महाविद्या साधक परिवार(एक विराट, भव्य एवं दिव्य गुरु श्रृंखला)
भगवान वेद व्यास के शिष्य रहे गौडपादाचार्य, गौड पादाचार्य के शिष्य रहे गोविन्दपाद, गोविन्दपाद आदि शंकराचार्य के गुरु रहे हैं। जगद्गुरु शंकराचार्य जी ने सनातन धर्म की प्रचार के लिए 4 मठ की स्थापना की, जिसमें शंकराचार्य की इस श्रृंखला में ब्रह्मानंद सरस्वती जी ज्योतिर्मय पीठ पर बैठे। ब्रह्मानंद सरस्वती जी के दो प्रमुख शिष्य हुए, इनमें से एक महेश योगी एवं एक धर्म सम्राट करपात्री जी महराज। करपात्री जी महाराज ने सद्गुरुदेव डॉ. नारायण दत्त श्रीमाली जी (स्वामी निखिलेश्वरानंद जी) को तंत्र दीक्षा, 10 महाविद्या दीक्षा ,श्री विद्या जैसी अनेकों दीक्षाएं प्रदान की।
परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद महाराज द्वारा अपने आध्यात्मिक जीवन में भारत एवं सुदूर के असंख्य लोगों को दीक्षा प्रदान कर अनेकों उत्कृष्ट शिष्यों का निर्माण किया ।श्री निखिलेश्वरानंद महाराज द्वारा दीक्षित एवं परिष्कृत शिष्यों में से हमारे पूज्य गुरुदेव श्री सुदर्शन नाथ जी एवं पूज्य गुरु माता डॉक्टर साधना जी हैं ।
पूज्य गुरुदेव सुदर्शन नाथ जी एवं गुरु माता डॉक्टर साधना जी द्वारा भोपाल मे साधकों के लिए महाविद्या साधक परिवार की स्थापना की गई । भोजपुर नामक स्थान पर निखिलधाम नामक एक अत्यंत प्रचंड सिद्ध शक्तिपीठ का निर्माण किया गया है जिसमे दस महाविद्याओं और भगवान क्षाराभ के साथ साथ परमहंस स्वामी निखिलेश्वरनन्द जी का दिव्य मंदिर भी स्थापित है ।
निखिल भगवान की सूक्ष्म उपस्थिति में गुरुदेव श्री सुदर्शननाथ एवं गुरुमाता डॉ साधना के साथ गुरुपूर्णिमा महोत्सव दिनाँक 10/07/2025 को मनाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत वर्तमान में वैवश्विक परिदृश्य को देखते हुए शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से कवचित करने के लिए दस महाविद्या खड्ग माला प्रयोग एवं कवच शिष्यों को प्रदान की जाएगी।
संपर्क :-
🔴 प्रशांत पांड़े (दिल्ली) 8800458271 🟠 रजनीश आचार्य (छिंदवाड़ा) 9425146518 🟠 देवेन्द्र उइके (नागपुर): 9096078410 🟡मनोहर सरजाल (छत्तीसगढ़)+91 90091 60861 🟡सचिन किसवे (लातूर)+91 93257 77190 🟠 सुभाष शर्मा (उदयपुर) 9929140845 🟡प्रेमजीत सिंह (पटना)+91 87574 02620 🟡विनयशर्मा(गुना)9685224686 🔴कपिल वास्पत (इंदौर) 9179050735 🔵रणजीत अन्कुलगे (उदगीर) 9923440540 🟡विनय शर्मा ( अयोध्या)09235712271 🟢करुणेश कर्ण (पटना)+91 98522 84595 🟣स्वाति शर्मा (गाजियाबाद) 9958862952,9354101677 🔵सन्तोष नागतोडे (मोइझिरि) 9301107239 🟠 कार्यालय भोपाल 0755-4269368