भूलोक के पालन कर्ता हैं भगवान् विष्णु और उनकी शक्ति हैं महामाया महालक्ष्मी ....
इस संसार में जो भी चंचलता है अर्थात गति है उसके मूल में वे ही हैं.....
उनके अभाव में गृहस्थ जीवन अधूरा अपूर्ण अभावयुक्त और अभिशापित है....
लक्ष्मी की कृपा के बिना सुखद गृहस्थ जीवन बेहद कठिन है...............
॥ श्रीं ॥
- भगवती लक्ष्मी का बीज मन्त्र है.
- गुलाबी या लाल रंग के वस्त्र तथा आसन का प्रयोग करें.
- न हों तो कोई भी साफ धुला वस्त्र पहन कर बैठें.
- अगरबत्ती इत्र आदि से पूजा स्थल को सुगन्धित करें.
- विवाहित हों तो पत्नी सहित बैठें तो और लाभ मिलेगा.
- रात्रि ९ से ५ के बीच 108 माला या यथा शक्ति जाप करें.
- क्षमता हो तो घी का दीपक लगायें ।
जय लक्ष्मी माता,,,,🕉️🙏🏻🔱🚩🇮🇳🌹
जवाब देंहटाएंजय लक्ष्मी माता,,,,🕉️🙏🏻🔱🚩🇮🇳🌹
जवाब देंहटाएं