नन्हे शिशुओं को कई बार नजर लग जाती है
इससे रक्षा क लिए मेरे गुरूदेव स्वामी सुदर्शन नाथ जी ने एक अचूक और सरल उपाय बताया था , यह उपाय जब भी मैंने आजमाया है यह १०० प्रतिशत सफल रहा है.
माता शिशु की सबसे बड़ी हितचिन्तक और रक्षक होती है.
यदि माँ अपने सर के १-३ बाल को अपने शिशु की बांई कलाई पर बाँध दे तो उसपर किसी प्रकार की नजर नहीं लगती.
यह उपाय बहुत आसान है सरल है निशुल्क है और सौ प्रतिशत प्रभावी है . अजमा कर देखें .....









































