18 मार्च 2011

महाकाली




॥ क्रीं महाकाल्यै नमः ॥


  1. दक्षिण दिशा की ओर मुख करके जाप करें.
  2. दिगम्बर अवस्था में जाप करें या काले रंग का आसन वस्त्र रखें.
  3. रुद्राक्ष या काली हकीक माला से जाप करें.
  4. पुरश्चरण १,२५,००० मन्त्रों का होगा.


15 मार्च 2011

शिवशक्ति साधना



॥ ऊं सांब सदाशिवाय नमः ॥

यह मन्त्र सतत [ चलते फ़िरते] जाप करें.यह शिव तथा शक्ति की कृपा प्रदायक है.

11 मार्च 2011

गुरुदेव स्वामी सुदर्शननाथ जी : जन्म दिवस


११ मार्च

 मेरे आदरणीय गुरुदेव स्वामी सुदर्शन नाथजी का जन्म दिवस

निखिलकृपा से आप शतायु हों....

आपकी कृपा शिष्यों को इसी प्रकार मिलती रहे...








गुरुदेव स्वामी सुदर्शननाथ जी



एक विराट व्यक्तित्व जिसने अपने अंदर तन्त्र साधनाओं के विश्व्वविख्यात गुरु स्वामी निखिलेश्वरानंद जी [डा नारायण दत्त श्रीमाली जी ] के ज्ञान को संपूर्णता के साथ समाहित किया है.






डॉ . नारायण दत्त श्रीमाली जी के देहत्याग [ ३ जुलाई १९९८ ] के बाद साधनाओं के पुनरुत्थान तथा साधकों के निर्माण में सतत गतिशील गुरुवर स्वामी सुदर्शन नाथजी ने दस महाविद्याओं पर जितना ज्ञान तथा विवेचन किया है वह अपने आप में एक मिसाल है.


परम गोपनीय शरभ तन्त्र से लेकर महाकाल संहिता तक ...... और कामकलाकाली तन्त्र से लेकर गुह्यकाली तक........


तन्त्र का कोइ क्षेत्र गुरुदेव की सीमा से परे नहीं है.



लुप्तप्राय हो चुके तन्त्र ग्रन्थों से ढूढ कर सहस्रनाम स्तोत्रों और दुर्लभ पूजन विधियों का अकूत भन्डार साधना सिद्धि विज्ञान मासिक पत्रिका के माध्यम से अपने शिष्यों के लिये सहज ही प्रस्तुत करने वाले ऐसे दिव्य साधक के चरणों मे मेरा शत शत नमन है .


आपका आशीर्वाद और मार्गदर्शन मेरे लिये सर्वसौभाग्य प्रदायक है....


ज्ञान की इतनी ऊंचाई पर बैठ्कर भी साधकों तथा जिज्ञासुओं के लिये वे सहज ही उपलब्ध हैं. आप यदि साधनात्मक मार्गदर्शन चाहते हैं तो आप भी संपर्क कर सकते हैं.








गुरु देव स्वामी सुदर्शननाथ जी से सीधे सम्पर्क का समय :



सायं  से  बजे तक (रविवार अवकाश)



दूरभाष : (0755) --- 4269368,4283681


10 मार्च 2011

काल भैरव



  1. काल भैरव भगवान शिव का अत्यन्त ही उग्र तथा तेजस्वी स्वरूप है.
  2. नीचे लिखे मन्त्र की १०८ माला होली या मंगलवार या अमावस्या की रात्रि को करें.
  3. काले रंग का वस्त्र तथा आसन रहेगा.
  4. दिशा दक्षिण की ओर मुंह करके बैठें
  5. इस साधना से भय का विनाश होता है तथा साह्स का संचार होता है.
  6. यह तन्त्र बाधा, भूत बाधा,तथा दुर्घटना से रक्षा प्रदायक है.



॥ ऊं भ्रं कालभैरवाय फ़ट ॥

8 मार्च 2011

धूमावती साधना



धूमावती साधना समस्त प्रकार की तन्त्र बाधाओं की रामबाण काट है.

यह साधना होली की रात्रि में की जा सकती है.

मन्त्र होगा :-
जाप के पहले तथा बाद मे गुरु मन्त्र की १ माला जाप करें

॥ ऊं परम तत्वाय नारायणाय गुरुभ्यो नमः ॥

जाप से पहले हाथ में जल लेकर माता से अपनी समस्या के के समाधान की प्रार्थना करें.

अब १०८ माला निम्नलिखित मन्त्र का जाप करें

॥  धूं धूं धूमावती ठः ठः ॥

5 मार्च 2011

तन्त्र बाधा : छिन्नमस्ता साधना


होली के अवसर पर संपन्न करें




॥ श्रीं ह्रीं क्लीं ऎं व ज्र वै रो च नी यै हुं हुं फ़ट स्वाहा ॥ 



नोट:- यह साधना गुरुदीक्षा लेकर गुरु अनुमति से ही करें....

1 मार्च 2011

महादेव भोलेनाथ



॥ ऊं नमः शिवाय ॥



शिवरात्रि की रात्रि शाम ६ से सुबह ६ तक जाप करें..
जाप से पहले अपनी मनोकामना कह दें..

28 फ़रवरी 2011

वज्र योगिनी मंडलम


तिब्बती साधना





इस यन्त्र के मध्य में त्राटक करते हुए निम्न मन्त्र का जाप करें


॥ ऊं मणिपद्मे हूं ॥



25 फ़रवरी 2011

श्री निखिलम


-: निखिलेश्वरानंद मंत्रम :-

॥ निं निखिलेश्वराय नमः ॥


शास्त्र कहता है कि  
य: गुरु स: शिव: = जो गुरु हैं वही शिव हैं

विधान :-

  1. तीन लाख जप ९० दिनों में पूरा करें.
  2. अद्भुत अनुभव होंगे. 

23 फ़रवरी 2011

बेल पत्र समर्पण मन्त्रम : सामान्य जानकारी



काशीवासनिवासनम, कालभैरव पूजिताम ।
कोटि कन्या महादानम, एक बिल्व पत्रम शिवार्पणम ॥

  1. बेल पत्र तीन के समूह में लगते हैं.इसे ऐसे ही चढाया जाता है.
  2. पत्ते का चिकना भाग शिवलिंग की तरफ़ होना चाहिये.
  3. बेल पत्र साफ़ होने चाहिये.


22 फ़रवरी 2011

बेल पत्र समर्पण मन्त्रम



त्रिदलम त्रिगुणाकारम त्रिनेत्रम च त्रिधायुधम ।
त्रिजन्म पाप संहारकम एक बिल्व पत्रम शिवार्पणम ॥