27 सितंबर 2010

बगलामुखी साधना : कब करें


शत्रु बाधा तथा कानूनी विवादों में बुरी तरह फ़स जाने पर जब कोइ मार्ग ना दिखाइ दे तब बगलामुखी साधना करना लाभप्रद माना गया है ।

मन्त्रम:-

॥ऊं ह्लीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदम स्तम्भय जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशय ह्लीं फ़ट स्वाहा ॥

22 सितंबर 2010

पितरॊं की कृपा प्राप्ति के लिये मन्त्र - 2

श्राद्ध पक्ष में यथा सम्भव जाप करें । एक थाली में भोजन सजाकर सामने रखें। तीन बार पानी से उसके चारों ओर गोल घेरा बनायें। अपने पितरॊं को याद करके ईस थाली को गाय कॊ खिला दें।  इससे पितरॊं अर्थात मृत पूर्वजॊं की कृपा आपकॊ प्राप्त होगी ।

॥ ऊं सर्व पितरेभ्यो, मम सर्व शापं प्रशमय प्रशमय, सर्व दोषान निवारय निवारय, पूर्ण शान्तिम कुरु कुरु नमः ॥

17 सितंबर 2010

विश्वकर्मा मन्त्र

भगवान श्री विश्वकर्मा कलपुर्जों तथा मशीनों के अधिपति देवता माने जाते हैं।


॥ऊं श्री विश्वकर्मायै नमः॥

16 सितंबर 2010

तारा गायत्री मन्त्र





तारा  गायत्री मन्त्र :-
॥ ऊं तारायै च विद्महे महोग्रायै च धीमहि तन्नो देवि प्रचोदयात ॥

14 सितंबर 2010

गणपति हवन विधि

एक सरल हवन विधान प्रस्तुत है जो आप आसानी से स्वयम कर सकते हैं ।

ऊं अग्नये नमः .........७ बार इस मन्त्र का जाप करें तथा आग जला लें ।

ऊं गुरुभ्यो नमः ..... २१ बार इस मन्त्र का जाप करें ।

ऊं अग्नये स्वाहा ...... ७ आहुति (अग्नि मे डालें)

ऊं गं  स्वाहा ..... १ बार

ऊं भैरवाय स्वाहा ..... ११ बार

ऊं गुरुभ्यो नमः स्वाहा .....१६ बार


ऊं गं गणपतये स्वाहा ..... १०८ बार

अन्त में कहें कि गणपति भगवान की कृपा मुझे प्राप्त हो....

गलतियों के लिये क्षमा मांगे.....

तीन बार पानी छिडककर शांति शांति शांति ऊं कहें.....


7 सितंबर 2010

उच्छिष्ट गणपति मन्त्रम

उच्छिष्ट गणपति मन्त्रम : अद्भुत फ़लदायक तथा गोपनीय मन्त्र

॥ हस्तिपिशाचिलिखे स्वाहा ॥

2 सितंबर 2010

तारा बीज युक्त गायत्री मन्त्र

तारा बीज युक्त गायत्री मन्त्र :-

॥ह्रीं स्त्रीं हुं फ़ट एकजटे विद्महे ह्रीं स्त्रीं हुं परे नीले विकट दंष्ट्रे ह्रीं धीमहि ऊं ह्रीं स्त्रीं हुं फ़ट ऐं सः स्त्रीं तन्नस्तारे प्रचोदयात ॥

29 अगस्त 2010

तारा तान्त्रोक्त मन्त्र

तारा का साधक ठीक उस शिशु की तरह होता है जो मां की गोद मे निश्चिन्त लेटा हुआ हो । जैसे मां अपने शिशु की जरुरतों को बिना कहे समझ कर पूरा कर देती है ठीक वैसी ही मां तारा की कृपा है।

 

॥ ऊं तारा तूरी स्वाहा ॥

26 अगस्त 2010

तारा साधना

तारा महाविद्या की साधना जीवन का सौभाग्य है । यह महाविद्या साधक की उंगली पकडकर उसके लक्ष्य तक पहुन्चा देती है।
गुरु कृपा से यह साधना मिलती है तथा जीवन को निखार देती है ।

॥ ऐं ऊं ह्रीं स्त्रीं हुं फ़ट ॥

24 अगस्त 2010

शाबर रक्षा मन्त्रम:गुरु

॥ ऊं नमो आदेश गुरुन को इश्वर वाचा अजरी बजरी बाडा बज्जरी, मै बज्जरी बान्धा दशौ दुवार छवा और के धालों तो पलट हनुमंत वीर उसी को मारे । पहली चौकी गनपति, दूजी चौकी हनुमन्त, तीजी चौकी भैरों, चौथी चौकी देह रक्षा करन को आवें श्री नरसिंह देव जी । शब्द सांचा पिण्ड कांचा, फ़ुरो मन्त्र ईश्वरी वाचा ॥

इस मन्त्र को अमावस्या या ग्रहण की रात को १००८ बार जाप कर सिध्ध कर लेवें । तदनंतर विविध रक्षा प्रयोगों मे इसका प्रयोग कर सकते हैं ।

12 अगस्त 2010

अघोरेश्वर महादेव मन्त्रम

भगवान शिव के अघोर रूप की साधना :-

अघोरेभ्यो S थोरेभ्यो, घोर घोर तरेभ्यः ।


सर्वेभ्यः सर्व सर्वेभ्यो, नमस्तेस्तु रुद्र रूपेभ्यः ॥

9 अगस्त 2010

शिव गायत्री मन्त्र

वे साधक जो गायत्री साधना नियमित करते हों वे शिव गायत्री मन्त्र का प्रयोग कर सकते हैं :-
॥ऊं महादेवाय विद्महे रुद्र मूर्तये धीमहि तन्नो शिवः प्रचोदयात ॥

8 अगस्त 2010

भगवान शिव को बिल्व पत्र चढाने का मन्त्र

दर्शनम बिल्वपत्रस्य स्पर्शनम पापनाशनम ।
अघोर पाप संहारकम एक बिल्व पत्रम शिवार्पणम ॥