तब जाकर साधक दैवीय साक्षात्कार का पात्र बनता है.



  • ना गुरोरधिकम....ना गुरोरधिकम...ना गुरोरधिकम...









  • गुरु मंत्रम:-




    ॥ ॐ गुं गुरुभ्यो नमः ॥









    • सफ़ेद वस्त्र तथा आसन पहनकर जाप करें.




    • रुद्राक्ष या स्फ़टिक की माला श्रेष्ठ है.



    • माला न हो तो ऐसे भी जाप कर सकते हैं.



    • सवा लाख मंत्र जाप करें. आपको गुरु की प्राप्ति होगी.








    • यदि आप इच्छुक हों तो मेरे गुरु स्वामी सुदर्शननाथ जी से भी निःशुल्क दीक्षा प्राप्त कर सकते हैं.


      10 जून 2013

      ऊं नमः शिवाय




      ॥ ऊं नमः शिवाय ॥


      इस मंत्र का जाप आप चलते फ़िरते कर सकते हैं.

      यह उन गृहस्थों के लिए श्रेष्ट है जो समयाभाव के कारन आसन में बैठकर पूजन नहीं कर पाते हैं.


      तीन लाख जाप से शिव कृपा मिलती है....

      गुरु प्राप्ति साधना





    • गुरु, साधना जगत का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है.



    • गुरु, जब साधक को दीक्षा देता है तो उसका दूसरा जन्म होता है, तब वह द्विज कहलाता है.



    • जिस रास्ते पर चलकर गुरु ने सफ़लता प्राप्त की उस मार्ग से शिष्य को मातृवत उंगली पकड कर चलना सिखाता है,  तब जाकर साधक दैवीय साक्षात्कार का पात्र बनता है.



    • ना गुरोरधिकम....ना गुरोरधिकम...ना गुरोरधिकम...









    • गुरु मंत्रम:-




      ॥ ॐ गुं गुरुभ्यो नमः ॥









      • सफ़ेद वस्त्र तथा आसन पहनकर जाप करें.




      • रुद्राक्ष या स्फ़टिक की माला श्रेष्ठ है.



      • माला न हो तो ऐसे भी जाप कर सकते हैं.



      • सवा लाख मंत्र जाप करें. आपको गुरु की प्राप्ति होगी.








      • यदि आप इच्छुक हों तो मेरे गुरु स्वामी सुदर्शननाथ जी से भी निःशुल्क दीक्षा प्राप्त कर सकते हैं.


        8 जून 2013

        शनिश्चरी अमावस्या : काली साधना


        || क्रीं ||

        काली बीज मंत्र 

        यथा शक्ति जाप करें.

        काले वस्त्र तथा आसन पहनकर दक्षिण की ओर देखते हुए करें.

        शनि मंत्रम




        शनि मंत्र :-


        || ॐ शं शनैश्चराए नमः ||

        || ॐ प्राम प्रीम प्रौम स: शनैश्चराए नमः ||

        यथा शक्ति जाप करें.

        शनि कृपा के उपाय :-

        • काले कुत्ते को रोटी खिलाएं.
        • दरिद्र व्यक्ति को दान दें.
        • तेल का दान उसमे अपनी छाया देखकर करें.
        • अनाथालय में दान करें.
        • काले वस्त्र का दान करें.



        6 जून 2013

        तारा साधना मंत्र -३

        • ज्येष्ठ मास [२६ मई से २३ जून ] तारा साधना का सबसे उपयुक्त समय है ।


        • तारा काली कुल की महविद्या है । 

        • तारा महाविद्या की साधना जीवन का सौभाग्य है । 

        • यह महाविद्या साधक की उंगली पकडकर उसके लक्ष्य तक पहुन्चा देती है।

        • गुरु कृपा से यह साधना मिलती है तथा जीवन को निखार देती है ।

        • साधना से पहले गुरु से तारा दीक्षा लेना लाभदायक होता है । 










        तारा गायत्री मंत्रम

         ॥ॐ तारायै च विद्महे महोग्राये च धीमहि तन्नो देवी प्रचोदयात   ॥






        1. मंत्र का जाप रात्रि काल में ९ से ३ बजे के बीच करना चाहिये.
        2. यह रात्रिकालीन साधना है. 
        3. गुरुवार से प्रारंभ करें. 
        4. गुलाबी वस्त्र/आसन/कमरा रहेगा.
        5. उत्तर या पूर्व की ओर देखते हुए जाप करें.
        6. यथासंभव एकांत वास करें.
        7. सवा लाख जाप का पुरश्चरण है. 
        8. ब्रह्मचर्य/सात्विक आचार व्यव्हार रखें.
        9. किसी स्त्री का अपमान ना करें.
        10. क्रोध और बकवास ना करें.
        11. साधना को गोपनीय रखें.


        प्रतिदिन तारा त्रैलोक्य विजय कवच का एक पाठ अवश्य करें. यह आपको निम्नलिखित ग्रंथों से प्राप्त हो जायेगा.

        तारा स्तव मंजरी
        साधना सिद्धि विज्ञान मासिक पत्रिका            

        4 जून 2013

        गुरुमाता डा साधना सिंह : जन्म दिवस




        मेरी आदरणीय गुरुमाता : डा. साधना सिंह


        आज जिनका जन्मदिवस है.

        निखिलकृपा से आप शतायु हों.....

        शिष्यों पर आप अपना वात्सल्य इसी प्रकार लुटाती रहें......

        और

        साधकॊं को मार्गदर्शन देती रहें...........



         निरोगधाम तथा अन्यान्य पत्रिकाओं में होम्योपैथी तथा योग पर विहंगम लेख लिखने वाली योग विशेषज्ञ, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त होमियोपैथी विशेषज्ञ, और गुरुदेव डा. नारायण दत्त श्रीमाली जी की प्रिय शिष्या, गुरुमाता डा. साधना सिंह

        डा. साधना सिंह तन्त्र क्षेत्र की गिनी चुनी स्त्री गुरुओं में से एक हैं, जो दश महाविद्या साधनाओं मे अग्रणी हैं.


         -:   गुरुवचन  :-




        ज्ञान की इतनी ऊंचाई पर बैठ्कर भी साधकों तथा जिज्ञासुओं के लिये वे सहज ही उपलब्ध हैं. आप यदि साधनात्मक मार्गदर्शन चाहते हैं तो आप भी संपर्क कर सकते हैं.

        साधना सिद्धि विज्ञानं 
        जास्मिन - 429
        न्यू मिनाल रेसिड़ेंसी
        जे.के. रोड ,भोपाल म.प्र.

        ०७५५-४२८३६८१ 









        3 जून 2013

        साधना



        साधना का क्षेत्र अत्यंत दुरुह तथा जटिल होता है. इसी लिये मार्गदर्शक के रूप में गुरु की अनिवार्यता स्वीकार की गई है.


        गुरु दीक्षा प्राप्त शिष्य को गुरु का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है.

        बाहरी आडंबर और वस्त्र की डिजाइन से गुरू की क्षमता का आभास करना गलत है.

        एक सफ़ेद धोती कुर्ता पहना हुआ सामान्य सा दिखने वाला व्यक्ति भी साधनाओं के क्षेत्र का महामानव हो सकता है यह गुरुदेव स्वामी सुदर्शन नाथ जी से मिलकर मैने अनुभव किया.


        भैरव साधना से शरभेश्वर साधना तक.......





         कामकला काली से लेकर त्रिपुरसुंदरी तक .......

        अघोर साधनाओं से लेकर तिब्बती साधना तक....





        महाकाल से लेकर महासुदर्शन साधना तक सब कुछ अपने आप में समेटे हुए निखिल  तत्व के जाज्वल्यमान पुंज स्वरूप...



        गुरुदेव स्वामी सुदर्शननाथ जी 

        महाविद्या त्रिपुर सुंदरी के सिद्धहस्त साधक हैं.वर्तमान में बहुत कम महाविद्या सिद्ध साधक इतनी सहजता से साधकों के मार्गदर्शन के लिये उपलब्ध हैं.





        वात्सल्यमयी गुरुमाता डॉ. साधना सिंह जी 

         महाविद्या बगलामुखी की प्रचंड , सिद्धहस्त साधक हैं. 





        स्त्री कथावाचक और उपदेशक तो बहुत हैं पर तंत्र के क्षेत्र में स्त्री गुरु  अत्यंत दुर्लभ हैं.






        तंत्र के क्षेत्र में स्त्री गुरु   का बहुत महत्व होता है.

        गुरुमाता डॉ. साधना सिंह जी 

        स्त्री गुरु मातृ स्वरूपा होने के कारण उनके द्वारा प्रदत्त मंत्र साधकों को सहज सफ़लता प्रदायक होते हैं. स्त्री गुरु द्वारा प्रदत्त मंत्र स्वयं में सिद्ध माने गये हैं.





        मैने तंत्र साधनाओं की वास्तविकता और उनकी शक्तियों का अनुभव गुरुदेव स्वामी सुदर्शननाथ जी और गुरुमाता डॉ. साधना सिंह जी के सानिध्य में किया है और......


        यदि आप साधनाओं को करने के इच्छुक हैं तो मैं आपका आह्वान करता हूं कि आप आगे बढें, निःशुल्क दीक्षायें प्राप्त करें और दैवीय शक्तियों से स्वयम साक्षात्कार करें







        पत्रिका साधना सिद्धि विज्ञान की सदस्यता[वार्षिक शुल्क मात्र २5०=०० रुपये] लें. सदस्यता शुल्क मनीआर्डर से निम्नलिखित पते पर भेजें.   


        साधना सिद्धि विज्ञान
        शोप न५ प्लाट न२१०
        एम.पी.नगर
        भोपाल [.प्र.] ४६२०११

        सदस्यता लेने के बाद यदि किसी कारण वश आप स्वयं मिलने में असमर्थ हैं तो अपनी समस्या का  विवरण , अपनी एक फ़ोटो और साथ में अपना पता लिखा १० रुपये का डाकटिकट लगा हुआ जवाबी लिफ़ाफ़ा रखकर ऊपर लिखे पते पर डाक से भेज कर नि:शुल्क  मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं.


        नोट -  आने वाले पत्रों की संख्या ज्यादा होने के कारण जवाब मिलने में थोडा समय लग सकता है.