31 जनवरी 2025

बच्चों मे बुद्धि और विद्या के विकास के लिए - सरस्वती कवच

 बच्चों मे बुद्धि और विद्या के विकास के लिए - सरस्वती कवच 


बसंत पंचमी के अवसर पर बच्चों के बुद्धि के विकास के लिए आप चाहें तो आपके बच्चे के नाम से अभिमंत्रित करके सरस्वती कवच भेजने की व्यवस्था हमारे प्रतिष्ठान " अष्टलक्ष्मी पूजा सामग्री"  द्वारा की जा सकती है । इसे धारण करके या अपने पढ़ने के स्थान मे रखके नित्य पाँच मिनट सरस्वती मंत्र का जाप करें तो महामाया सरस्वती की कृपा से अनुकूलता मिलेगी और बालक मे बुद्धि और विद्या का विकास होगा । 

इसके लिए आप निम्नलिखित जानकारी भेज देंगे :- 

बच्चे का नाम ।

जन्म तिथि, स्थान, समय, तथा गोत्र (यदि उपलब्ध हो ) ।

बच्चे की एक लेटेस्ट फोटो, जिसमे चेहरा दिखता हो । 

आपका पूरा पोस्टल एड्रेस, जिसमे कवच का पार्सल भेजा जाएगा , मोबाइल नंबर और पिन कोड़ भी अवश्य लिखें । 

कवच का शुल्क दो सौ एक रुपए [ 201 रुपये ] फोन पे से मेरे नंबर 7000630499 पर भेजकर उसका स्क्रीन शॉट भेज देंगे ।  यदि आप चाहें तो इस QR code का भी उपयोग कर सकते हैं । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपके सुझावों के लिये धन्यवाद..
आपके द्वारा दी गई टिप्पणियों से मुझे इसे और बेहतर बनाने मे सहायता मिलेगी....
यदि आप जवाब चाहते हैं तो कृपया मेल कर दें . अपने अल्पज्ञान से संभव जवाब देने का प्रयास करूँगा.मेरा मेल है :-
dr.anilshekhar@gmail.com