20 जून 2024

विशेष सिद्ध तन्त्रोक्त शरभेश्वर कवच : सर्व विध रक्षा हेतु

विशेष सिद्ध तन्त्रोक्त शरभेश्वर कवच : सर्व विध रक्षा हेतु



आज का समय संभवतः मानव इतिहास के सबसे कठिन दौर मे से एक है ।

पिछले कुछ सालों से लगातार युद्ध चल रहे हैं । एक भयंकर महामारी से हम बड़ी मुश्किल से बाहर निकल पाये । अभी यह कठिन समय कुछ साल और रहेगा जिसमे शायद बहुत कुछ देखना पड़ेगा ......

भगवान शरभेश्वर देवाधिदेव महादेव का सबसे प्रचंड और उग्र स्वरूप माना गया है । 

कथा है कि जब हिरण्यकश्यप का वध करने के बाद भगवान नरसिंह का आवेश अत्यधिक बढ़ गया था, और वे अनियंत्रित होकर पूरी सृष्टि का संहार कर डालेंगे, ऐसा प्रतीत हो रहा था,

तब.....

भगवान शरभेश्वर का स्वरूप धारण करके उन्हें देवाधिदेव ने नियंत्रित किया था । इसी प्रकार जीवन में आने वाली जटिल से जटिल समस्याओं में भी शरभेश्वर साधना के द्वारा कोई ना कोई हल अवश्य निकल जाता है ।




शरभेश्वर साधना करना थोड़ा कठिन है, जो कि सामान्य गृहस्थ के लिए संभव नहीं हो पता है । ऐसी स्थिति में वह चाहे तो तांत्रिक शरभेश्वर कवच धारण करके इसका लाभ प्राप्त कर सकता है । 

यह कवच विशेष प्रभाव कारी है अगर :-


आप कोई ऐसा कार्य करते हैं जिसमे हमेशा रिस्क रहता हो जैसे फ़ौज/पुलिस/फायर ब्रिगेड/लॉन्ग ट्रिप ड्राइवर आदि ....


घर में काली छाया दिखती हो . 


सफाई रखने के बावजूद घर में अजीब सी बदबू का झोंका आता हो .


परिवार के सदस्यों की असामान्य अकाल मृत्यु होती हो  या हमेशा कोई न कोई बेवजह बीमार पड़ता रहता हो .


बार बार मरणतुल्य कष्ट या दुर्घटनाओं से दो चार होना पड़ता हो .


अच्छे खासे चलते हुए व्यापार में एक झटके में ग्राहकों का आना एकदम बंद हो गया हो .  


अपना मकान बनाना शुरू कर चुके हों, हाथ में पैसे भी हों, लेकिन मकान किसी न किसी कारण से नहीं बन पा रहा हो . 



शिष्य को  एक पूर्ण आध्यात्मिक और पूर्ण भौतिक जीवन देने की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सद्गुरु के कंधों पर होती है। गुरु वही जो भविष्य देख सके। गुरुजी और गुरु मां की पैनी नजर हम शिष्यों पर हमेशा रहती ही है चाहे  हम अपने भौतिक जीवन का भी कोई कार्य कर रहे हो इसे हजारों साधकों ने अनुभूत भी किया है। गुरुदेव ने  शायद बहुत कुछ दूर का देखते हुए रात्रि काल के विशेष शिव पलो में अतिविशिष्ठ तन्त्रोक्त शरभेश्वर कवच  तैयार किए हैं जो की आने वाले समय में साधक व शिष्यगण के जीवन के हर क्षेत्र में बहुत अधिक लाभदायक सिद्ध होंगे ।।


कवच प्राप्त करने के लिए संपर्क करें 

मुकेश निखिलधाम (भोपाल) 9926670726


कवचों की संख्या गुरुदेव द्वारा बहुत ही सीमित रखी गई है

कवच के साथ-साथ गुरुदेव हमें विशेष मंत्र भी प्रदान करेंगे

अतः जो भी लाभ प्राप्त करना चाहता है शीघ्र अति शीघ्र संपर्क करें।।



11 जून 2024

धूमावती साधना - विवेचन

 

धूमावती साधना : तंत्र बाधाओं की प्रचंड काट

    धूमावती साधना : तंत्र बाधाओं की प्रचंड काट 







  • धूमावती साधना समस्त प्रकार की तन्त्र बाधाओं की रामबाण काट है.
  • यह साधना ज्येष्ठ मास /नवरात्रि/ किसी शुभ मुहूर्त में की जा सकती है.
  • दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए काले रंग के वस्त्र पहनकर जाप करें. जाप रात्रि ९ से ४ के बीच करें




 
सद्गुरुदेव डा नारायण दत्त श्रीमाली जी को प्रणाम करके उनसे अनुमति और आशीर्वाद देने की याचना करें । 




जाप से पहले हाथ में जल लेकर माता से अपनी समस्या के समाधान की प्रार्थना करें.
जाप के पहले तथा बाद मे गुरु मन्त्र की १ माला जाप करें । यह आपकी सुरक्षा के लिए अनिवार्य है । अगर आपके कोई तांत्रिक गुरु हैं तो उनसे प्राप्त गुरु मंत्र करें या फिर मेरे गुरुदेव का यह मंत्र ऊपर दिये फोटो को देख कर उन्हे गुरु मानकर कर लेंगे । 

॥ ऊं परम तत्वाय नारायणाय गुरुभ्यो नमः ॥




  • अपने सामने एक सूखा नारियल रखें.
  • उसपर हनुमान जी को चढने वाला सिन्दूर चढायें.
  • मंत्र जाप से पहले काला धागा तीन बार अपनी कमर मे लपेट कर बांध दें । 
अब रुद्राक्ष की माला से 11 माला निम्नलिखित मन्त्र का जाप करें


॥  धूं धूं धूमावती ठः ठः ॥


मंत्र जाप पूरा होने के बाद  काले धागे को कैंची से काट्कर सूखे सिंदूर चढे नारियल के साथ रख लें.

आग जलाकर १०८ बार काली मिर्च में सिन्दूर तथा सरसों का तेल मिलाकर निम्न मन्त्र से आहुति देकर हवन करें :-


॥  धूं धूं धूमावती ठः ठः स्वाहा॥


इसके बाद नारियल को तीन बार सिर से पांव तक उतारा कर लें । इसके लिए उसे सिर से पाँव तक छुवा लें तथा प्रार्थना करें कि मेरे समस्त बाधाओं का माता धूमावती निवारण करें.

अब इस नारियल को धागे सहित आग में डाल दें. 

हाथ जोडकर माता धूमावती से समस्त अपराधों के लिये क्षमा मांगें.

अंत में एक पानी वाला नारियल फ़ोडकर उसका पानी हवन में डाल दें, इस नारियल को उस समय या बाद मे किसी सुनसान जगह या नदी तालाब मे डाल दें । इसे खायें नही.

अब नहा लें तथा जगह हो तो जाप वाली जगह पर ही सो जायें.

आग ठंडी होने के बाद अगले दिन राख को नदी या तालाब में विसर्जित करें ... 

अगले दिन या जब संभव हो किसी विधवा स्त्री को धन या भोजन जो आपकी इच्छा हो वह दान करें .... 

तारा साधना मंत्रम

 



तारा साधना मंत्रम



·      यह साधना गुरु दीक्षा और गुरु अनुमति से ही करनी चाहिए.
·      भगवती तारा महाविद्या की साधना में गलतियों की छूट नहीं होती. इसलिए अपने पर पूरा विश्वास होने पर ही संकल्प लें.
·      सहस्रनाम और कवच का पाठ साथ में करने से अतिरिक्त लाभ होता है.
·      भगवती तारा अपने साधक को उसी प्रकार साधना पथ पर आगे लेकर जाती है जैसे एक माँ ऊँगली पकड़कर अपने बच्चे को ले जाती है.
·      || ॐ तारा तूरी स्वाहा ||
·      इसके अलावा भी सैकड़ों मंत्र हैं गुरु के निर्देशानुसार उस मन्त्र का जाप करें.
·      साधना गुरूवार से प्रारम्भ करें.
·      रात्रिकालीन साधना है |
·      उत्तर दिशा की और देखते हुए बैठें.
·      एकांत कमरा होना चाहिए | साधनाकाल में कोई दूसरा उस कक्ष में ना आये चाहे वह आपकी पत्नी या बच्चा ही क्यों न हो |
·      दिन में भी मन ही मन मन्त्र जाप करते रहें .

·         

10 जून 2024

तारा साधना मंत्रम

 


तारा साधना मंत्रम
तारा साधना जीवन का सौभाग्य है। यह साधना मनुष्यत्व से ब्रह्मत्व की यात्रा है। .........
शक्ति साधकों के लिए गुरुदेव डॉ. नारायण दत्त श्रीमाली जी ने तारा शाक्त मन्त्र नवरात्री शिविर 1995 कराला में प्रदान किया था. यह साधना आर्थिक लाभ प्रदायक है .


·      यह साधना गुरु दीक्षा और गुरु अनुमति से ही करनी चाहिए.

·      भगवती तारा महाविद्या की साधना में एक बार संकल्प ले लेने के बाद गलतियों की छूट नहीं होती. इसलिए अपने पर पूरा विश्वास होने पर ही संकल्प लें. संकल्प में अपनी मनोकामना बोले और नित्य जाप की संख्या बताएं। नित्य उतनी ही संख्या में जाप करें। कम ज्यादा जाप ना करें  

  • ·      सहस्रनाम और कवच का पाठ साथ में करने से अतिरिक्त लाभ होता है.
  • ·      भगवती तारा अपने साधक को उसी प्रकार साधना पथ पर आगे लेकर जाती है जैसे एक माँ ऊँगली पकड़कर अपने शिशु को ले जाती है.

|| ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं श्रीं तारायै नमः ||
·      इसके अलावा भी सैकड़ों मंत्र हैं गुरु के निर्देशानुसार उस मन्त्र का जाप करें.
·      साधना गुरूवार से प्रारम्भ करें.
·      रात्रिकालीन साधना है |
·      उत्तर दिशा की और देखते हुए बैठें.
·      एकांत कमरा होना चाहिए साधनाकाल में कोई दूसरा उस कक्ष में ना आये |
·      दिन में भी मन ही मन मन्त्र जाप करते रहें .

·         


8 जून 2024

तारा बीजयुक्त गायत्री मंत्रम

  

  • तारा साधना नवरात्री तथा ज्येष्ठ मास में की जानी चाहिए 


  • तारा काली कुल की महविद्या है । 

  • तारा महाविद्या की साधना जीवन का सौभाग्य है । 

  • यह महाविद्या साधक की उंगली पकडकर उसके लक्ष्य तक पहुन्चा देती है।

  • गुरु कृपा से यह साधना मिलती है तथा जीवन को निखार देती है ।

  • साधना से पहले गुरु से तारा दीक्षा लेना लाभदायक होता है । 









तारा बीजयुक्त गायत्री मंत्रम

 ॥ ह्रीं स्त्रीं हूँ फट एकजटे विद्महे ह्रीं स्त्रीं हूँ परे नीले विकट दंष्ट्रे ह्रीं धीमहि ॐ ह्रीं स्त्रीं हूँ फट एं सः स्त्रीं तन्नस्तारे प्रचोदयात  ॥


  1. मंत्र का जाप रात्रि काल में ९ से ३ बजे के बीच करना चाहिये.
  2. यह रात्रिकालीन साधना है. 
  3. गुरुवार से प्रारंभ करें. 
  4. गुलाबी वस्त्र/आसन/कमरा रहेगा.
  5. उत्तर या पूर्व की ओर देखते हुए जाप करें.
  6. यथासंभव एकांत वास करें.
  7. सवा लाख जाप का पुरश्चरण है. 
  8. ब्रह्मचर्य/सात्विक आचार व्यव्हार रखें.
  9. किसी स्त्री का अपमान ना करें.
  10. क्रोध और बकवास ना करें.
  11. साधना को गोपनीय रखें.


प्रतिदिन तारा त्रैलोक्य विजय कवच का एक पाठ अवश्य करें. यह आपको निम्नलिखित ग्रंथों से प्राप्त हो जायेगा.

  1. तारा स्तव मंजरी - चंडी प्रकाशन 
  2. साधना सिद्धि विज्ञान मासिक पत्रिका   - भोपाल          

7 जून 2024

तारा महाविद्या की साधना

  




  1. तारा काली कुल की महविद्या है ।
  2. तारा महाविद्या की साधना जीवन का सौभाग्य है ।
  3. यह महाविद्या साधक की उंगली पकडकर उसके लक्ष्य तक पहुन्चा देती है।
  4. गुरु कृपा से यह साधना मिलती है तथा जीवन को निखार देती है ।
  5. साधना से पहले गुरु से तारा दीक्षा लेना लाभदायक होता है ।

तारा मंत्रम
 
॥ ऐं ऊं ह्रीं स्त्रीं हुं फ़ट ॥
  • मंत्र का जाप रात्रि काल में ९ से ३ बजे के
  • बीच करना चाहिये.
  • यह रात्रिकालीन साधना है.
  • गुरुवार से प्रारंभ करें.
  • गुलाबी वस्त्र/आसन/कमरा रहेगा.
  • उत्तर या पूर्व की ओर देखते हुए जाप करें.
  • यथासंभव एकांत वास करें.
  • सवा लाख जाप का पुरश्चरण है.
  • ब्रह्मचर्य/सात्विक आचार व्यव्हार रखें.
  • किसी स्त्री का अपमान ना करें.
  • क्रोध और बकवास ना करें.
  • साधना को गोपनीय रखें.
  • प्रतिदिन तारा त्रैलोक्य विजय कवच का एक पाठ अवश्य करें. यह आपको निम्नलिखित ग्रंथों से प्राप्त हो जायेगा.

साधना सिद्धि विज्ञान मासिक पत्रिका ।    
तारा स्तव मंजरी ।