26 अगस्त 2024

भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को हृदय से शुभकामनाएं ।

 भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को हृदय से शुभकामनाएं ।


भगवान श्री कृष्ण अपने आप में एक अद्भुत और आश्चर्यजनक व्यक्तित्व हैं ।

वे शायद इस पृथ्वी पर इकलौते अवतारी पुरुष है जो जन्म के साथ ही देवत्व से परिपूर्ण है जन्म के साथ ही उनकी लीलाएं प्रारंभ हो जाती हैं । बाकी सभी अवतार कुछ आयु प्राप्त करने के बाद चमत्कारों का प्रदर्शन करते हैं लेकिन भगवान श्री कृष्ण के चमत्कार उनके जन्म के साथ ही प्रारंभ हो गए थे । जन्म लेते ही उन्होंने अपने पिता वासुदेव को बंधनों से मुक्त कर दिया कारागार को खोल दिया ताकि वे उन्हें लेकर नंद बाबा के पास पहुंच सके । यहां से उनके चमत्कारों की यात्रा प्रारंभ होती है और पूरे जीवन भर वह चित्र विचित्र चमत्कार करते रहते हैं ।
पांवों के स्पर्श के साथ यमुना नदी के जल का दो भागों में फट जाना हो !
पूतना जैसी राक्षसी का शिशु अवस्था में वध हो !
या फिर भीष्म पितामह और द्रोणाचार्य जैसे अजेय योद्धाओं से भरी हुई कौरव सेना को पराजित कर देने का चमत्कार हो वह हर दृष्टि से चमत्कारी है ।

हां एक बात और............ 

वे धर्म की स्थापना के लिए सिद्धांतों का त्याग करने से भी नहीं हिचकते जहां जैसा उचित होता है वैसा कदम उठा लेते हैं ।

यही उनकी विशेषता है ।
ऐसे जगतगुरु योगीराज भगवान कृष्ण को सादर वंदन ।

जन्माष्टमी के दिन ही महाकाली की जयंती की होती है जिस दिन आप इन दोनों अद्भुत शक्तियों का पूजन करके अनुकूलता प्राप्त कर सकते हैं ।

1 टिप्पणी:

आपके सुझावों के लिये धन्यवाद..
आपके द्वारा दी गई टिप्पणियों से मुझे इसे और बेहतर बनाने मे सहायता मिलेगी....
यदि आप जवाब चाहते हैं तो कृपया मेल कर दें . अपने अल्पज्ञान से संभव जवाब देने का प्रयास करूँगा.मेरा मेल है :-
dr.anilshekhar@gmail.com