एक प्रयास सनातन धर्म[Sanatan Dharma] के महासमुद्र मे गोता लगाने का.....कुछ रहस्यमयी शक्तियों [shakti] से साक्षात्कार करने का.....गुरुदेव Dr. Narayan Dutt Shrimali Ji [ Nikhileswaranand Ji] की कृपा से प्राप्त Mantra Tantra Yantra विद्याओं को समझने का...... Kali, Sri Yantra, Laxmi,Shiv,Kundalini, Kamkala Kali, Tripur Sundari, Maha Tara ,Tantra Sar Samuchhay , Mantra Maharnav, Mahakal Samhita, Devi,Devata,Yakshini,Apsara,Tantra, Shabar Mantra, जैसी गूढ़ विद्याओ को सीखने का....
Disclaimer
ब्लॉग पर दिखाये गए विज्ञापन गूगल तथा थर्ड पार्टी द्वारा दिखाये जाते हैं । उनकी प्रमाणकिता, प्रासंगिकता तथा उपयोगिता पर स्वविवेक से निर्णय लें ।
9 जुलाई 2011
8 जुलाई 2011
7 जुलाई 2011
अघोरेश्वर महादेव मन्त्रम
॥ ऊं अघोरेश्वराय महाकालाय नमः ॥
- १,२५,००० मंत्र का जाप .
- पूरे श्रावण मास तक जाप पूरा करें .
- दिगंबर अवस्था में जाप करें.
- पहले एक माला गुरुमंत्र [॥ ऊं परम तत्वाय नारायणाय गुरुभ्यो नमः ॥] का जाप करें.
- अपने शरीर पर अगरबत्ती की राख से त्रिपुंड बनाएं
- त्रिपुंड का मतलब तीन रेखा वाला तिलक.इसे माथे, गाल, दोनों बांह, हृदय,नाभि, दोनों बाजू, दोनों जांघ और पीठ पर बनाना चाहिये.
- रुद्राक्ष पहने तथा रुद्राक्ष की माला से जाप करें.
- किसी हालत में क्रोध ना करें. क्रोध बहुत आयेगा मगर उसपर नियंत्रण करने से ही शिव कृपा मिलेगी.
- किसी स्त्री का अपमान ना करें.
- सात्विक आचार विचार और व्यवहार रखें.
3 जुलाई 2011
सद्गुरुदेव डॉ. नारायण दत्त श्रीमाली जी : श्रद्धांजलि
परम हंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी
॥ ॐ श्रीं ब्रह्मांड स्वरूपायै निखिलेश्वरायै नमः ॥
...नमो निखिलम...
......नमो निखिलम......
........नमो निखिलम........
- यह परम तेजस्वी गुरुदेव परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी का तान्त्रोक्त मन्त्र है.
- पूर्ण ब्रह्मचर्य / सात्विक आहार/आचार/विचार के साथ जाप करें.
- पूर्णिमा से प्रारंभ कर अगली पूर्णिमा तक करें.
2 जुलाई 2011
गुरु : साधना
- गुरु साधना जगत का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है.
- गुरु साधक को मातृवत उंगली पकड कर चलना सिखाता है, तभी साधक दैवीय साक्षात्कार का पात्र बनता है.
- ना गुरोरधिकम....ना गुरोरधिकम...ना गुरोरधिकम...
गुरु मंत्रम:-
॥ ॐ परम तत्वाय नारायणाय गुरुभ्यो नमः ॥
- सफ़ेद वस्त्र तथा आसन पहनकर जाप करें.
- रुद्राक्ष या स्फ़टिक की माला श्रेष्ठ है.
- माला न हो तो ऐसे भी जाप कर सकते हैं.
- यथा शक्ति जाप करें.
1 जुलाई 2011
30 जून 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)















