मेरे पूज्यपाद गुरुदेव डॉ. नारायण दत्त श्रीमाली जी अब
सशरीर हमारे बीच नहीं है ।
डॉ. नारायण दत्त श्रीमाली जी
इस वीडियो के माध्यम से आप मानसिक रूप से उन्हे गुरु
मानकर गुरु दीक्षा ग्रहण कर सकते हैं । और गुरु मंत्र का जाप कर सकते हैं ।
जैसे जैसे आपका गुरु मंत्र का जाप बढ़ता जाएगा आपको स्वप्न मे या किसी न किसी माध्यम से साधनात्मक निर्देश या मार्ग प्राप्त हो जाएगा ....
गुरु मंत्र
॥ ॐ परम तत्वाय नारायणाय गुरुभ्यो नमः ॥
1. गुरु मंत्र जाप के लिए ब्रह्म मुहूर्त अर्थात 3 से 6 बजे का समय सबसे बढ़िया है । संभव न हो तो कभी भी कर सकते हैं ।
2. मंत्र जाप के काल मे शुद्ध आचार व्यवहार और विचार रखें ।
3. सभी स्त्रियों को मातृवत समझें तथा उनका सम्मान करें ।
4. यथासंभव ब्रह्मचर्य का पालन करें ।
5. संभव हो तो नित्य एक निश्चित समय पर बैठें ।
6. जाप पूरा हो जाने के बाद उस स्थान पर कम से कम पाँच मिनट आँख बंद करके बैठे रहें ।
7. 108 मनकों की माला से मंत्र जाप किया जाता है ।
8. रुद्राक्ष या स्फटिक माला श्रेष्ठ है ।
9. मंत्र जाप की गिनती करते समय एक माला के जाप को 100 मंत्र माना जाता है ।
10. मंत्र जाप करते समय एक माला के 108 मे से बचे 8 मंत्र के जाप को उच्चारण की त्रुटि या किसी प्रकार की अन्य त्रुटि के समाधान के लिए छोड़ दिया जाता है ।
11. सवा लाख मंत्र जाप का एक पुरश्चरण माना जाता है ।
12. इसके लिए आपको 1250 माला मंत्र जाप करना होगा ।
13. किसी भी प्रकार की साधना करते समय सबसे पहले गुरु पूजन करें तथा उसके बाद आप गुरु मंत्र की एक माला करें तथा उसके बाद ही मंत्र जाप करें । इससे सफलता की संभावनाएं बढ़ जाती हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके सुझावों के लिये धन्यवाद..
आपके द्वारा दी गई टिप्पणियों से मुझे इसे और बेहतर बनाने मे सहायता मिलेगी....
यदि आप जवाब चाहते हैं तो कृपया मेल कर दें . अपने अल्पज्ञान से संभव जवाब देने का प्रयास करूँगा.मेरा मेल है :-
dr.anilshekhar@gmail.com