गुरुदेव प.पू. श्री सुदर्शननाथ जी ने आज के इस महामारी के भयावह वातावरण मे साधकों को आध्यात्मिक कवच प्राप्ति हेतु पाशुपत मंत्र की साधना करने के लिये कहा था ..
और उनके आदेश अनुसार सभी साधक व्यक्तिगत स्तर पर पाशुपत मंत्र साधना कर रहे हे ..
हम कुछ साधक मिलकर संकल्प लेकर सामुहिक स्तर पर अपने अपने घर मे बैठकर सोमवार 6 एप्रिल से सोमवार 13 एप्रिल तक रोज शाम 7 से 8 की बीच कम से कम 11 माला पाशुपत मंत्र का जाप कर रहे है ..
कल सोमवार दि.13 एप्रिल को वह सामूहिक अनुष्ठान समाप्त होगा ॥
जिसमे लगबग 400 लोगोका मिलकर करीब 40 लाख की संख्या मे पाशुपत मंत्र जाप पूरा होगा ..
Lock down अब 30 एप्रिल तक बढाया गया है ....
इसलिए हम लोगो ने अब 14 एप्रिल से 21 एप्रिल तक एक साधना और 22 एप्रिल से 29 एप्रिल तक एक और साधना करने का संकल्प लिया है ..
आप चाहे तो आप भी इसमे शामिल हो सकते है ..
अपने घर मे ही बैठकर साधना कर सकते है ..
एक ही समय ज्यादा संख्या मे साधक एक ही मंत्र का जाप करते है तो निश्चित तौर पर एक बहुत बडे स्तर पर आध्यात्मिक उर्जा का निर्माण होता है और कई साधकों ने अभी इसका अनुभव भी किया है ..
इस साधना के दौरान कई साधकों को आध्यात्मिक अनुभूती हुयी है .सामुहिक संकल्प शक्ति मे उर्जा का निर्माण ज्यादा मात्रा मे होता है ..
गुरु मंत्र का सामूहिक जाप :-
14 एप्रिल से 21 एप्रिल तक हमे ब्रह्मांडीय गुरु मंडल की कृपा प्राप्ती हेतु
" ॐ परम तत्त्वाय नारायणाय गुरुभ्यो नम: "
इस मंत्र का जाप करना है .
इसे आपको मंगलवार 14 एप्रिल से मंगलवार 21 एप्रिल तक रोज शाम को 7 से 8 के बीच अपने घर मे बैठकर करना होगा .
अपने परिवार पर गुरुमंडल की कृपा प्राप्ति हेतु इस मंत्र का जाप अवश्य करे ..
गुरुकृपा से बडे से बडे संकट टल जाते है और दुर्भाग्य सौभाग्य मे परिवर्तित होता है .. ..
आज के इस माहोल मे गुरुओं की कृपा निश्चित तौर पर जरुरी है ..
गुरुमंडल की कृपा से आप और आपका परिवार किसी भी प्रकार की बाधा से सदैव सुरक्षित रहेगा ..
आप या तो शाम 7 से 7.30 के बीच जाप कर सकते है या शाम 7.30 से 8 के बीच जाप कर सकते है या पुरे 7 से 8 के बीच जाप कर सकते है ..
मंत्र जाप के लिये किसी भी माला का उपयोग कर सकते है चाहे वो स्फटिक माला या रुद्राक्ष माला हो या और कोई माला हो ..
माला अगर नही है तो बिना माला के भी जाप कर सकते है .
आप कितनी भी संख्या मे इस मंत्र का जाप कर सकते है ..
21 एप्रिल को सिद्धाश्रम के महान योगी सदगुरुदेव परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद महाराजजी की जयंती है .
21 एप्रिल को यह साधना उन्हे समर्पित होगी और निश्चित ही साधना करनेवाले सभी को उनका अनमोल आशिर्वाद प्राप्त होगा ..
महामृत्युंजय मंत्र का सामूहिक जाप :-
22 एप्रिल से 29 एप्रिल तक हम गुरुमुख से प्राप्त तांत्रोक्त महामृत्युंजय मंत्र
" ॐ ह्रौं जुं स: ॐ "
( उच्चारण ॥ ॐ ह्रौम जुम स: ॐ ॥ ऐसा होगा )
इस मंत्र का जाप कमसेकम 11 माला जाप करेंगे ..
यह मंत्र गुरुमाता डॉ. साधना जी ने सभी लोगों के लिये प्रदान किया है उत्तम स्वास्थ्य हेतु , समस्त रोग बाधा निवारण हेतु , अकाल मृत्यु एवं अपमृत्य निवारण हेतु ..
इस साधना को सभी को करना चाहिये ..
यह एक बहुत भी चमत्कारिक और प्रभावशाली मंत्र है ..
अपने जीवन मे मैने इस मंत्र की साधना से कई लोगों को लाभ प्राप्त हुआ देखा है ..
गुरुकृपा से यह मंत्र प्राप्त हुवा है तो इसे अवश्य करे और अपनी नित्य साधना मे सदैव इस मंत्र का कमसेकम एक माला मंत्र जाप अवश्य करते रहे ..
आप कोई भी व्यक्ति अपने और अपने समस्त परिवार के उत्तम स्वास्थ हेतु इस मंत्र का जाप कर सकते है .
जैसा उपर बताया गया है की आप 22 एप्रिल से 29 एप्रिल तक रोज शाम 7 से 8 के बीच इस मंत्र का जाप करे
आप चाहे तो शाम 7 से 7.30 के बीच जाप करे या शाम 7.30 से 8 के बीच जाप करे या फिर शाम को 7 से 8 के बीच जाप करे ..
आपको कमसेकम 11 माला मंत्र जाप करना है ..
ज्यादा संख्या मे कर सकते है तो अतिउत्तम ..
आप अपने परिवार के अन्य सदस्य या मित्र परिवार या परिचित के लोगों को भी इस साधना मे शामिल होने के लिये कह सकते है ..
कोई भी श्रद्धालू व्यक्ति इन साधनाओं को संपन्न कर सकता है ..
वैसे भी आनेवाले कुछ दिन और lock down हर जगह होगा तो हमे साधना के लिये समय भी मिल रहा है और समय का सदुपयोग अवश्य करना चाहिये ..
इतने लोग एक साथ एक समय अपने अपने घर मे बैठकर साधना करते है तो निश्चित ही बडे स्तर पर आध्यात्मिक उर्जा का निर्माण होगा ....
जो एक साधक को और पुरे समाज को आध्यात्मिक शक्तियों की कृपा से किसी भी आपदा से सुरक्षित रखेगा ..