13 जुलाई 2025

महामृत्युंजय मंत्र

 महामृत्युंजय मंत्र




त्रयंबकं यजामहे सुगंधिम पुष्टि वर्धनम, ।.

उर्वारुकमिव बंधनात मृत्युर्मुक्षीय मामृतात ॥ 


बीजमंत्र संपुटित महामृत्युंजय शिव मंत्रः-

॥ ऊं हौं ऊं जूं ऊं सः ऊं भूर्भुवः ऊं स्वः ऊं त्रयंबकं यजामहे सुगंधिम पुष्टि वर्धनम, उर्वारुकमिव बंधनात मृत्युर्मुक्षीय मामृतात ऊं स्वः ऊं भूर्भुवः ऊं सः ऊं जूं ऊं हौं ऊं ॥

भगवान शिव का एक अन्य नाम महामृत्युंजय भी है।

जिसका अर्थ है, ऐसा देवता जो मृत्यु पर विजय प्राप्त कर चुका हो

यह मंत्र रोग और अकाल मृत्यु के निवारण के लिये सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इसका जाप यदि रोगी स्वयं करे तो सर्वश्रेष्ठ होता है। यदि रोगी जप करने की सामर्थ्य से हीन हो तो, परिवार का कोई सदस्य या फिर कोई सधाक/तांत्रिक/ब्राह्‌मण रोगी के नाम से मंत्र जाप कर सकता है।

इसके लिये संकल्प इस प्रकार लें,

मैं(अपना नाम) महामृत्युंजय मंत्र का जाप,(रोगी का नाम) के रोग निवारण के निमित्त कर रहा हॅू, भगवान महामृत्युंजय उसे पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें''।

इस मंत्र के जाप के लिये सफेद वस्त्र तथा आसन का प्रयोग ज्यादा श्रेष्ठ माना गया है।
रुद्राक्ष की माला से मंत्र जाप करें।

*/*/*/*/*/*/*/*/*//*/**/****/**/*/*/*/*/*/*/*

-------- महामृत्युंजय मंत्रों से अभिमंत्रित माला ------

अगर आप चाहें तो सावन माह मे आपके नाम से भगवान शिव के महामृत्युंजय मंत्र से अभिमंत्रित करके रुद्राक्ष माला आपको स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजी जा सकती है ।
इसके लिए निर्धारित शुल्क एक हजार एक सौ रुपये [जिसमे रुद्राक्ष की 108 छोटे दानों वाली माला का मूल्य, पूजन सामग्री का व्यय, पूजन शुल्क, पेकेजिंग तथा पोस्टेज व्यय शामिल है ] भेजकर आप इसे प्राप्त कर सकते हैं ।
शुल्क आप फोन पे, पे टी एम, गूगल पे, भीम पे से मेरे मोबाइल नंबर पर भेज सकते हैं :-
मेरा मोबाइल//व्हाट्सप्प//UPI नंबर - 7000630499

पेमेंट के लिए इस क्यूआर कोड़ का भी प्रयोग कर सकते हैं :-


माला प्राप्त करने के लिए मुझे निम्नलिखित चीजें इस नंबर पर व्हाट्सप्प कर देंगे :-

१) निर्धारित शुल्क के ऑनलाइन पेमेंट की रसीद । 
२) आपका नाम , जन्म तिथि,स्थान,समय ।[ यदि मालूम हो ]
३) गोत्र (यदि मालूम हो )
४) अपनी ताजा फोटो जिसमे आपका चेहरा और आँखें स्पष्ट दिखती हों । चश्मा लगाते हों तो बिना चश्मे के फोटो भेजेंगे । यह फोटो आपके प्रतीक रूप में माला के पूजन के समय रखी जाएगी . 
५) आपका पूरा पोस्टल एड्रेस पिन कोड सहित भेजेंगे । साथ मे वह मोबाइल नंबर भी भेजेंगे जिसपर पोस्टमेन आवश्यकता पड़ने पर आपसे पार्सल की डिलिवरी के समय संपर्क कर सके ।


*/*/*/*/*/*/*/*/*//*/**/****/**/*/*/*/*/*/*/*

मंत्र के उच्चारण को स्पष्ट करने के लिए 

मंत्र उच्चारण Mantra Pronunciation 

के नाम से 

पॉडकास्ट 

https://open.spotify.com/show/00vXvHwYrtTbjnjSzyOt3V


और यूट्यूब चेनल 

मंत्र उच्चारण Mantra Pronunciation by Anil Shekhar

https://www.youtube.com/channel/UCpQmfDpTFYokh8smhreq3Sg



भी बनाया है जिसमे सुनकर आप अपना मंत्र उच्चारण सुधार सकते हैं । 

आपका

अनिल शेखर अमस

®®®®®


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपके सुझावों के लिये धन्यवाद..
आपके द्वारा दी गई टिप्पणियों से मुझे इसे और बेहतर बनाने मे सहायता मिलेगी....
यदि आप जवाब चाहते हैं तो कृपया मेल कर दें . अपने अल्पज्ञान से संभव जवाब देने का प्रयास करूँगा.मेरा मेल है :-
dr.anilshekhar@gmail.com