30 मार्च 2023

जीवन मे सब कुछ देने वाली साधना : कामकला काली साधना

  




महाकाल और महाकाली तंत्र के अधिष्टाता हैं . महाकाल और महाकाली का सबसे तेजस्वी और अद्भुत स्वरुप है कामकला काली . 

तंत्र साधना में इस साधना को सर्वस्व प्रदायक साधना कहा गया है । 
इस साधना से परे कोई साधना नहीं है !
सभी साधनाएं इसी साधना में समाहित हैं । 

इस साधना से संबन्धित दीक्षा और मंत्र को प्रदान करना हर किसी के बस की बात नहीं है । 
इसे केवल वही गुरु प्रदान कर सकते हैं जो प्रचंड शक्ति के सानिध्य मे हों । अर्थात जहां गुरूपत्नी भी प्रचंड साधिका हो । इस कसौटी पर बिरले गुरु खरे उतर सकते हैं । गुरुदेव स्वामी सुदर्शन नाथ और डा साधना सिंह ऐसे ही प्रचंड युगल गुरु हैं । 


गुरुदेव स्वामी सुदर्शन नाथ और गुरुमाता डा साधना सिंह पहली बार 21 अप्रेल 2023 को कामकला काली दीक्षा और मंत्र प्रदान कर रहे हैं । वह भी ऑनलाइन । 
इस दुर्लभ अवसर का लाभ अवश्य उठाएँ ।

संपर्क करें :-

🟡मनोहर सरजाल (छत्तीसगढ़)
78690 74864
90091 60861

अगर आप तंत्र साधना मे आगे बढ़ना चाहते हैं !
जीवन मे भोग और योग दोनों प्राप्त करना चाहते हैं तो यह दीक्षा आपके लिए एक लांच पैड का काम करेगी जहां से आप अपनी सफलता की यात्रा पर निकल सकते हैं । 







राज्यं दद्याद्ध्नं दद्यात स्त्रियं दद्याच्छिरस्तथा ।

न तु कामकलाकालीं दद्यात्कस्मापि क्वचित ॥




साधनाओं के क्षेत्र में कामकला काली की साधना को सर्वोपरि माना जाता है, इसके लिये कहा गया है कि प्राण का दान देकर भी यह विद्या मिल जाये तो इसे सप्रयास ग्रहण करना चाहिये ।

21 अप्रैल स्वामी निखिलेश्वरानंद जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर गुरुमाता डॉ. साधना जी एवं गुरुदेव श्री सुदर्शननाथ जी द्वारा अतिविशेष कामकलाकाली साधना एवं दीक्षा संपन्न की जाएगी  ओनलाईन शिविर मे सम्मिलित होने के लिये सम्पर्क करें।👇 

🟠 कार्यालय भोपाल 0755-+917554269368

सद्गुरुदेव स्वामी निखिलेश्वरानंद [डा नारायण दत्त श्रीमाली जी ] ने अपनी विश्वविख्यात पुस्तक "मंत्र रहस्य" के पेज 280 मे इसका वर्णन इस प्रकार से किया है :-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपके सुझावों के लिये धन्यवाद..
आपके द्वारा दी गई टिप्पणियों से मुझे इसे और बेहतर बनाने मे सहायता मिलेगी....
यदि आप जवाब चाहते हैं तो कृपया मेल कर दें . अपने अल्पज्ञान से संभव जवाब देने का प्रयास करूँगा.मेरा मेल है :-
dr.anilshekhar@gmail.com