दीपावली आ गई है ।
आप फ़टाकों पर, रोशनी पर, कपड़ों पर, सोने पर, गाड़ी पर, ढेर सारे पैसे खर्च करेंगे....
लेकिन क्या वास्तव में दीपावली इसी उद्देश्य के लिए है या महालक्ष्मी के इस सिद्ध दिवस का कोई विशेष महत्व है । हमारे ऋषि मुनियों ने दीपावली को साधनाओं के हिसाब से विशेष रूप से महालक्ष्मी साधनाओं के लिए विशेष बताया है ।
महालक्ष्मी अर्थात भगवान विष्णु की शक्ति ……….
वह शक्ति जो इस संपूर्ण सृष्टि के संचालन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ……
जो सम्पूर्ण धन और ऐश्वर्य की स्वामिनी है .....
जो गृहस्थ व्यक्ति है उनको धन की महत्ता बताने की जरूरत नहीं है .... क्योंकि वह दिन प्रतिदिन उसके महत्व, उसकी कमी और उसकी आवश्यकता इन सब को महसूस करते हुए अपने जीवन को आगे बढ़ाते रहते हैं । अगर आप गृहस्थ हैं तो बिना लक्ष्मी की कृपा के आप इस लोक में अपना अभीष्ट सिद्ध नहीं कर सकते .
अब सवाल उठता है कि महालक्ष्मी के सिद्ध दिवस दीपावली का उद्देश्य कुछ खरीदारी करना है या उस विशेष अवसर पर भगवती महालक्ष्मी से संबंधित कोई दीक्षा या मंत्र जाप करना है ।
मैं अपने अनुभव से यह कह सकता हूं कि महालक्ष्मी दीक्षा यदि दीपावली के अवसर पर प्राप्त हो तो उसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है ।
वैसे भी हजार पंद्रह सौ तो आप यूं ही खर्च कर देते होंगे । इस बार आप दीपावली पर महालक्ष्मी दीक्षा लेकर गुरुदेव से मिले महालक्ष्मी मंत्र का जाप करके देखिए । आप छह महीने मे परिवर्तन महसूस करेंगे ।
गुरुमाता डॉ. साधना सिंह जी एवं गुरुदेव स्वामी सुदर्शन नाथ जी इस बार दीपावली के अवसर पर महालक्ष्मी दीक्षा और ऑनलाइन महालक्ष्मी पूजन संपन्न करवा रहे हैं ।
शिविर ऑनलाइन होगा जो भी शिविर में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे कृपया नीचे दिये गये नम्बर पर सम्पर्क कर सकतें है।
🟢करुणेश कर्ण (पटना)+91 98522 84595
जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन होगा आपको एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया जाएगा । इसी ग्रुप में दीपावली यानी 20 अक्टूबर के दिन आपको दोपहर 3 बजे के आसपास मीटिंग का लिंक भेजा जाएगा । पूजन अधिकतम शाम 6 साढ़े 6 तक चलेगा ।
आप अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर से zoom ऐप को इंस्टॉल कर लेंगे । जब ग्रुप में आए हुए लिंक को आप क्लिक करेंगे तो आप मीटिंग में जुड़ जाएंगे । फिर वीडियो कॉल जैसे आपको ऑनलाइन पूजन संपन्न कराया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके सुझावों के लिये धन्यवाद..
आपके द्वारा दी गई टिप्पणियों से मुझे इसे और बेहतर बनाने मे सहायता मिलेगी....
यदि आप जवाब चाहते हैं तो कृपया मेल कर दें . अपने अल्पज्ञान से संभव जवाब देने का प्रयास करूँगा.मेरा मेल है :-
dr.anilshekhar@gmail.com