लक्ष्मी साधना
चंद्रग्रहण के समय किये जाने वाले विशेष प्रयोगों में से यह एक है .....
दिनांक 26 मई को चंद्रग्रहण है ।
यह 26 मई की दोपहर को 2 बजकर 18 मिनट से 26 मई को रात 7 बजकर 19 मिनट तक रहेगा,
समय केलेण्डर या गूगल से और देख लें ।
लक्ष्मी साधना
आवश्यक वस्तुएं :-
श्री यंत्र छोटा साइज का जिसे आप अपनी जेब , पर्स,या बेग मे रख सकें ।
केसर ।
महालक्ष्मी मन्त्र :-
। । ॐ श्रीं ॐ । ।
om shreem om
1. लाल कपड़े को अपने सामने चौकी पर बिछा दें उसपर श्री यंत्र एक थाली मे रख लें।
2. केसर को पानी मे घोल लें ।
3. इस मंत्र का एक बार जाप करें और एक केसर की बिंदी श्री यंत्र पर लगाएँ ।
4. इस प्रकार 1008 बार करें ।
5. उसके बाद उस यंत्र को लाल कपड़े में लपेट कर अपने दूकान के गल्ले, तिजोरी,पर्स या बैग मे रख लें।
6. अधिक लाभ के लिए इसका मानसिक जाप करते रहें ।
इसे आप चन्द्र ग्रहण काल , पूर्णिमा को रात में कर सकते हैं .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके सुझावों के लिये धन्यवाद..
आपके द्वारा दी गई टिप्पणियों से मुझे इसे और बेहतर बनाने मे सहायता मिलेगी....
यदि आप जवाब चाहते हैं तो कृपया मेल कर दें . अपने अल्पज्ञान से संभव जवाब देने का प्रयास करूँगा.मेरा मेल है :-
dr.anilshekhar@gmail.com