17 अप्रैल 2023

काम कला काली दीक्षा : एक अद्भुत आध्यात्मिक/तांत्रिक दीक्षा

 

सदगुरुदेव डा नारायण दत्त श्रीमाली जी अपने ग्रंथ

"मंत्र रहस्य"

मे लिखते हैं कि 


"तांत्रिक ग्रंथों में नवविध कालियों का नाम स्पष्ट किया गया है जो कि निम्न प्रकार है :-

  1. दक्षिण काली ।

  2. भद्रकाली । 

  3. शमशान काली । 

  4. कालकाली । 

  5. गुह्यकाली । 

  6. कामकला काली । 

  7. धनकाली । 

  8. सिद्धि काली तथा 

  9. चंड काली ॥ 


इन में काम कला काली का महत्व सर्वाधिक प्रमुख है और उसकी उपासना और साधना अत्यंत ही महत्वपूर्ण और गोपनीय मानी गई है । कामकला काली के 11 उपासक हैं, जो कि तांत्रिक ग्रंथों के अनुसार निम्नानुसार है :-

  1. इंद्र 

  2. वरुण 

  3. कुबेर 

  4. ब्रह्मा 

  5. महाकाल 

  6. बाण 

  7. रावण 

  8. यम 

  9. चंद्र 

  10. विष्णु तथा 

  11. महर्षि गण ॥  

उनके उपासकों की उच्चता से ही आप इस महाविद्या, महाशक्ति या मूल शक्ति का महत्व समझ सकते हैं । 

ऐसी दिव्य शक्ति की दीक्षा प्रदान करना हर किसी के बस की बात नहीं होती इसके लिए प्रचंड साधना और आध्यात्मिक शक्ति का होना आवश्यक है । 



सदगुरुदेव स्वामी सुदर्शन नाथ और गुरु माता डॉ साधना सिंह इस गुरु जन्म दिवस के अवसर पर 21 अप्रैल 2023 को यह अद्भुत और अनिर्वचनीय दीक्षा प्रदान कर रहे हैं । इसे प्राप्त करके आप साधना के क्षेत्र में उच्चता को प्राप्त कर सकते हैं । इसे आप एक प्रकार से साधना के क्षेत्र का जंपिंग स्टोन कह सकते हैं ..... जहां से आध्यात्मिक उच्चता की यात्रा प्रारंभ होती है । सदगुरुदेव और गुरु माता गृहस्थ जीवन में है इसलिए वे गृहस्थ शिष्य शिष्याओं और साधकों को ही यह अद्भुत दीक्षा प्रदान कर रहे हैं,

जिसे आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं ।


इसके लिए संपर्क करें:-

श्री मनोहर सरजाल 

78690 74864

90091 60861



अगर आप तंत्र साधना मे आगे बढ़ना चाहते हैं !
जीवन मे भोग और योग दोनों प्राप्त करना चाहते हैं तो यह दीक्षा आपके लिए एक लांच पैड का काम करेगी जहां से आप अपनी सफलता की यात्रा पर निकल सकते हैं । 







राज्यं दद्याद्ध्नं दद्यात स्त्रियं दद्याच्छिरस्तथा ।

न तु कामकलाकालीं दद्यात्कस्मापि क्वचित ॥




साधनाओं के क्षेत्र में कामकला काली की साधना को सर्वोपरि माना जाता है, इसके लिये कहा गया है कि प्राण का दान देकर भी यह विद्या मिल जाये तो इसे सप्रयास ग्रहण करना चाहिये ।

21 अप्रैल स्वामी निखिलेश्वरानंद जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर गुरुमाता डॉ. साधना जी एवं गुरुदेव श्री सुदर्शननाथ जी द्वारा अतिविशेष कामकलाकाली साधना एवं दीक्षा संपन्न की जाएगी  ओनलाईन शिविर मे सम्मिलित होने के लिये सम्पर्क करें।👇 

श्री मनोहर सरजाल 

78690 74864, 90091 60861


🟠 साधना सिद्धि विज्ञान कार्यालय भोपाल 
0755-4269368

सद्गुरुदेव स्वामी निखिलेश्वरानंद [डा नारायण दत्त श्रीमाली जी ] ने अपनी विश्वविख्यात पुस्तक "मंत्र रहस्य" के पेज 280 मे इसका वर्णन इस प्रकार से किया है :-

इस गूढ विद्या के ऊपर साधन सिद्धि विज्ञान के छह विशेषांक प्रकाशित हो चुके हैं जिन्हे आप चाहें तो इस वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं :-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपके सुझावों के लिये धन्यवाद..
आपके द्वारा दी गई टिप्पणियों से मुझे इसे और बेहतर बनाने मे सहायता मिलेगी....
यदि आप जवाब चाहते हैं तो कृपया मेल कर दें . अपने अल्पज्ञान से संभव जवाब देने का प्रयास करूँगा.मेरा मेल है :-
dr.anilshekhar@gmail.com