19 मई 2023

शनि मंत्र प्रयोग

 शनि मंत्र प्रयोग :-

एक नयी रुद्राक्ष या काली हकीक की माला ले लें । न मिले तो कोई भी काले दानों वाली माला ले लें । माला ऐसी हो कि उसे आप पहन सकें । 

शनि जयंती/अमावस्या/ शनिवार से प्रारम्भ करके 11 दिन इस मंत्र की नित्य 11 माला जाप करें । जाप के बाद उस माला को कम से कम एक घंटे के लिए पहन लें । चाहें तो पूरे दिन भी पहन सकते हैं । 

ऐसा रोज 11 दिन तक करें । 

ग्यारहवें दिन पहनने के बाद जब आप माला उतारें तो उसे काले कपड़े मे रखें, साथ मे एक मुट्ठी तिल , एक रुपये का 11 सिक्का भी रख दें । इसके बाद उस सामग्री को आप उस काले कपड़े मे बांध कर पोटली बना लें । 

उस पोटली को  अपने सर से पैर तक 11 बार स्पर्श करा लें । 

काले रंग का धागा लेकर उससे अपनी कुल लंबाई नाप लें और उस लंबाई का 9 गुना लंबा धागा ले लें । 

[मान लीजिये आपकी लंबाई 1 मीटर है तो आपको 9 मीटर लंबा धागा लेना है । ]

इस धागे को सामग्री बंधे हुए कपड़े पर लपेट दें । 

अब इस को शनि मंदिर/नदी/तालाब/निर्जन स्थान पर छोड़ दें । 

मंदिर मे गए हों तो मंदिर के पुजारी को कम से कम एक रुपये दान अवश्य करें ।

शनि मंत्र :-

ॐ प्राँ प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः ॥  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपके सुझावों के लिये धन्यवाद..
आपके द्वारा दी गई टिप्पणियों से मुझे इसे और बेहतर बनाने मे सहायता मिलेगी....
यदि आप जवाब चाहते हैं तो कृपया मेल कर दें . अपने अल्पज्ञान से संभव जवाब देने का प्रयास करूँगा.मेरा मेल है :-
dr.anilshekhar@gmail.com