श्री विद्या मार्ग के उद्धारक,भारतवर्ष के आद्यात्मिक लौ को पुनर्जीवित करने वाले बड़े गुरुजी सदगुरुदेव परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी के जन्मोत्सव 21 अप्रैल 2025 को महाविद्या साधक परिवार, भोपाल द्वारा निखिल भगवान की सूक्ष्म उपस्थिति में गुरुदेव श्री सुदर्शननाथ एवं माँ डॉ साधना के साथ अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत राज राजेश्वरी पूजन & भुबनेश्वरी पूजन संपन्न कराया जाएगा साथ ही परम तत्व प्राप्ति दीक्षा, ब्रह्म ज्योतिष दीक्षा, ध्यान दीक्षा भी प्रदान की जाएगी।
नोट :-
1️⃣ शिविर/अनुष्ठान ऑनलाइन होगा ।
2️⃣ऑनलाइन पूजन के 2100/-में पूजन और एक व्यक्ति की दीक्षा साथ मे और यदि जिन्हें सिर्फ दीक्षा लेनी हो तो 1100/- में सिर्फ एक फोटो दीक्षा ।
3️⃣फ़ोटो और पेमेंट करने के बाद स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप (9852284595) पर अवश्य भेजे।
4️⃣रेजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करे
करुणेश कर्ण (पटना):- 9852284595 (call or whatsapp)
5️⃣ payment के लिए
A/C:-464102010201709
IFSC CODE :-UBIN0546411
BRANCH :- ANTICHAK
NAME :-DILEEP KUMAR
Google pay & phone pay :-
9708733515
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके सुझावों के लिये धन्यवाद..
आपके द्वारा दी गई टिप्पणियों से मुझे इसे और बेहतर बनाने मे सहायता मिलेगी....
यदि आप जवाब चाहते हैं तो कृपया मेल कर दें . अपने अल्पज्ञान से संभव जवाब देने का प्रयास करूँगा.मेरा मेल है :-
dr.anilshekhar@gmail.com