4 फ़रवरी 2013

शिव शक्ति मन्त्र





॥ ऊं सांब सदाशिवाय नमः ॥

 लाभ - यह शिव तथा शक्ति की कृपा प्रदायक है.

विधि ---
  1. नवरात्रि में जाप करें.
  2. रात्रि काल में जाप होगा.
  3. रत्रि ९ बजे से सुबह ४ बजे के बीच का समय रात्रि काल है.
  4. सफ़ेद या लाल रंग का आसन तथा वस्त्र होगा.
  5. दिशा पूर्व तथा उत्तर के बीच [ईशान] की तरफ़ मुंह करके बैठना है.
  6. हो सके तो साधना स्थल पर ही रात को सोयें.
  7. सात्विक आहार तथा आचार विचार रखें.
  8. किसी स्त्री का अपमान न करें.
  9. किसी पर साधन काल में क्रोध न करें.
  10. किसी को ना तो कोसें और ना ही व्यर्थ का प्रलाप करें.
  11. यथा संभव मौन रखें.
  12. साधना में बैठने से पहले हल्का भोजन करें अन्यथा नींद आयेगी.

31 जनवरी 2013

माघ मास [28 जनवरी से 25 फरवरी 2013] के लिए सभी कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त


माघ मास [28 जनवरी से 25 फरवरी  2013]

के लिए

सभी कार्यों के लिए श्रेष्ठतम शुभ मुहूर्त :- 

[पूज्यपाद गुरुदेव डॉ . नारायण दत्त श्रीमाली जी के गणनानुसार ]

वार के अनुसार समय स्वीकार करें 

  • रविवार  
        • सुबह 6.00 से 6.48
        • शाम 6.48 से 7.36
  • सोमवार 
        • सुबह 3.36 से 4.24
        • शाम 7.36 से 9.12
  • मंगलवार 
        • शाम 7.36 से 9.12
  • बुधवार 
        • सुबह 3.36 से 4.24
        • शाम 9.12 से 10.48
  • गुरुवार  
        • शाम 7.36 से 9.12

  • शुक्रवार 
        • नहीं है 
  • शनिवार 
        • सुबह 1.12 से 3.36 

21 जनवरी 2013

भुवनेश्वरी साधना




॥ ह्रीं ॥
  • भुवनेश्वरी महाविद्या समस्त सृष्टि की माता हैं
  • हमारे जीवन के लिये आवश्यक अमृत तत्व वे हैं.
  • इस मन्त्र का नित्य जाप आपको उर्जावान बनायेगा.
  • जिनका पाचन संबंधी शिकायत है उनको लाभ मिलेगा.