1 अगस्त 2021

शिव पूजन मे ध्यान रखने योग्य

 शिव पूजन मे ध्यान रखने योग्य 


भगवान शिव देवताओं में सबसे विशिष्ट देवता होने के कारण महादेव कहलाते हैं । 

वह अद्भुत देवता है !

वे सभी प्रकार के ज्ञान का मूल है । 

भगवान शिव को आदि गुरु माना गया है अर्थात वे संपूर्ण सृष्टि के प्रथम गुरु है । 

वह देवताओं के गुरु हैं तो राक्षसों के भी गुरु है ..... 

इसलिए उनकी साधना कोई भी कर सकता है ।


भगवान शिव की साधना गुरु मानकर अदीक्षित व्यक्ति भी कर सकता है ।


भगवान शिव की साधना में पुरुष या स्त्री होने से किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है ...... क्योंकि वह स्वयं अर्धनारीश्वर अर्थात पुरुष और स्त्री का संयुक्त स्वरूप है ।


भगवान शिव की साधना सबसे सरल है और वे बेहद सरलता से प्रसन्न होने वाले भगवान होने के कारण भोलेनाथ कहलाते हैं । जितनी सरलता और सहजता से आप भगवान शिव का पूजन करेंगे उतनी ही सरलता से आपको अनुकूलता प्राप्त होगी ।

भगवान शिव की पूजा में पूजन सामग्री का बहुत ज्यादा महत्व नहीं है । जितनी भावना से आप पूजन करेंगे उतना ज्यादा आपको फल प्राप्त होगा ।


भगवान शिव के ऊपर जो पूजन सामग्रियां चढ़ती है वह भी उन्हीं के समान विचित्र है । बेलपत्र, धतूरे का फल उन को विशेष रूप से प्रिय है । सावन के मौसम में यह बहुतायत में आसानी से उपलब्ध हो जाता है । इसका प्रयोग आप पूजन में कर सकते हैं ।


भगवान शिव के ऊपर जल या दूध चढ़ाने को अभिषेक कहा जाता है । इससे उनकी कृपा प्राप्त होती है । आप सामान्य जल से अभिषेक कर सकते हैं और दूध उपलब्ध हो तो उसमें पानी मिलाकर या गंगाजल मिलाकर भी अभिषेक कर सकते हैं ।


॥ ॐ नमः शिवाय ॥


इस मंत्र का आप भगवान शिव के पूजन में उपयोग कर सकते हैं । इसी मंत्र का जाप करते हुए बेलपत्र भी चढ़ा सकते हैं और जल या दूध भी चढ़ा सकते हैं ।


भगवान शिव का पूजन करते समय भस्म से तीन लाइन वाला तिलक लगाना चाहिए । जिसे त्रिपुंड कहा जाता है । यह तिलक आप अगरबत्ती की राख से भी लगा सकते हैं या फिर यज्ञ की राख या गोबर के कंडे को जलाकर बनाई हुई राख से भी लगा सकते हैं ।


भगवान शिव के पूजन के समय रुद्राक्ष धारण करने से ज्यादा श्रेष्ठ माना गया है । आप रुद्राक्ष की माला गले में धारण करके पूजन करें ।


भगवान शिव के मंत्र जाप के लिए रुद्राक्ष की माला का प्रयोग सर्वश्रेष्ठ माना गया है । रुद्राक्ष की माला किसी भी प्रकार के दाने की हो सकती है । आप अपनी सुविधानुसार छोटी या बड़ी माला से मंत्र जाप कर सकते हैं ।


भगवान शिव के पूजन के समय महामाया का पूजन भी अनिवार्य रूप से करना चाहिए तभी पूजन को पूर्णता प्राप्त होती है ।


भगवान शिव की साधना हर बंधन से मुक्त है क्योंकि वह स्वयं हर बंधन से मुक्त हैं । 


यहां तक कि वह अकेले ऐसे देवता हैं जो वस्त्र और आभूषण तक से मुक्त है । 


इसलिए उनके पूजन में किसी भी प्रकार के प्रतिबंधों का कोई औचित्य नहीं है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपके सुझावों के लिये धन्यवाद..
आपके द्वारा दी गई टिप्पणियों से मुझे इसे और बेहतर बनाने मे सहायता मिलेगी....
यदि आप जवाब चाहते हैं तो कृपया मेल कर दें . अपने अल्पज्ञान से संभव जवाब देने का प्रयास करूँगा.मेरा मेल है :-
dr.anilshekhar@gmail.com