॥ ऊं पशुपतिनाथाय नमः ॥
- दिगंबर रहकर साधना करें. संभव न हो तो काले रंग के वस्त्र धारण करें.
- तीन लाख मंत्र जाप का पुरश्चरण होगा.
- तिन लकीरों वाला टिका (त्रिपुंड) लगाकर साधना करें.
- कम से कम भोजन करें.
- कर सकें तो साधना स्थल पर भूमि शयन करें.
- क्रोध, बकवास , गप्पबाजी लड़ाई न करें.
- किसी को आशीर्वाद/श्राप न दें.
- किसी के पैर साधना काल में न छुएँ न किसी को पैर छूने दें.
- रुद्राक्ष माला से जाप करें.
- जाप के बाद दिन भर माला गले में धारण करें.
- पहले दिन जितना जाप करें रोज उतना ही करें. कम ज्यादा न करें.
- पहले दिन दायें हाथ में जल लेकर अपनी इच्छा भगवान् शिव के सामने बोलकर जल छोड़ दें.
- अपने सामने शिवलिंग रखकर साधना करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके सुझावों के लिये धन्यवाद..
आपके द्वारा दी गई टिप्पणियों से मुझे इसे और बेहतर बनाने मे सहायता मिलेगी....
यदि आप जवाब चाहते हैं तो कृपया मेल कर दें . अपने अल्पज्ञान से संभव जवाब देने का प्रयास करूँगा.मेरा मेल है :-
dr.anilshekhar@gmail.com