- यह साधना एक प्रचंड साधना है.
- इस साधना में मार्गदर्शक गुरु का होना जरूरी है.
- दीक्षा लेने के बाद ही इस साधना को करें.
- कमजोर मानसिक स्थिति वाले बच्चे तथा महिलायें इसे ना करें क्योंकि इस साधना के दौरान डरावने अनुभव हो सकते हैं.
- प्रबल से प्रबल तंत्र बाधा की यह अचूक काट है.
- हर प्रकार के तांत्रिक प्रयोग को, प्रयोग करने वाले सहित ध्वस्त करने में इस साधना का कोई जवाब नहीं है.
एक प्रयास सनातन धर्म[Sanatan Dharma] के महासमुद्र मे गोता लगाने का.....कुछ रहस्यमयी शक्तियों [shakti] से साक्षात्कार करने का.....गुरुदेव Dr. Narayan Dutt Shrimali Ji [ Nikhileswaranand Ji] की कृपा से प्राप्त Mantra Tantra Yantra विद्याओं को समझने का...... Kali, Sri Yantra, Laxmi,Shiv,Kundalini, Kamkala Kali, Tripur Sundari, Maha Tara ,Tantra Sar Samuchhay , Mantra Maharnav, Mahakal Samhita, Devi,Devata,Yakshini,Apsara,Tantra, Shabar Mantra, जैसी गूढ़ विद्याओ को सीखने का....
Disclaimer
6 अक्तूबर 2015
तंत्र बाधा निवारक : छिन्नमस्ता साधना
25 सितंबर 2015
बगलामुखी साधना
24 सितंबर 2015
धूमावती मंत्रम
- सर्व बाधा निवारण हेतु.
- मंगल या शनिवार से प्रारंभ करें.
- ब्रह्मचर्य का पालन करें.
- सात्विक आहार तथा आचार विचार रखें.
- यथा संभव मौन रहें.
- अनर्गल प्रलाप और बकवास न करें.
- सफ़ेद वस्त्र पहनकर सफ़ेद आसन पर बैठ कर जाप करें.
- यथाशक्ति जाप जोर से बोल कर करें.
- बेसन के पकौडे का भोग लगायें.
- जाप के बाद भोग को निर्जन स्थान पर छोड कर वापस मुडकर देखे बिना लौट जायें.
- ११००० जाप करें. ११०० मंत्रों से हवन करें.मंत्र के आखिर में स्वाहा लगाकर हवन सामग्री को आग में छोडें. हवन की भस्म को प्रभावित स्थल या घर पर छिडक दें. शेष भस्म को नदी में प्रवाहित करें.
- जाप पूरा हो जाने पर किसी गरीब विधवा स्त्री को भोजन तथा सफ़ेद साडी दान में दें.
21 सितंबर 2015
17 सितंबर 2015
गणपति मन्त्रम - २
-----
समस्त प्रकार की जटिलताओं के निवारण के लिये
--
दिशा = उत्तर ।
वस्त्र = सफ़ेद ।
आसन = सफ़ेद ।
-----
जप सन्ख्या = २१,२१०,२१००,२१०००.
----
गणपति मन्त्रम - १
--
दिशा = उत्तर ।
वस्त्र = सफ़ेद ।
आसन = सफ़ेद ।
-----
जप सन्ख्या = २१,२१०,२१००,२१०००.
लघु गणपति पूजनम
13 सितंबर 2015
श्री गणेशपुराणे श्री गणेश कवचं
एषोति चपलो दैत्यान् बाल्येपि नाशयत्यहो ।
अग्रे किं कर्म कर्तेति न जाने मुनिसत्तम ॥ १ ॥
दैत्या नानाविधा दुष्टास्साधु देवद्रुमः खलाः ।
अतोस्य कंठे किंचित्त्यं रक्षां संबद्धुमर्हसि ॥ २ ॥
ध्यायेत् सिंहगतं विनायकममुं दिग्बाहु माद्ये युगे
त्रेतायां तु मयूर वाहनममुं षड्बाहुकं सिद्धिदम् । ई
द्वापरेतु गजाननं युगभुजं रक्तांगरागं विभुम् तुर्ये
तु द्विभुजं सितांगरुचिरं सर्वार्थदं सर्वदा ॥ ३ ॥
विनायक श्शिखांपातु परमात्मा परात्परः ।
अतिसुंदर कायस्तु मस्तकं सुमहोत्कटः ॥ ४ ॥
ललाटं कश्यपः पातु भ्रूयुगं तु महोदरः ।
नयने बालचंद्रस्तु गजास्यस्त्योष्ठ पल्लवौ ॥ ५ ॥
जिह्वां पातु गजक्रीडश्चुबुकं गिरिजासुतः ।
वाचं विनायकः पातु दंतान् रक्षतु दुर्मुखः ॥ ६ ॥
श्रवणौ पाशपाणिस्तु नासिकां चिंतितार्थदः ।
गणेशस्तु मुखं पातु कंठं पातु गणाधिपः ॥ ७ ॥
स्कंधौ पातु गजस्कंधः स्तने विघ्नविनाशनः ।
हृदयं गणनाथस्तु हेरंबो जठरं महान् ॥ ८ ॥
धराधरः पातु पार्श्वौ पृष्ठं विघ्नहरश्शुभः ।
लिंगं गुह्यं सदा पातु वक्रतुंडो महाबलः ॥ ९ ॥
गजक्रीडो जानु जंघो ऊरू मंगलकीर्तिमान् ।
एकदंतो महाबुद्धिः पादौ गुल्फौ सदावतु ॥ १० ॥
क्षिप्र प्रसादनो बाहु पाणी आशाप्रपूरकः ।
अंगुलीश्च नखान् पातु पद्महस्तो रिनाशनः ॥ ११ ॥
सर्वांगानि मयूरेशो विश्वव्यापी सदावतु ।
अनुक्तमपि यत् स्थानं धूमकेतुः सदावतु ॥ १२ ॥
आमोदस्त्वग्रतः पातु प्रमोदः पृष्ठतोवतु ।
प्राच्यां रक्षतु बुद्धीश आग्नेय्यां सिद्धिदायकः ॥ १३ ॥
दक्षिणस्यामुमापुत्रो नैऋत्यां तु गणेश्वरः ।
प्रतीच्यां विघ्नहर्ता व्याद्वायव्यां गजकर्णकः ॥ १४ ॥
कौबेर्यां निधिपः पायादीशान्याविशनंदनः ।
दिवाव्यादेकदंत स्तु रात्रौ संध्यासु यःविघ्नहृत् ॥ १५ ॥
राक्षसासुर बेताल ग्रह भूत पिशाचतः ।
पाशांकुशधरः पातु रजस्सत्त्वतमस्स्मृतीः ॥ १६ ॥
ज्ञानं धर्मं च लक्ष्मी च लज्जां कीर्तिं तथा कुलम् । ई
वपुर्धनं च धान्यं च गृहं दारास्सुतान्सखीन् ॥ १७ ॥
सर्वायुध धरः पौत्रान् मयूरेशो वतात् सदा ।
कपिलो जानुकं पातु गजाश्वान् विकटोवतु ॥ १८ ॥
भूर्जपत्रे लिखित्वेदं यः कंठे धारयेत् सुधीः ।
न भयं जायते तस्य यक्ष रक्षः पिशाचतः ॥ १९ ॥
त्रिसंध्यं जपते यस्तु वज्रसार तनुर्भवेत् ।
यात्राकाले पठेद्यस्तु निर्विघ्नेन फलं लभेत् ॥ २० ॥
युद्धकाले पठेद्यस्तु विजयं चाप्नुयाद्ध्रुवम् ।
मारणोच्चाटनाकर्ष स्तंभ मोहन कर्मणि ॥ २१ ॥
सप्तवारं जपेदेतद्दनानामेकविंशतिः ।
तत्तत्फलमवाप्नोति साधको नात्र संशयः ॥ २२ ॥
एकविंशतिवारं च पठेत्तावद्दिनानि यः ।
कारागृहगतं सद्यो राज्ञावध्यं च मोचयोत् ॥ २३ ॥
राजदर्शन वेलायां पठेदेतत् त्रिवारतः ।
स राजानं वशं नीत्वा प्रकृतीश्च सभां जयेत् ॥ २४ ॥
इदं गणेशकवचं कश्यपेन सविरितम् ।
मुद्गलाय च ते नाथ मांडव्याय महर्षये ॥ २५ ॥
मह्यं स प्राह कृपया कवचं सर्व सिद्धिदम् ।
न देयं भक्तिहीनाय देयं श्रद्धावते शुभम् ॥ २६ ॥
अनेनास्य कृता रक्षा न बाधास्य भवेत् व्याचित् ।
राक्षसासुर बेताल दैत्य दानव संभवाः ॥ २७ ॥
॥ इति श्री गणेशपुराणे श्री गणेश कवचं संपूर्णम् ॥
4 सितंबर 2015
तंत्र बाधा निवारक : छिन्नमस्ता साधना
- यह साधना एक प्रचंड साधना है.
- इस साधना में मार्गदर्शक गुरु का होना जरूरी है.
- दीक्षा लेने के बाद ही इस साधना को करें.
- कमजोर मानसिक स्थिति वाले बच्चे तथा महिलायें इसे ना करें क्योंकि इस साधना के दौरान डरावने अनुभव हो सकते हैं.
- प्रबल से प्रबल तंत्र बाधा की यह अचूक काट है.
- हर प्रकार के तांत्रिक प्रयोग को, प्रयोग करने वाले सहित ध्वस्त करने में इस साधना का कोई जवाब नहीं है.
3 सितंबर 2015
कृष्णम् वंदे जगतगुरु
पूरे हिंदू देवी देवताओं मेँ केवल भगवान श्रीकृष्ण को 16 कलाओं से युक्त माना जाता है 16 कलाओं का तात्पर्य पूर्ण पुरुष होता है जो जीवन की प्रत्येक विधा मेँ निपुण होता है ।
फिर चाहे वह राधा के साथ प्रेम हो
गोपियोँ के संग रास लीला हो!
यशोदा का वात्सल्य हो!
अर्जुन को गीता का ज्ञान देता गुरु हो !
या फिर युद्ध मेँ विजय प्राप्त करने के लिए हर आवश्यक मार्ग का अनुसरण करने वाला रणछोड़!
कृष्ण हर स्वरुप मेँ संपूर्ण है!
उनकी पूर्णता अप्रतिम है!
एक चोर से लेकर एक प्रेमी तक!
एक योद्धा से लेकर एक बैरागी तक!
हर कोई उनके अंदर अपना इष्ट खोज लेता है । उनकी कही सार्वभौमिक स्वीकार्यता भारत से निकल कर संपूर्ण विश्व मेँ सर्वमान्य देवता के रुप मेँ उनको प्रतिष्ठित कर चुके हैँ । आज वे करोड़ो भारतीयोँ की संस्था का केंद्र तो है ही, साथ ही साथ करोड़ों विदेशियोँ के आध्यात्मिक संपूर्णता और विकास का ! ज्ञान और भक्ति का ! प्रेम और उल्लास का माध्यम ! पूरी सहजता से बने हुए हैँ ।
ऐसे मेरे परम आराध्य जगतगुरु और पूर्ण पुरुष भगवान श्री कृष्ण की जन्म का उत्सव है जन्माष्टमी ।
इस दिन कृष्ण जन्म उत्सव के साथ साथ महाकाली जयंती भी होती है । इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को निन्नलिखित मंत्र से पूजन और जाप कर के प्रसन्न कर सकते हैँ,और उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैँ।
।। क्लीं कृष्णाय नमः।।