११ मार्च
मेरे आदरणीय गुरुदेव स्वामी सुदर्शन नाथजी का जन्म दिवस
निखिलकृपा से आप शतायु हों....
आपकी कृपा शिष्यों को इसी प्रकार मिलती रहे...
गुरुदेव स्वामी सुदर्शननाथ जी
एक विराट व्यक्तित्व जिसने अपने अंदर तन्त्र साधनाओं के विश्व्वविख्यात गुरु स्वामी निखिलेश्वरानंद जी [डा नारायण दत्त श्रीमाली जी ] के ज्ञान को संपूर्णता के साथ समाहित किया है.
डॉ . नारायण दत्त श्रीमाली जी के देहत्याग [ ३ जुलाई १९९८ ] के बाद साधनाओं के पुनरुत्थान तथा साधकों के निर्माण में सतत गतिशील गुरुवर स्वामी सुदर्शन नाथजी ने दस महाविद्याओं पर जितना ज्ञान तथा विवेचन किया है वह अपने आप में एक मिसाल है.
परम गोपनीय शरभ तन्त्र से लेकर महाकाल संहिता तक ...... और कामकलाकाली तन्त्र से लेकर गुह्यकाली तक........
तन्त्र का कोइ क्षेत्र गुरुदेव की सीमा से परे नहीं है.
लुप्तप्राय हो चुके तन्त्र ग्रन्थों से ढूढ कर सहस्रनाम स्तोत्रों और दुर्लभ पूजन विधियों का अकूत भन्डार साधना सिद्धि विज्ञान मासिक पत्रिका के माध्यम से अपने शिष्यों के लिये सहज ही प्रस्तुत करने वाले ऐसे दिव्य साधक के चरणों मे मेरा शत शत नमन है .
आपका आशीर्वाद और मार्गदर्शन मेरे लिये सर्वसौभाग्य प्रदायक है....
ज्ञान की इतनी ऊंचाई पर बैठ्कर भी साधकों तथा जिज्ञासुओं के लिये वे सहज ही उपलब्ध हैं. आप यदि साधनात्मक मार्गदर्शन चाहते हैं तो आप भी संपर्क कर सकते हैं.
गुरु देव स्वामी सुदर्शननाथ जी से सीधे सम्पर्क का समय :
सायं ७ से ९ बजे तक (रविवार अवकाश)
दूरभाष : (0755) --- 4269368,4283681
bahut badhia jankari kripya sudarshan nath ji ka address bhi de kahan pe mil sakte hain
जवाब देंहटाएंSadhana Siddhi Vigyaan
हटाएंShop No.- 5, Plot No.210
M.P. Nagar, Bhopal[M.P.] 462011