28 अक्टूबर 2012

दीपावली : सर्व तंत्र बाधा निवारक महाकाली प्रयोग


यदि  आपको तंत्र बाधा है या आप ऐसा महसूस करते हैं की कोई दैवीय समस्या आपके साथ है तो यह एक लघु मगर प्रभावशाली प्रयोग है :-

सबसे  पहले माता महाकाली से प्रार्थना करें की मेरी सारी बाधा शांत हो जाये. आप मुझ पर कृपा करें.
यदि गुरु बनाया हो तो १ माला गुरु मंत्र का जाप करें, न बनाया हो तो भगवान शिव को गुरु मानकर ओम नमः शिवाय मंत्र की १ माला जाप कर लें.
 
 
|| क्रीं ||
इस  मंत्र का दीपावली तक १०००० बार जप करें.
----------
दीपावली की रात्रि इस मन्त्र में स्वाहा लगाकर १००८ आहुति गोबर का कंडा जलाकर लोबान से दें
----------
दीपावली  के अगले दिन  ठंडा होने पर हवन की राख को शरीर पर मल लें. १०८ बार मन्त्र जाप करें और गंगा जल मिले पानी से स्नान कर लें.

शेष राख को घर में थोडा थोडा छिडक दें और बाकि को जल में ठंडा कर दें  

 
|

1 टिप्पणी:

आपके सुझावों के लिये धन्यवाद..
आपके द्वारा दी गई टिप्पणियों से मुझे इसे और बेहतर बनाने मे सहायता मिलेगी....
यदि आप जवाब चाहते हैं तो कृपया मेल कर दें . अपने अल्पज्ञान से संभव जवाब देने का प्रयास करूँगा.मेरा मेल है :-
dr.anilshekhar@gmail.com