9 अक्टूबर 2018

प्रत्यंगिरा साधना

मनुष्य का जीवन लगातार विविध संघर्षों के बीच बीतता है संघर्ष कई प्रकार के होते हैं और समस्याएं भी कई प्रकार की होती हैं । कुछ क्षण ऐसे भी आते हैं जब व्यक्ति समस्याओं और बाधाओं के बीच बुरी तरह से घिर जाता है और उसे आगे बढ़ने के लिए कोई मार्ग दिखाई नहीं देता है ।




साधना के क्षेत्र में वह सर्वश्रेष्ठ साधना जो  ऐसी विपरीत परिस्थिति में साधक को चक्रव्यू से निकालकर विजयी बनाती है वह साधना है प्रत्यंगिरा साधना ।
प्रत्यंगिरा साधना बेहद उग्र साधना होती है और इस साधना की काट केवल वही व्यक्ति कर सकता है जिसने स्वयं प्रत्यंगिरा साधना कर रखी हो ।

प्रत्यंगिरा साधना करने की अनुमति साधक को अपने गुरु से लेनी चाहिए क्योंकि इस साधना में साधक को कई परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ता है जिस में सफलता प्राप्त करने के लिए सतत गुरु का मार्गदर्शन वह भी सक्षम गुरु का मार्गदर्शन अनिवार्य होता है ।
प्रत्यंगिरा अनेक प्रकार की होती है जिसमें से सबसे प्रमुख है 

महा विपरीत प्रत्यंगिरा 

महा विपरीत प्रत्यंगिरा एक ऐसी साधना है जो हर प्रकार के तंत्र प्रयोग को वापस लौटाने में सक्षम है और विपरीत प्रत्यंगिरा के द्वारा लौटाई गई तांत्रिक शक्तियां गलत कर्म करने वाले साधक को उचित दंड अवश्य देती है


शिव प्रत्यंगिरा
काली प्रत्यंगिरा

विष्णु प्रत्यंगिरा

गणेश प्रत्यंगिरा

नरसिंह प्रत्यंगिरा 

सहित विभिन्न दैवीय शक्तियों की प्रत्यंगिरा विद्याएं हैं  जो आप सक्षम गुरु से प्राप्त करके साधना को संपन्न कर सकते हैं  ।

यहां विशेष रूप से ध्यान रखने योग्य बात यह है की प्रत्यंगिरा साधना बेहद उग्र साधना में गिनी जाती है, इसलिए छोटे बच्चे , बालिकाएं , महिलाएं और कमजोर मानसिक स्थिति वाले पुरुष तथा साधक साधना को गुरु के सानिध्य में उनकी अनुमति से ही संपन्न  करें ।

8 अक्टूबर 2018

महाविद्या बगलामुखी दीक्षा


भगवती बगलामुखि की साधना सामान्यतः शत्रुनाश और मुकदमों में विजय प्राप्ति के लिये की जाती है.इस साधना के सामान्य नियम :-

  1. साधक को सात्विक आचार तथा व्यवहार रखना चाहिये.
  2. साधना काल में पीले रंग के वस्त्र तथा आसन का उपयोग करॆं.
  3. साधना रात्रिकालीन है अर्थात रात्रि ९ से सुबह ४ के मध्य मन्त्र जाप करें.
  4. साधनाकाल में क्रोध ना करें.
  5. साधना काल में यथासंभव ब्रह्मचर्य का पालन करें.
  6. साधनाकाल में किसी स्त्री का अपमान ना करें.
  7. हल्दी या पीली हकीक की माला से जाप करें.
  8. साधना करने से पहले गुरु दीक्षा लें गुरु से अनुमति लेकर ही यह साधना करें. यह साधना उग्र साधना है इसलिये नन्हे बालक तथा कमजोर मानसिक स्थिति वाले इस साधना को ना करें.
  9. सामान्यतः सवा लाख जाप का पुरश्चरण तथा १२५०० मन्त्रों से हवन किया जाना अपेक्षित है.
  10. हवन पीली सरसों से किया जायेगा.

विभिन्न साधनात्मक जानकारियों 

तथा

गुरुदेव स्वामी सुदर्शन नाथ जी 


 तथा गुरुमाता साधना सिंह जी से 


भगवती बगलामुखि दीक्षा
के सम्बन्ध में जानकारी के लिए निचे लिखे नंबर पर संपर्क करें
समय = सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक [ रविवार अवकाश ]
साधना सिद्धि विज्ञान
जैस्मिन - 429
न्यू मिनाल रेजीडेंसी
जे.के.रोड
भोपाल [म.प्र.] 462011
phone -[0755]-4283681
 
विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें :-
साधना सिद्धि विज्ञान मासिक पत्रिका
यह पत्रिका तंत्र साधनाओं के गूढतम रहस्यों को साधकों के लिये  स्पष्ट कर उनका मार्गदर्शन करने में अग्रणी है. साधना  सिद्धि विज्ञान पत्रिका में महाविद्या साधना , भैरव साधना, काली साधना,  अघोर साधना, अप्सरा साधना इत्यादि के विषय में जानकारी मिलेगी .इसमें आपको विविध साधनाओं के मंत्र तथा पूजन विधि का प्रमाणिक विवरण मिलेगा .देश भर में लगने वाले विभिन्न साधना शिविरों के विषय में जानकारी मिलेगी .------------------------------------------------------------------------------------
वार्षिक सदस्यता शुल्क 250 रुपये मनीआर्डर द्वारा निम्नलिखित पते पर भेजें
------------------------------------------------------------------------------------
साधना सिद्धि विज्ञान
शोप न. 5 प्लाट न. 210
एम.पी.नगर
भोपाल [म.प्र.] 462011
फोन -[0755]-4283681,4269368 ,4221116
------------------------------------------------------------------------------------
साधना सिद्धि विज्ञान एक मासिक पत्रिका है , 250 रुपये  इसका वार्षिक शुल्क है .
यह पत्रिका आपको एक साल तक हर महीने मिलेगी .
------------------------------------------------------------------------------------


7 अक्टूबर 2018

धूमावती महाविद्या

नवरात्रि में महाविद्यायें जागृत और चैतन्य हो जाती हैं.
महाविद्याओं में सबसे उग्रतम विद्या है धूमावती...
इनका स्वरूप बहुत ही उग्र तथा सब कुछ भक्षण कर लेने को आतुर है.. 
ये अपने साधक की सभी प्रकार की बाधायें चाहे वे किसी भी प्रकार की हों भक्षण कर जाती हैं.....





॥ धूं धूं धूमावती ठः ठः ॥


नवरात्रि में जाप करें.


ब्रह्मचर्य का पालन करें. 

सात्विक आहार तथा आचार विचार रखें. 


यथा संभव मौन रहें. 


अनर्गल प्रलाप और बकवास न करें. 


किसी स्त्री का भूलकर भी अपमान ना करें.

सफ़ेद वस्त्र पहनकर सफ़ेद आसन पर बैठ कर  जाप करें.  

यथाशक्ति जाप जोर से बोल कर करें. 


बेसन के पकौडे का भोग लगायें. 


भोग पर्याप्त मात्रा में होना चाहिये. 

कम से कम एक पाव बेसन के पकौडे चढायें.

इसमें से आपको नही खाना है.

जाप के बाद भोग को निर्जन स्थान पर छोड कर वापस मुडकर देखे बिना लौट जायें.


११००० जाप करें. 


नवमी को मंत्र के आखिर में स्वाहा लगाकर ११०० मंत्रों से हवन करें.

हवन की भस्म को प्रभावित स्थल या घर पर छिडक दें. शेष भस्म को नदी में प्रवाहित करें.

जाप पूरा हो जाने पर किसी गरीब विधवा स्त्री को भोजन तथा सफ़ेद साडी दान में दें.

6 अक्टूबर 2018

महाकाली साधना

महाकाली साधना हर नियम हर तर्क और हर व्याख्या से परे है इसलिए निम्नलिखित मन्त्रों का जाप आप अपनी श्रद्धानुसार जैसा बन सके वैसा करें , श्रद्धानुसार आपको महामाया महाकाली की कृपा प्राप्त होगी.

|| क्रीं ||


|| ॐ क्रीं क्रीं क्रीं ॐ ||


|| ॐ क्लीं क्लीं क्लीं कृष्णाये नमः ||



|| हूँ हूँ ह्रीं ह्रीं कालिकाये ह्रीं ह्रीं हूँ हूँ नमः ||


5 अक्टूबर 2018

नवार्ण महामंत्र



नवार्ण महामंत्र 

ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महादुर्गे नवाक्षरी नवदुर्गे नवात्मिके नवचंडी महामाये महामोहे महायोगे निद्रे जये मधुकैटभ विद्राविणि महिषासुर मर्दिनी धूम्रलोचन संहंत्री चंड मुंड विनाशिनी रक्त बीजान्तके निशुम्भ ध्वंसिनी शुम्भ दर्पघ्नी देवि अष्टादश बाहुके कपाल खट्वांग शूल खड्ग खेटक धारिणी छिन्न मस्तक धारिणी रुधिर मांस भोजिनी समस्त भूत प्रेतादी योग ध्वंसिनी ब्रह्मेंद्रादी स्तुते देवि माम रक्ष रक्ष मम शत्रून नाशय ह्रीं फट ह्वुं फट ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडाये विच्चे ||
  1. नवरात्री में १००८ पाठ करके सिद्ध कर लें |
  2. उसके बाद रक्षा सहित विभिन्न प्रयोगों में उपयोग कर सकते हैं |

4 अक्टूबर 2018

भगवती कामाख्या


भगवती कामाख्या 
मूल शक्ति हैं




 जो सभी साधनाओं का मूल हैं ।
 
॥ ऊं ऎं ह्रीं क्लीं कामाख्यायै स्वाहा ॥


विशिष्ट  निर्देश :-
1.        साधनाएँ इष्ट तथा गुरु की कृपा से प्राप्त और सिद्ध होती हैं |
2.        साधना की सफलता साधक की एकाग्रता और उसके श्रद्धा और विश्वास पर निर्भर करता है |
3.        भगवती कामाख्या मूल शक्ति हैं । इस साधना को  कम से कम ५  वर्षों तक लगातार करते रहैं |
4.        यह साधना विवाहित साधकों को ही करनी चाहिए । 
5.        यह साधना पति पत्नी एक साथ करें तो ज्यादा लाभ होगा। 
6.        इस साधना में दिशा /आसन/वस्त्र /संख्या का महत्व नहीं है
7.        जाप गौरीशंकर रुद्राक्ष की माला से किया जाये तो सर्व श्रेष्ट है ना हो तो पञ्चमुखी रुद्राक्ष या किसी भी रुद्राक्ष की माला  स्वीकार्य  है |



  • यह साधना गुरु की अनुमति से ही करें। 
  • साधना नियमित रूप से करें। 
  • जाप के दौरान बकवास और बेवजह का प्रलाप चुगली आदि ना करें|
  • किसी महिला ( चाहे वह नौकरानी ही क्यों न हो ) का अपमान ना करें |           
  • साधना काल में किसी के बारे में बुरा न बोले। भविष्यवाणी न करें। 
.

3 अक्टूबर 2018

श्री सूक्तम




¬ fgj.;o.kkZe gfj.khe lqo.kZjtrlztke-
panzke fgj.e;ha y{ehe tkrosnks e vkog-   

rka vkog tkrosnks y{eheuixkfeuhe-
;L;ka fgj.;a foans;a xke'oa iq:"kkuge-     

v'oiwokZa jFkeF;ka gfLrukn izcksf/kuhe-
fJ;a nsoheqig~o;s JhekZ nsoh tq"krke~-      

daklksfLerka fgj.;izdkjkeknzkZ Toyarh r`Irka r"kZ;arhe-
in~es fLFkrka in~eo.kkZa rkfegksià;s fJ;e~-    

panzkizHkklka ;'klka ToyUrha fJ;a yksds nsotq"Vkeqnkjke-
rka in~eusfe 'kj.ka izi|s vy{ehesZ u';rka Roka o`.ks- 

vkfnR;o.ksZ rilks·f/ktkrks ouLifrLro o`{kksFkfcYo¢ -
rL; Qykfu rilk u`narq ek;karj;k'p ckák vy{eh¢ -

miSrq eka nsol[k¢ dhfrZ'p ef.kuk lg-
izknqHkwZrks lqjk"V™s·fLeUdhfrZe`f)e nnkrq es-

{kqfRiiklkeyka T;s"Bkey{ehe uk'k;kE;ge-
vHkwfrele`f)e p lokZ fu.kqZn esa x`gkr~-

xa/k}kjka nqjk/k"kkZe fuR;iq"Vke djhf"k.khe -
bZ'ojh loZHkwrkuke rkfegksig~o;s fJ;e~ -

eul dkeekdwfrZ okp lR;e'khefg-
i'kquka :ieUuL; ef; Jh¢ J;rka ;'k¢ -

dnZesu iztkHkwrk ef; laHko dnZe-
fJ;a okl; es dqys ekrja in~e ekfyuhe-

vki¢ lztarq fLuX/kkfu fpDyhr ol esa x`gs-
fu p nsoha ekrje~ fJ;a okl; es dqys-

vknzkZ iq"dfj.kha iqf"Ve fiaxyke in~eekfyuhe-
pUnzka fgj.e;ha y{eha tkrosnks e vkog-

vknzkZ ;¢ dfj.kha ;f"Ve lqo.kZke gseekfyuhe-
lw;kZa fgj.e;ha y{eha tkrosnks e vkog-

rk e vkog tkrosnks   y{eheuixkfeuhe~-
;L;ka fgj.;a izHkwfre xkoks nkL;ks 'okfUoUns;a iq:"kkuge-

;¢ 'kqfp¢ iz;rks HkwRok tqgq;knkT;eUoge~-
lwDrS ia×pn'kpZ Jhdke¢ lrra tisr~-

2 अक्टूबर 2018

सरस्वती साधना




॥ ऎं श्रीं ऎं ॥ 


लाभ - विद्या तथा वाकपटुता 


विधि ---

पूणिमा से पूर्णिमा तक सवा लाख जाप करें |
रात्रि में जाप करें.
रात्रि काल में जाप होगा.
रत्रि ९ बजे से सुबह ४ बजे के बीच का समय रात्रि काल है.
सफ़ेद रंग का आसन तथा वस्त्र होगा.
दिशा पूर्व या उत्तर की तरफ़ मुंह करके बैठना है.
हो सके तो साधना स्थल पर ही रात को सोयें.
सात्विक आहार तथा आचार विचार रखें.
किसी स्त्री का अपमान न करें.
किसी पर साधन काल में क्रोध न करें.
किसी को ना तो कोसें और ना ही व्यर्थ का प्रलाप करें.
यथा संभव मौन रखें.
साधना में बैठने से पहले हल्का भोजन करें.
साधना पूर्ण होने पर एक छोटे गरीब बालक को उसकी पसंद का वस्त्र लेकर दें.


1 अक्टूबर 2018

विजयादशमी : अपराजिता महाविद्या

दशहरा या विजयादशमी का पर्व विजय का पर्व है।

इस दिन जीवन में प्रत्येक क्षेत्र मे विजय की प्राप्तिके लिए साधना करनी चाहिए।

इस दिन अपराजिता विद्या की साधना से अभीष्ट की प्राप्ति तथा विजय का मार्ग प्रशस्त होता है।
अपराजिता का तात्पर्य है जो पराजित ना हो...

मन्त्र:-



॥। ॐ अपराजिता महाविद्यायै नमः ॥



30 सितंबर 2018

कामकला काली बीज मन्त्रम


कामकला काली [ KAMAKALA KALI ] साधना साधनात्मक जगत की सर्वोच्च साधना है. जब साधक का सौभाग्य अत्यंत प्रबल होता है तब उसे इस साधना की दीक्षा तथा अनुमति मिलती है.

यह साधना साधक को एक शक्तिपुंज में बदल देती है.


॥ क्रीं ॥
  • अत्यंत प्रेम तथा मधुरता से जाप करें.
  • जप काल में रुद्राक्ष धारण करें.
  • यदि संभव हो तो गौरीशंकर रुद्राक्ष धारण करें.
  • बैठकर जाप रात्रि काल ११ से ३ में करें.
  • किसी स्त्री का अपमान ना करें.
  • क्रोध ना करें.
  • किसी प्रकार का प्रलाप , श्राप या बुरी बात ना कहें.
  • यदि विवाहित हैं तो अपनी पत्नी के साथ बैठ कर जाप करें.
  • साधना काल में अपनी पत्नी को भगवती का अंश समझकर उसे सम्मान दें, भूलकर भी उसका अपमान ना करें.
  • साधना प्रारंभ करने से पहले किसी समर्थ गुरु से दीक्षा अवश्य ले लें.उनसे सप्रयास मन्त्र प्राप्त करें.