29 जून 2022

तंत्र साधना की मूल शक्ति : महाकाली

  तंत्र साधना की मूल शक्ति है महाकाली ..


अगर आप साधना के क्षेत्र मे प्रवेश करना चाहते हैं तो महाकाली बीज मंत्र का जाप प्रारंभ करें । 

यदि आप साधना करने के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं तो आपको छह माह के अंदर अनुकूलता मिलेगी और मार्ग मिलेगा । 




॥ क्रीं 
kreem


  • महाकाली का बीज मन्त्र है. 
  • इसका जाप करने से महाकाली की कृपा प्राप्त होती  है. 
  • यथाशक्ति जाप करें.
  • चलते फिरते 24 घंटे जाप कर सकते हैं .
  • अगर आप साधना के क्षेत्र मे आगे बढना चाहते हैं तो छह महीने साल भर तक इस मंत्र का जाप अनवरत करते रहें . महामाया आपको कोई न कोई मार्ग अवश्य प्रदान करेगी .... 

गुप्त नवरात्रि विशेष : महाकाली सर्व रक्षा मन्त्र




।। हुं हुं ह्रीं ह्रीं कालिके घोर दन्ष्ट्रे प्रचन्ड चन्ड नायिके दानवान दारय हन हन शरीरे महाविघ्न छेदय छेदय स्वाहा हुं फट ।।



  1. महाकाली का स्वयंसिद्ध मन्त्र है.
  2. तंत्र बाधा की काट , भूत बाधा आदि में लाभ प्रद है .
  3. नवरात्रि मे ज्यादा लाभदायक है . 
  4. १०८ या १००८ की संख्या में जाप करके इसका प्रयोग करें .
  5. इस मन्त्र का जाप करके रक्षा सूत्र बान्ध सकते हैं, उसके लिए सामने मौली धागा या लाल या काला धागा रखकर 108 या 1008 जाप करके अपने लिए या बच्चों के लिए रक्षा सूत्र बनाकर बांध सकते हैं ।  
  6. विभिन्न प्रकार के रक्षा घेरे के निर्माण मे भी सहायक सिद्ध मन्त्र है

गुप्त नवरात्रि विशेष : रोग नाशक महाकाली मंत्र

 

 


॥ ॐ ह्रीं क्रीं मे स्वाहा ॥


  • यह सर्वविध रोगों के प्रशमन में सहायक होता है.
  • इसका प्रभाव भी महामृत्युंजय मंत्र के समान प्रचंड है .
  • यथा शक्ति जाप करें.

गुप्त नवरात्रि : 30 जून

 साल में दो नवरात्रि आती है जो कि चैत्र माह में होती है जिस महीने में रामनवमी पड़ती है । दूसरी आश्विन माह में आती है जिसमे दशहरा पड़ता है । यह दोनों नवरात्रि व्यापक रूप से मनाई जाती है । इसमें भी दशहरा वाली नवरात्रि को ज्यादा महत्व दिया जाता है..... 





साधना के क्षेत्र मे इसके अलावा दो और नवरात्रियां वर्ष में मानी गई है । जिनको गुप्त नवरात्रि कहा जाता है । इसमे से एक माघ महीने में यानि मार्च महीने मे आती है और दूसरी आषाढ़ यानि जुलाई के महीने में आती है । 

इन दोनों में भी आप शक्ति साधना कर सकते हैं । इस वर्ष 2022 की आषाढ़ की गुप्त नवरात्रि 30 जून से प्रारंभ हो रही है । 

इस नवरात्रि के अवसर पर आप देवी से संबंधित साधनाएं कर सकते हैं, इन मंत्रों को किसी भी जाति आयु और लिंग का व्यक्ति जो सनातन धर्म मे विश्वास रखता है वह कर सकता है । 

नवरात्रि के अवसर पर शक्ति का संचरण पृथ्वी पर ज्यादा मात्रा में होता है । ऐसा माना जाता है । उस अवसर पर उनके लिए की गई साधनाएं ज्यादा अनुकूलता और परिणाम देती है । इसलिए नवरात्रि के अवसर पर देवी की साधना करना ज्यादा लाभप्रद माना गया है .... 


अपनी क्षमता के अनुसार आप रोज 5 मिनट, 10 मिनट से लेकर दो-तीन घंटे तक जितना आप की क्षमता हो.... उतना मंत्र जाप करें.... और देवी की अनुकूलता की प्रार्थना करें !

भगवती की कृपा प्राप्त करने का प्रयास करें !!


11 जून 2022

साधना सिद्धि विज्ञान मासिक पत्रिका




साधना सिद्धि विज्ञान  मासिक पत्रिका का प्रकाशन वर्ष 1999 से भोपाल से हो रहा है. 
यह पत्रिका साधनाओं के गूढतम रहस्यों को साधकों के लिये  स्पष्ट कर उनका मार्गदर्शन करने में अग्रणी है. 





गुरुदेव स्वामी सुदर्शन नाथ जी तथा गुरुमाता साधनाजी के साधनात्मक अनुभव के प्रकाश मे प्रकाशित साधनात्मक ज्ञान आप को स्वयम अभिभूत कर देगा 

[ Sadhana Siddhi Vigayan monthly magazine,a knowledge bank of Tantra, Mantra, Yantra Sadhana

साधना सिद्धि विज्ञान पत्रिका की सदस्यता

समस्त प्रकार की साधनात्मक जानकारियों से भरपूर शुद्द पूजन तथा प्रयोगों की जानकारी के लिये 

साधना सिद्धि विज्ञान पढें:-


वार्षिक सदस्यता शुल्क 250 रुपये मनीआर्डर द्वारा निम्नलिखित पते पर भेजें .

अगले माह से आपकी सदस्यता प्रारंभ कर दी जायेगी

साधना सिद्धि विज्ञान 
जास्मीन - 429
न्यू मिनाल रेजीडेंसी 
जे. के. रोड , भोपाल  [म.प्र.]



आप चाहें तो पत्रिका कार्यालय मे इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, और यूपीआई से भी पेमेंट कर सकते हैं । 
श्री संजय सिंह 94256-68111


साधना सिद्धि विज्ञान
अब तक प्रकाशित साधनात्मक जानकारी से परिपूर्ण अंक :-




महाविद्या गुह्यकाली विशेषांक








महाविद्या तारा विशेषांक










महाविद्या छिन्नमस्ता विशेषांक
महाविद्या बगलामुखी विशेषांक




निखिल तंत्रम


निखिल तंत्रम


निखिल तंत्रम


निखिल  महामृत्युंजय तंत्रम






महाविद्या भुवनेश्वरी विशेषांक







महाविद्या महाकाली विशेषांक





महाविद्या तारा विशेषांक

















  • गुरु तन्त्रम.
  • शरभ तन्त्रम.
  • बगलामुखी तन्त्रम.
  • श्री विद्या रहस्यम.
  • तारा तन्त्रम.
  • महाकाल तन्त्रम.
  • मातंगी तन्त्रम.
  • अप्सरा तन्त्रम.
  • नाग तन्त्रम.
  • योगिनी तन्त्रम.
  • लक्ष्मी तन्त्रम.
  • कामकलाकाली तन्त्रम.
  • गुह्यकाली तन्त्रम.
  • भुवनेश्वरि तन्त्रम.
  • धूमावती तन्त्रम.
  • कमला तन्त्रम.
  • रुद्र तन्त्रम.
  • शिव रहस्यम.
  • छिन्नमस्ता तन्त्रम.
  • नाथ तन्त्रम.
  • विष्णु तन्त्रम.
  • काली तन्त्रम.
  • दक्षिण काली तन्त्रम.
  • भैरव तन्त्रम.
  • त्रिपुर सुन्दरी तन्त्रम.
  • भैरवी तन्त्रम.
  • कामाख्या तन्त्रम.
  • रस तन्त्रम
  • निखिल तन्त्रम.
  • चामुन्डा तन्त्रम.
  • अघोर तन्त्रम.
  • रुद्राक्ष रहस्यम.
  • रत्न रहस्यम.
  • तान्त्रिक सामग्री रहस्यम.
  • मुद्रा विवेचन.

साधना सिद्धि विज्ञान पत्रिका की सदस्यता

समस्त प्रकार की साधनात्मक जानकारियों से भरपूर शुद्द पूजन तथा प्रयोगों की जानकारी के लिये 

साधना सिद्धि विज्ञान पढें:-