पूरे हिंदू देवी देवताओं मेँ केवल भगवान श्रीकृष्ण को 16 कलाओं से युक्त माना जाता है 16 कलाओं का तात्पर्य पूर्ण पुरुष होता है जो जीवन की प्रत्येक विधा मेँ निपुण होता है ।
फिर चाहे वह राधा के साथ प्रेम हो
गोपियोँ के संग रास लीला हो!
यशोदा का वात्सल्य हो!
अर्जुन को गीता का ज्ञान देता गुरु हो !
या फिर युद्ध मेँ विजय प्राप्त करने के लिए हर आवश्यक मार्ग का अनुसरण करने वाला रणछोड़!
कृष्ण हर स्वरुप मेँ संपूर्ण है!
उनकी पूर्णता अप्रतिम है!
एक चोर से लेकर एक प्रेमी तक!
एक योद्धा से लेकर एक बैरागी तक!
हर कोई उनके अंदर अपना इष्ट खोज लेता है । उनकी कही सार्वभौमिक स्वीकार्यता भारत से निकल कर संपूर्ण विश्व मेँ सर्वमान्य देवता के रुप मेँ उनको प्रतिष्ठित कर चुके हैँ । आज वे करोड़ो भारतीयोँ की संस्था का केंद्र तो है ही, साथ ही साथ करोड़ों विदेशियोँ के आध्यात्मिक संपूर्णता और विकास का ! ज्ञान और भक्ति का ! प्रेम और उल्लास का माध्यम ! पूरी सहजता से बने हुए हैँ ।
ऐसे मेरे परम आराध्य जगतगुरु और पूर्ण पुरुष भगवान श्री कृष्ण की जन्म का उत्सव है जन्माष्टमी ।
इस दिन कृष्ण जन्म उत्सव के साथ साथ महाकाली जयंती भी होती है । इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को निन्नलिखित मंत्र से पूजन और जाप कर के प्रसन्न कर सकते हैँ,और उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैँ।
।। क्लीं कृष्णाय नमः।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके सुझावों के लिये धन्यवाद..
आपके द्वारा दी गई टिप्पणियों से मुझे इसे और बेहतर बनाने मे सहायता मिलेगी....
यदि आप जवाब चाहते हैं तो कृपया मेल कर दें . अपने अल्पज्ञान से संभव जवाब देने का प्रयास करूँगा.मेरा मेल है :-
dr.anilshekhar@gmail.com